Sapne Mein Kuldevi | घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे और घर से कलह – क्लेश दूर रहें इसके लिए कुलदेवी का प्रसन्न होना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि कुलदेवी की कृपा और आशीर्वाद पाकर हर कोई अपने जीवन में उन्नति की शिखर को पाता है. धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी घर के लिए कुलदेवी बहुत ही महत्व रखती है क्योंकि कुलदेवी को परिवार का रक्षक माना जाता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अक्सर कुलदेवी को देखना जीवन से जुड़े कुछ संकेत देते हैं जिनमें कुछ संकेत किसी घटना की ओर इशारा करती हैलेकिन जब इस तरह के सपने आएं तो कुछ आसान उपायों को करके कुलदेवी को प्रसन्न किया जा सकता है और जीवन में सुख – संपन्नता बनी रहे.
सपनें में कुलदेवी को अलग – अलग स्थिति में देखना क्या संकेत देती हैं :
1) सपनें में कुलदेवी को देखना :
कुलदेवी हमेशा घर – परिवार की सुरक्षा करती हैं और ऐसे में सपने में कुलदेवी को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है या फिर कोई परेशानी समाप्त होने वाली हैं तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में कुलदेवी को देखने का मतलब है कि वह आपके साथ हैं और आपके ऊपर उनका आशीर्वाद है इसके साथ यह सपना इस ओर भी इशारा करती हैं कि कुलदेवी घर परिवार की रक्षा कर रही है.
2) सपनें में कुलदेवी को शांत भाव में मुस्कुराते हुए देखना :
सपनें में अगर आपको कुलदेवी शांत भाव से मुस्कुराते हुए दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत की और इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुलदेवी को शांत भाव से मुस्कुराते हुए देखने का मतलब है कि आपके घर में सुख, शांति और तरक्की आने का संकेत देने के साथ इस ओर भी इशारा करती है कि लंबे समय से कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है.
3) सपनें में अक्सर बार – बार कुलदेवी को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुलदेवी का अक्सर बार – बार सपनें में दिखाई देना अशुभ संकेत के अलावा किसी आने वाली परेशानी का संकेत की ओर इशारा हो सकता है तो ऐसे में आप सावधान रहें और कुलदेवी से मन ही मन प्रार्थना करें.
सपनें में कुलदेवी को देखने पर करे यह उपाय, जिनसे वो हो प्रसन्न :
1) घी के दीपक को जलाएं :
रात को सोने से पहले कुलदेवी के समक्ष घी के दीपक को जलाकर अपनी आंखें बंद करके उनको ध्यान लगाकर घर की सुरक्षा के लिए कुलदेवी से प्रार्थना करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुलदेवी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं.
2) पीले चावल को अर्पित करें :
कुलदेवी की प्रसन्नता के लिए इनको चंदन और सिंदूर का तिलक लगाकर हल्दी में लिपटे हुए पीले चावल को भिगोकर अर्पित करें मान्यता है कि ऐसा करना शुभ होता है.
3) पान के भोग को चढ़ाना :
पूजा के दौरान पान में इलाइची, लौंग, सुपारी, गुलकंद और हो सकें तो थोड़ी दक्षिणा रखकर कुलदेवी को चढ़ा दें माना जाता है कि इससे कुलदेवी प्रसन्न होती हैं जिससे कि घर की दिक्कतें दूर होने लगती हैं.
4) सुपारी का उपयोग करना :
अगर किसी के घर में कुलदेवी की मूर्ति या फिर तस्वीर उपलब्ध नहीं हो तो सुपारी का उपयोग किया जा सकता है इसके लिए एक सुपारी लेकर उस पर कलावा को अच्छे से लपेटें और इसे कुलदेवी का प्रतीक मानकर पूजा करें .धार्मिक मान्यता है कि सुपारी का प्रतीकात्मक कुलदेवी की पूजा से लाभ और सुरक्षा की प्राप्ति होती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) कुलदेवी घर परिवार की क्या होती हैं ?
रक्षक
2) किसको कुलदेवी का प्रतीक मानकर पूजा करना चाहिए ?
सुपारी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


