Sapne Mein Saanp Dekhna | सपनें अधिकांश सोते समय सभी को आते हैं और हर एक सपने का अपना एक अलग महत्व होता हैं और हर सपनें का संबंध जीवन में घटने वाली घटनाओं के साथ भी होता है. स्वप्न शास्त्र में हर सपनें का अर्थ को बताया गया है कि यह आवश्यक नहीं है कि जो सपनें देखकर हम डर जाएं वह अशुभ हो या फिर जो सपनें को देखकर हमें सुखद एहसास हो तो वह शुभ ही हो. सांप से जुड़े सपनें अधिकांश कई लोगों को आते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष होता है और उस पर राहु केतु की दशा चल रही हो तो ऐसे समय पर उनको सांप की अधिक सपने आते हैं तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप से जुड़े कई शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ संकेत भी देते हैं.
Sapne Mein Saanp Dekhna | आइए जानते हैं सपनें में सांप को अलग अलग रूप में देखने का क्या संकेत होता है :
1) सपनें में सांप को मारना (Sapne Mein Saanp ko Marna) :
killing a snake in dream | सपने में सांप (Snake in Dream) दिखाई दे और उसे सांप को मार दें तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने आना शुभ संकेत देना होता है और इस तरह सपने आने का अर्थ होता है कि बहुत जल्दी ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त होने वाली है.
2) सपनें में मरे हुए सांप को देखना (Sapne Mein Maare Hue Saanp ko Dekhna) :
Seeing a dead snake in a dream | सपने में अगर मरा हुआ सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आगे आने वाले समय बहुत ही अच्छा रहेगा लेकिन अगर सपने में सांप के दांत दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि कोई करीबी आपको नुकसान पहुंचाने वाला है.
3) सपनें में सांप और नवेले की लड़ाई को देखना (Sapne Mein Saanp aur Nevale ki ladai karte dekhna) :
Seeing a fight between a snake and a mongoose in a dream | सपने में अगर सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार या सपना अशुभ संकेत देती है और जिसका अर्थ है कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं इसके अलावा यह सपना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने का भी संकेत देती है.
4) सपने में सांप को भागते हुए देखना (Sapne Mein Saanp ko Bhagate Dekhta) :
Seeing a snake running away in a dream | अगर नौकरी पेशा वर्ग के लोग के सपने में सांप को खुद के पीछे भागते हुए देखे तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की जाएगी और उनकी कामयाबी भी बढ़ती जाएगी लेकिन यही सपना अगर किसी बीमार व्यक्ति को आए तो इसका मतलब है कि बीमार व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी.
5) सपने में बहुत सारे सांप को देखना (Sapne Mein Bohot Saare Saanp Ko Dekhna) :
Seeing lots of snakes in dream | सपने में अगर बहुत सारे सांप दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत ही अशुभ संकेत देते हैं और इस तरह के सपने का मतलब होता है कि आपके जीवन में कई सारी संकट व परेशानियां आने की संभावना है.
6) सपने में काले सांप को देखना (Sapne mein kaale saanp ko Dekhana) :
Seeing a black snake in the dream | सपने में अगर काले सांप दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत होता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का अर्थ है कि आप किसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं इसके साथ ही आपकी मान सम्मान में कमी और धन दौलत के हानि होने का भी संकेत देती है लेकिन अगर सपने में काले सांप को फन उठाए हुए देखा जाए तो यह सपना जीवन में खुशहाली आने की और धन की वृद्धि होने का संकेत देती है.
7) सपनें में सांप को डसते हुए देखना (Sapne mein saanp ko dasate hue dekhana) :
Seeing a snake biting in a dream | सपने में अगर सांप डस ले और आपकी नींद खुल जाए तो यह सपना एक अशुभ संकेत होता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना गंभीर रोग होने का संकेत देता है इसलिए इस तरह सपने देखने के बाद आप थोड़ा सतर्क हो जाए.
8) सपने में सांप को हाथ में पकड़े हुए देखना (Sapne mein saanp ko haath mein pakade hue dekhana) :
Seeing a snake in your hand in your dream | अगर सपने में आप सांप को हाथ में पकड़े हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना शुभ माना जाता है जिसका अर्थ होता है कि आपके जीवन मैं खुशी आने वाली है और आपका जीवन भी बदलने वाला है.
9) सपने में बार-बार सांप को देखना (sapne mein baar-baar saamp ko dekhana) :
Seeing snake again and again in dream | सपने में अगर बार-बार सांप दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपकी कुंडली में पितृदोष या फिर कालसर्प दोष है स्वप्न शास्त्र अनुसार बार-बार सपने में सांप को देखना अशुभ संकेत माना जाता है अगर इस तरह के सपने आए तो इन दोषों की शांति कराएं.
10) सपने में सांप को दौड़ते हुए देखना (Sapne mein saanp ko daudate hue dekhana) :
Seeing a snake running in a dream | अगर सपने में सांप आपका पीछा या फिर आपको दौड़ा रहा है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना अशुभ होता है इस तरह के सपने आने का मतलब है कि आपके पीछे मुसीबत लगी हुई है या फिर कोई मुसीबत आपके परिवार पर आने वाली है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो उसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को मारना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत.
2) सपने में सांप और नेवले की लड़ाई को देखना क्या संकेत देती है ?
अशुभ संकेत .
3) सपने में सांप का डसना स्वप्न शास्त्र के अनुसार क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.