Sapne Mein devi devta ko dekhna | रात को सोते समय अक्सर हमें कई तरह के सपने आते हैं जिनमें से कई ऐसे सपने होते हैं जिनको देखकर हम डर जाते हैं तो वहीं सपने ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर खुशी मिलती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार डरावने सपने या फिर बुरे सपने आने पर अपने इष्टदेव से प्रार्थना करना चाहिए कि वे जीवन में सब कुछ अच्छा करें और संकटों से बचाव करें वहीं वह सपने जिसको देखने पर खुशी मिलती हो तो ऐसे शुभ सपनों को किसी को नहीं बताए जिससे कि उसका फल मिले. अगर सपनों में देवी देवताओं के दर्शन होते हैं तो यह एक तरह से शुभ संकेत की ओर इशारा किया करती है कि जिंदगी की सारी मुश्किलें दूर होने वाली है और आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने वाली हैं.
Sapne Mein devi devta ko dekhna | आइए जानते हैं उन देवी देवताओं के बारे में जिनको सपनें में देखना बहुत है शुभ :
1) सपनें में भगवान गणेश को देखना (Sapne mein bhagwan ganesh ko dekhna) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान गणेश (Seeing Lord Ganesha in dreams) को देखना बहुत ही शुभ संकेत होता है कि अटके हुए सारे काम पूरे होंगे और भगवान गणेश की कृपा से उसके जीवन में खुशहाली व समृद्धि आने वाली हैं.
2) सपनें में दुर्गा माता को देखना (Sapne mein maa durga ko dekhna) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दुर्गा माता (Seeing Durga Mata in dreams) को देखना बहुत ही शुभ माना गया है मान्यता है कि सपनें में दुर्गा माता का दर्शन इस बात का इशारा करती हैं कि जीवन के सारे कष्ट जल्द ही दूर होने वाले हैं. अगर सपनें में दुर्गा माता मुस्कुराते हुए दिखे और आशीर्वाद देते हुए दिखे तो यह जीवन में सारे सकारात्मक बदलाव आने का संकेत है कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है, अगर माता रानी सपनें में शेर पर सवार दिखे तो यह इशारा करती है कि सभी समस्याएं बहुत जल्द ही दूर होने वाली है लेकिन अगर दुर्गा माता सपनें में क्रोधित रूप में दिखे तो यह संकेत देती हैं कि आपसे कोई बड़ी गलती हो गई है जिसके लिए दुर्गा माता से माफी मांगनी चाहिए.
3) सपनें में शिवलिंग देखना (Sapne mein Shivling dekhna) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में (Seeing Shivling in dream) भगवान शिव के शिवलिंग को देखना बहुत शुभ संकेत देती हैं मान्यता है कि सपने में शिवलिंग को दिखने का मतलब है कि भगवान शिव प्रसन्न हैं और आपको तरक्की और उन्नति मिलने के साथ ही जीवन में जो भी समस्याएं हैं यह समाप्त हो जायेंगे.
4) सपने में माँ लक्ष्मी को देखना (Sapne mein Lakshmi maa ko dekhna) :
सपनें में माँ लक्ष्मी को देखना (Seeing Goddess Lakshmi in dreams) स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि यह सपना संकेत देती है कि आने वाले समय मे बड़ा धन लाभ होने वाला हैं जिससे कि सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएगी और वह आलीशान जीवन को पायेगा.
5) सपनें में भगवान श्री कृष्ण को देखना (Sapne mein Bhagwan Shri Krishna ko dekhna) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान श्रीकृष्ण को देखने (Seeing Lord Shri Krishna in dreams) का अर्थ है कि आपके जीवन में बहुत जल्द ही किसी खास व्यक्ति का प्रवेश होगा जिसके साथ प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी. प्रेम के साथ ही किसी से मित्रता भी शुरू हो सकती हैं जो आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा.
6) सपने में माँ सरस्वती को देखना (Sapne mein Maa Saraswati ko dekhna) :
सपनें में माँ सरस्वती को देखना (Seeing Maa Saraswati in dreams) स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है. माँ सरस्वती को सपने में देखना का अर्थ होता है कि शिक्षा और पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ वो उपलब्धि को हासिल कर पाएंगे जिसके लिए बहुत दिन से प्रयास कर रहे हैं.
7) सपने में भगवान विष्णु को देखना (Sapne mein Bhagwan Vishnu ko dekhna) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान विष्णु (Seeing Lord Vishnu in dreams) को देखना का मतलब है कि भाग्योदय का समय आ गया है जिसका संकेत स्वयं भगवान हरि इस बारे में इशारा कर रहे हैं. भगवान विष्णु को सपने में देखने के बाद व्यक्ति की समस्याएं दूर होने के साथ ही वह कामयाबी की ओर बढ़ने लगता है.
8) सपनें में भगवान राम को देखना (Sapne mein Bhagwan Shri Ram ko dekhna) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में भगवान राम (Seeing Lord Ram in dreams) को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि जीवन मे तरक्की के नए नए अवसर मिलेंगे. सपने में भगवान राम को देखने का मतलब है कि कर्तव्यों को सही तरीके से निभाना चाहिए और हमेशा दूसरे के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग को देखना क्या संकेत देती हैं ?
भगवान शिव प्रसन्न होने का संकेत
भाग्योदय होने का सपना किस भगवान को देखने से मिलता है ?
भगवान विष्णु.
सपने में दुर्गा माता को देखना किस प्रकार का सपना होता है ?
शुभ सपना.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.