Sapne mein Gay aur Bail Dekhna | जानेगे स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में गाय और बैल का दिखना शुभ होता है या फिर अशुभ.

Sapne mein gay aur bail dekhna

Sapne mein Gay aur Bail Dekhna | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोते समय सपनों का आना हमारे भविष्य में घटित होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं को बताते हैं अक्सर सपनें में गाय और बैल दिखाई देता है (seeing cow and bull in dream). स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गाय बैल देखने का एक खास अर्थ होता है. हिन्दू धर्म मे गाय को माता का दर्जा मिली है तो वहीं बैल को शान्ति का प्रतीक माना जाता है इसलिए सपने में गाय और बैल का दिखना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन ये बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करता है कि सपनें में किस तरह की गाय और बैल दिखाई देती हैं.

Sapne mein Gay aur Bail Dekhna | सपनें में किस तरह की गाय और बैल देखने का अर्थ क्या है :

1) सपनें में गाय दिखना (seeing cow in dream) –

सपनें में गाय का दिखना बहुत शुभ माना गया है अगर सपनें में सफेद गाय दिखाई देती हैं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में कई प्रकार की खुशियां मिलने वाली है इसके अलावा परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा और आने वाले समय में तगड़ा लाभ होगा.

2) सपनें में गाय को रोटी खिलाना –

सपनें में गाय को रोटी खिलाना भी बहुत शुभ संकेत माना गया है इस तरह का सपना अच्छी सेहत की ओर इशारा करती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर घर का कोई बीमार व्यक्ति गाय को रोटी खिलाने का सपना देखता है तो इसका अर्थ है कि आने वाले दिनों में उसे बीमारी से मुक्ति मिलने वाली है.

3) सपनें में गाय का बझड़ा देखना –

सपनें में गाय (Cow) का बझड़ा देखना बहुत ही शुभ संकेत माना गया है. यह सपना बताता है कि सपने देखने वाले को आने।वाले।दिनों में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है वो जिस भी काम को हाथ लगायेंगे उसमें सफलता मिलेगी ही मिलेगी.

4) सपनें में गाय का झुंड देखना –

सपनें में गायों का झुण्ड देखना शुभ संकेत देता है इस तरह का सपना बताता है कि बहुत जल्द ही छोटे छोटे कई कार्य पूरे होगें और सभी कार्यों से धन लाभ मिलने वाला है इसके अलावा इस प्रकार का सपना बहुत जल्द धनवान बनने का संकेत देती हैं.

5) सपनें में बैल देखना (seeing bull in dream) –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में बैल चलता हुआ या फिर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है ऐसे सपने धन प्राप्ति और अच्छे सेहद का संकेत देते हैं.

6) सपनें में बैल (Bail) को पीछे भागते देखना –

सपनें में बैल (Bull) पीछे भागते हुए दिखाई दे तो यह सपना शुभ फल देने वाली होती हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में बैल को पीछे भागते हुए देखने का मतलब होता है कि नौकरी में सफलता मिलने वाली है या फिर व्यापार हैं तो उसमें उन्नति मिल सकती हैं.


FAQ – सामान्य प्रश्न

हिंदू धर्म में गाय और बैल को क्या माना गया है ?

गाय को माता और बैल को शांति का प्रतीक

सपनें में गाय का झुंड देखने का अर्थ क्या होता हैं ?

धनवान बनने का

सपनें में बैल को देखने का मतलब क्या होता हैं ?

शुभ संकेत


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.