Aquarius Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर किसी की जिज्ञासा होती है कि उसके लिए नया साल कैसा रहेगा. नए साल में क्या उसके सभी सपने पूर्ण होंगे या फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ज्योतिष के अनुसार बारह राशियों में कई ऐसी राशि हैं जिनके लिए साल 2025 लकी हो सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी राशि हैं जिनको नए साल में सतर्क रहना चाहिए. कुंभ राशि बारह राशियों में ग्यारहवें नंबर की राशि होती हैं जिसका स्वामी ग्रह शनि और वायु तत्व की तीसरी व स्थिर राशि हैं. कुंभ राशि का प्रतीक घड़ा हैं और इसकी दिशा पश्चिम दिशा होती हैं इसके अलावा इस राशि के आराध्य देव भगवान शिव हैं और इस राशि के जातकों के लिए मंगलवार और शनिवार शुभ दिन होता है. कुंभ राशि के जातकों की मित्रता वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि के साथ रहती हैं तो वहीं मेष, कर्क, सिंह, और वृश्चिक राशि के साथ शत्रुता रहती हैं.
जानते हैं कैसा रहेगा 2025 कुंभ राशि के जातकों का राशिफल :
1) आर्थिक राशिफल :
कुंभ राशि के जातकों के लिए 2025 आर्थिक दृष्टि से सुख समृद्धि के साथ ही धन लाभ भी देने वाला होगा. इस साल व्यापार में आमदनी में शानदार वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी वैसे साल की शुरुआत से लेकर मई माह तक धन भाव पर राहु एवं दूसरी ओर मार्च से लेकर साल के मध्य माह तक धन भाव पर शनि का प्रभाव रहने से अनावश्यक खर्चों और यात्राओं की अधिकता से जीवन में थोड़ा तनाव भी रहेगा, हो सकें तो इस समय किसी से कर्ज लेकर कोई कार्य ना करें और ना ही प्लॉट या फिर शेयर बाजार में कोई निवेश करें. कुंभ राशि के जातकों का सितंबर माह से वेतन में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगा तो वहीं इस साल पिता से संपत्ति मिलने का भी योग बन रहा है और साल के अंत तक वाहन एवं घर का सपना भी पूरा होने का आसार हैं.
2) लव लाइफ राशिफल :
कुंभ राशि के जातकों का 2025 लव लाइफ में कई प्रकार के उतार चढ़ाव को लेकर आएगा. शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पूरे साल रहने से यह साल औसत ही रहेगा तो वहीं बुध और शुक्र का गोचर पूरा साल होने से आपकी परेशानियों का हल भी निकलेगा. इस साल जो जातक अविवाहित हैं उनके लिए यह साल विवाह के योग लेकर आएगा तो वहीं विवाहित जातकों के लिए साल की शुरुआत शनि के वजह से कुछ मनभेद से होगा लेकिन साल के मध्य तक बृहस्पति इस मनभेद को दूर करेंगे इसलिए हो सकें तो इस साल अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें हो सकता है कि काम का तनाव अधिक होने से जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा.
3) स्वास्थ्य राशिफल :
कुंभ राशि के जातकों का 2025 स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल नहीं रहेगा. इस साल शनि की साढ़ेसाती और राहु के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों को मानसिक और शारिरिक तनाव जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, हो सकता है कोई पुरानी बीमारी इनको परेशानी में डाल सकती हैं. साल के मध्य राहु का गोचर कुंभ राशि में होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा हो सकता है इस समय में दुर्घटना, चोट के साथ छोटी – मोटी परेशानियों से सामना करना पड़ सकता है जैसे सर्दी-जुकाम या पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए कुंभ राशि इस साल नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और मेडिटेशन को अपने दिनचर्या में शामिल करने के साथ समय समय पर स्वास्थ्य जांच के साथ डॉक्टर की सलाह भी लेते रहें.
4) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
कुंभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन 2025 में कुछ विषम परिस्थितियों को पैदा कर सकती हैं. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद होने से पारिवारिक शांति भंग होने की संभावना है साल के शुरुआती माह तक शनि का गोचर कुंभ राशि में रहने से उनका प्रभाव पत्नी के स्वास्थ्य पर होगा लेकिन साल के मध्य राहु का गोचर कुंभ राशि पर और केतु का गोचर कुंभ राशि से सप्तम भाव पर रहने से पत्नी से दूरी, अलगाव और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं इन राशि के जातकों को मानसिक तनाव दे सकती हैं. कुंभ राशि के जातकों के अगर संतान विवाह के योग्य है तो इस साल विवाह होने की संभावनाएं होगी तो वहीं संतान प्राप्ति के इच्छुक दम्पति को भी इस साल संतान प्राप्ति का योग है.
5) करियर और कारोबार राशिफल :
साल 2025 कुंभ राशि के जातकों में कारोबार से जुड़े जातकों को इस साल बहुत भागदौड़ करनी होगी लेकिन यही भागदौड़ इनको सफलता भी दिलाएगी और अगर कुंभ राशि के जातक कोई नया कारोबार करना चाह रहे हैं तो साल के मध्य से पहले शुरू कर दें क्योंकि यह समय आपको काम और भाग्य दोनों का साथ सफलता की ऊंचाई पर ले जाएगा तो वहीं नौकरीपेशा वाले जातकों को इस साल नौकरी में पदोन्नति दिलाएगा और अगर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा है तो यह भी इस साल पूरी होगी. कुंभ राशि के नौकरीपेशा जातकों को साल के मध्य में किसी बदलाव को नहीं सोचें, हो सकता है कि अक्टूबर से आपको नए नौकरी के सुअवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि के जातकों के लिए उपाय :
कुंभ राशि के जातकों को साल की शुरुआत श्री हनुमानजी के मंदिर जाकर उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए हो सकें तो साल के किसी शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में चोला अर्पित करें और नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें. शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं और हो सकें तो शनिवार के दिन काले कुत्ते को गुड़ और रोटी खिलाएं.
उम्मीद है कि आपको कुंभ राशि के पूरे साल राशिफल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक कुंभ राशि के जातकों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) कुंभ राशि का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
घड़ा.
2) कुंभ राशि का स्वामी ग्रह कौन ग्रह है ?
शनि.
3) कुंभ राशि कौन सी दिशा की राशि कहलाती हैं ?
पश्चिम दिशा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.