Sapne Mein Shivling Dekhna|जानेंगे सपने में शिवलिंग को देखने और इसकी पूजा का अर्थ क्या होता है.

Sapne mein shivling dekhna

Sapne Mein Shivling Dekhna|स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद में देखे गए सपने भविष्य में होनी वाली शुभ अशुभ घटनाओं के  संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जिन्हें शुभ माना गया हैं ऐसे में अगर सपने में भगवान शिव की मूर्ति या फिर शिवलिंग को देखते हैं तो ये बहुत शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं कि सपने में अगर भोलेनाथ के किसी भी रूप में दिखे तो ये जीवन में तरक्की के शुभ संकेत और मनोकामना पुरी होने के संकेत देता हैं और अगर सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए देखा जाए तो यह बहुत ही शुभ संयोग माना जाता हैं.

Sapne Mein Shivling Dekhna|सपनें में शिवलिंग और इनकी पूजा करना क्या बताता है :

1) सपने में शिवलिंग का दिखना –

अगर सपने में शिवलिंग दिखे (Sapne Mein Shivling Dekhe) तो यह बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. ऐसा माना जाता हैं कि अगर किसी को सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो उनके निजी जीवन में उस कार्य में सफलता मिलना तय है जो बहुत दिनों से रुक हुआ हो. ऐसा कहा जाता हैं कि सपने में शिवलिंग को देखने का अर्थ भोले बाबा का हाथ आपके ऊपर है.

2) सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना –

यदि कोई सपने में अपने आप को शिवलिंग की पूजा करते हुए देखे तो ये समझना चाहिए कि उनके जीवन से सभी प्रकार के अशुभ तत्वों का नाश होने वाला है. इस प्रकार का सपना अच्छे समय आने का और पुरानी परेशानियां दूर होने का संकेत देती हैं इसके अलावा किसी की अधूरी इच्छा पूरी होने का और मनोकामना पुरी होने का संकेत देती है सपने में शिवलिंग की पूजा करना.

3) सपने में परिवार के साथ भगवान शिव की पूजा करना –

अगर कोई सपने में खुद को सपरिवार के साथ भगवान शिव की पूजा करते हुए दिखे तो यह इस ओर इशारा करता है कि वो अपने काम को पूरे त्याग, समपर्ण और ईमानदारी के साथ करते हैं. इस प्रकार का सपना आना बताता है कि कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियां जल्द ही दूर होगी और जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति व सौभाग्य आएगी.

4) सपने में सफेद शिवलिंग को देखना –

अगर किसी को सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन हो तो यह इस बात का संकेत होता हैं कि आने वाले वक्त में उनके का उनके परिवार के किसी सदस्य को गंभीर रोग से छुटकारा मिलने वाली है और उसके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है.

5) सपने में शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना –

अगर कोई सपने में अपने आपको शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखे तो इसका अर्थ है कि वो अपने जीवन में सुख शांति की ओर बढ़ रहे है, संघर्ष का दौर उनके जीवन में खत्म होने वाला है और जल्द ही जीवन में स्थायित्व आने वाला और सब कुछ उनके अनुकूल होने वाला है. इस प्रकार के सपने का आना असल जीवन में बहुत ही शुभ संकेत देता हैं. 


FAQ – सामान्य प्रश्न

Sapne Mein Shivling Dekhna Subh hota hai ?

सपने में भगवान शिव की मूर्ति या फिर शिवलिंग को देखते हैं तो ये बहुत शुभ माना जाता हैं

सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना का क्या अर्थ होता है?

इस प्रकार का सपना अच्छे समय आने का और पुरानी परेशानियां दूर होने का संकेत देती हैं


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.