Shani Jayanti 2024 | हिंदू परंपरा में शनि देव की पूजा का बहुत ही खास महत्व होता है और न्याय के देवता शनि देव की पूजा के लिए सबसे शुभ दिन शनि जयंती को माना जाता है जो की हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है और इसी दिन सूर्य और छाया पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था. धार्मिक मान्यता है कि शनि जयंती के दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा की जाए तो जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर हो जाने के साथ ही साधक को सभी तरह के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. शनि देव को सेवा और कर्म का कारक माना जाता है और इस दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाती है. शनि देव हर जातक को उनके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं इसलिए शनि जयंती पर लोग शनिदेव से अच्छे कर्म करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं.
Shani Jayanti 2024 Date | आइए जानते हैं इस साल कब है शनि जयंती और क्या है शुभ मुहूर्त :
पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है और अमावस्या तिथि की शुरुआत होगी 05 जून 2024 दिन बुधवार की शाम के 07 बजकर 54 मिनट से लेकर 06 जून 2024 दिन गुरुवार की शाम के 06 बजकर 07 मिनट तक.
सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसी कारण से साल 2024 में शनि जयंती 06 जून दिन गुरुवार को मनाई जाएगी.
Shani Jayanti Ke Upay | शनि जयंती के दिन किए गए उपायों को :
साल 2024 में शनि जयंती का पर्व 06 जून को मनाया जाएगा लेकिन इस बार विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल ग्रह है तो वहीं मंत्री शनिदेव हैं जिसके कारण से इस साल शनिदेव का प्रभाव अधिक रहेगा तो ऐसे में शनि जयंती के दिन शनिदेव की प्रसन्नता और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुछ उपायों को करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि शनि जयंती के दिन व्रत रखकर इनकी पूजा अर्चना करने से आर्थिक, मानसिक और शारिरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है.
शनि जयंती के दिन किए गए उपाय :
1) शनि जयंती के दिन सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर जाकर शनि देव की मूर्ति पर सरसों तेल चढ़ाने के साथ काला कपड़ा अर्पित करना चाहिए. तेल के दीपक में काला तिल डालकर जलाकर शनि चालीसा का पाठ करें कहा जाता है ऐसा करने से व्यापार और धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
2) शनि जयंती के दिन शनि देव को अपराजिता के फूलों की माला अर्पित करनी चाहिए मान्यता हैं कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.
3) शनि जयंती के दिन भगवान शंकर को काले तिल मिले हुए जल से अभिषेक करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
4) धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी के भक्तों को शनिदेव कभी भी परेशान नहीं करते हैं तो ऐसे में शनि जयंती के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करने के साथ ही सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए.
5) शनि देव की प्रसन्नता के लिए शनि जयंती के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं और इसके साथ ही इस दिन कौवा को भी खाना खिलाना शुभ होता है.
6) शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए धार्मिक मान्यता है इससे शनि दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही शनिदेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
7) अपनी सामर्थ्य के अनुसार शनि जयंती के दिन काले वस्त्र, काली दाल, काले तिल और सरसों के तेल का दान किसी गरीब या फिर किसी जरूरतमंद को देने के साथ ही कुष्ठ रोगी की मदद और मजदूरों को जल व अन्न दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है.
8) शनि जयंती के दिन व्रत रखना चाहिए अगर यह संभव नहीं हो तो इस दिन केवल एक बार भोजन करें ओर अगर इस दिन काले वस्त्र पहनकर शनिदेव पूजा करना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने लाभ होता है.
उम्मीद है कि आपको शनि जयंती से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
कौन से देवता न्याय के देवता कहलाते हैं ?
शनिदेव
पंचाग के अनुसार शनि जयंती कब मनाई जाती हैं ?
ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को.
विक्रम संवत 2081में कौन ग्रह राजा और मंत्री है?
राजा मंगल ग्रह और मंत्री शनि देव.
साल 2024 में शनि जयंती कब मनाई जाएगी ?
06 जून 2024 दिन गुरुवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.