Sapne Mein Holi Khelna aur Dekhna | सपना हर किसी को दिखाई देते हैं और हर सपना का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है और स्वप्न शास्त्र में हर सपना के अर्थ को बताया गया है और स्वपनिषद के अनुसार सपने भविष्य की घटनाओं को लेकर सचेत करते हैं. इन सपनों में कुछ सपने खुशी देने वाले तो कुछ मन को ठेस पहुंचाने वाले भी होते हैं और कभी कुछ अजीबोगरीब सपने होते हैं जिसे देखने के बाद उससे मिलने वाले संकेत या फिर फल को लेकर परेशान भी हो जाते हैं तो कई बार किसी पर्व या त्योहार के आसपास उससे जुड़े हुए सपने आने लगते हैं जैसे की होली के पर्व आने पर कई लोगों को होली से जुड़े सपने आने लगते हैं और इनका मतलब निकालने की कोशिश भी किया करते हैं.
Sapne Mein Holi Khelna aur Dekhna | तो चलिए जानते हैं होली से जुड़े सपना शुभ होते हैं या अशुभ :
1) सपने में होलिका दहन को देखना (Sapne mein holika Dahan Dekhna) :
अगर किसी को सपने में होलिका दहन दिखता है तो इस तरह का सपना आना शुभ समझा जाता है और यह इस बात का संकेत देती है कि जल्दी उनके घर में कोई खुशखबरी आने वाली है इसके अलावा किसी समस्या से अगर वह जूझ रहे हैं तो इसका अर्थ है कि वह बहुत जल्दी ही समाप्त हो जाएगी.
2) सपने में होली खेलते हुए देखना (Sapne mein Holi Khelte Hue Dekhna) :
अगर सपने में दूसरे को होली खेलते हुए देखा जाता है तो यह शुभ संकेत होता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का सपना देखने का मतलब है कि आने वाले समय में कोई खुशखबरी मिलने वाली है और अगर जिन लोगों की शादी नहीं हुई हो और वह इस तरह के सपने देखते हैं तो इसका अर्थ है कि उनकी शादी बहुत जल्दी होने की उम्मीद है.
3) सपने में खुद होली खेलते हुए देखना (Sapne mein holi khelna) :
अगर कोई सपने में खुद को ही होली खेलते हुए देखते है तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि इस तरह का सपना अशुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना देखने का अर्थ है कि आने वाले समय में किसी से वाद विवाद हो सकता है.
4) सपने में गुलाबी रंग से होली खेलते हुए देखना (Sapne mein Gulabi rang se holi khelna) :
गुलाबी रंग को खुशियों का प्रतीक माना जाता है इसलिए अगर कोई इस रंग से खुद होली खेलते या फिर दूसरों को होली खेलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में कोई खुशखबरी मिलने वाली है.
5) सपने में लाल रंग से होली खेलते हुए देखना (Sapne mein lal rang se holi khelna) :
अगर कोई सपने में लाल रंग से होली खेलते या फिर किसी और को खेलते हुए देखे तो थोड़ा सजक रहने की जरूरत है वरना कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.
6) सपने में काले रंग से होली खेलते हुए देखना (Sapne mein Kale rang se holi khelte dekhna) :
सपने में खुद को काले रंग से होली खेलते देखने अच्छा नहीं माना जाता हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना आना अशुभ संकेत देता है कि है कि आप पर कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है या कोई आपको हानि पहुंचा सकता है इस तरह के सपने आने पर थोड़ा सावधानी होकर रहने की जरूरत है.
7) सपने में पीले रंग से होली खेलते हुए देखना (Sapne mein pele rang se holi khelte dekhna) :
सपने में अगर कोई पीले रंग से होली खेलता है या फिर देखता है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में उसके ऊपर कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है जो कि नौकरी, कारोबार या फिर परिवार से सम्बंधित हो सकता है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सपनें में होली खेलना क्या संकेत देता है ?
शुभ संकेत.
सपनें में खुद होली खेलते देखना क्या इशारा करता है ?
अशुभ संकेत.
सपनें में होलिका दहन को देखना क्या बतलाता हैं ?
खुशखबरी मिलना.