Rahu Upay | सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का बड़ा महत्व को बताया गया है जो कि जातक के जीवन को सीधा प्रभावित किया करते हैं इनमें से कुछ ग्रहों के प्रभाव से जीवन में सफलता प्राप्त होती हैं तो कुछ ऐसे भी ग्रह भी होते हैं जिनके प्रभाव और दोषों से जीवन कष्टों से भर जाया करती हैं इन्हीं में से एक ग्रह हैं राहु. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को बहुत क्रूर ग्रह माने के साथ इसे स्वरभानु भी कहा जाता है और राहु के दोष होने पर जातक को जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं सभी शुभ कार्यों में रुकावट आने लगती है जिससे कि जातक का मन अशांत रहने लगता हैं इसलिए जब राहु अशुभ फल दे रहा हो तो उसे शांत करने का प्रयत्न करने चाहिए और राहु दोष लगने पर कुछ उपायों से राहु दोष को कम किया जा सकता है.
Rahu Dosh Ke Lakshan aur Upay | आइए जानते है राहु दोष पर दिखने वाले लक्षण और इसको दूर करने के उपाय को :
राहु दोष के लक्षणों को (Symptoms of Rahu Dosh) :
1) कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होने पर जातक की धीरे धीरे सोचने समझने की शक्ति क्षीण होने लगती हैं वह तनाव में रहने से हर समय चिंता और भय में रहता है जिससे कि उसे निर्णय लेने में समस्या आने लगती हैं.
2) कुंडली में राहु खराब होने और उस जातक के घर की देहरी दबने या फिर खराब होने के साथ ही उसके घर के वॉशरूम टॉयलेट गंदा या फिर टूटा फूटा रहने लगता है.
3) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु कमजोर होने पर परिवार में कलह की स्थिति बनी रहने से परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव रहने लगता है.
4) कुंडली मे अगर राहु दोष हो तो जातक को अक्सर सपने में सांप दिखाई देते हैं खासकर सपने में मृत ( मरा हुआ ) सांप दिखाई देना राहु दोष की ओर इशारा करता है.
5) ज्योतिषियों के अनुसार कुंडली में राहु कमजोर होने से बाल झड़ने और नाखून टूटने लगते हैं कहा जाता है कि राहु के बुरे प्रभाव के कारण जातक को मानसिक तनाव बना रहता है.
6) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी जातक की कुंडली में राहु अशुभ की स्थिति में हो तो वह नशे की लत लग सकने के साथ ही वह जादू टोने के चक्कर में पड़ सकता है.
7) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खराब दोष होने से सपने में मरी हुई छिपकली दिखाई देती हैं
राहु दोष को दूर करने के उपाय (Ways to remove Rahu Dosh) :
1) जिन लोगों की कुंडली में राहु कमजोर हो तो उन्हें एक चांदी का सिक्का अपने पर्स में या फिर अपने जेब में रखना चाहिए.
2) कुंडली में राहु की अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए शिवलिंग पर हर सोमवार और शनिवार को जल चढ़ाने के साथ साथ तिल अर्पित करे. स्नान करने के बाद ॐ रां राहवे नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
3) राहु की पीड़ा कम करने के लिए शनिवार के दिन सुबह के समय पीपल की जड़ में जल अर्पित करे और शाम को पीपल के जड़ के पास घी का दीपक जलाएं.
4) रोजाना नियमित रूप से नहाने वाले पानी में थोड़ा सा कुश डालकर स्नान करना चाहिए माना जाता है कि इस उपाय को करने से राहु दोष कम होने लगता है.
5) राहु दोष कम करने के लिए बुधवार से आरंभ करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने के साथऔर पक्षियों को दाना डालने चाहिए.
6) राहु दोष कम करने के लिए घर के मंदिर में राहु यंत्र की स्थापना करके नियमित रूप से विधि विधान से पूजा करें मान्यता है कि इससे राहु दोष कम होने लगता है.
7) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु दोष को कम करने के लिए चांदी के दो छोटे छोटे सांप को बनवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे.
8) शनिवार को तांबे के लोटे में जल, कुशा और दूर्वा को डालकर रख लें और स्नान करने के बाद इसको पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ा दें मान्यता है कि ऐसा करने से राहु दोष दूर हो जाते हैं लेकिन इस उपाय को लगातार सात शनिवार तक करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती हैं.
9) राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए जातक को अठारह (18) शनिवार तक राहू का व्रत रखना चाहिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे शत्रु का भय दूर होने के साथ ही मुकदमों में जीत की संभावना बढ़ती है.
10) राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को काली भेड़, कंबल, लोहा,तलवार और तिल से भरा पात्र को दान करना चाहिए.
11) राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन भोजन में काले तिल से बनी चीजें, मीठी रोटी और मीठा चूरमा खाने चाहिए.
उम्मीद है कि आपको ज्योतिष शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
राहु ग्रह कैसा ग्रह माना गया है ?
क्रूर ग्रह.
राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए किस यंत्र को स्थापित करने चाहिए ?
राहु यंत्र
राहु के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ रां राहवे नमः.
राहु दोष से मुक्ति के लिए किस दिन राहु का व्रत रखना चाहिए ?
शनिवार.
राहु ग्रह को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं ?
स्वरभानु.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.