Mata Lakshmi (शुक्रवार का उपाय)| हर दिन किसी न किसी देवी – देवता का माना जाता हैं जैसे कि सोमवार का दिन भगवान शंकर का, मंगलवार हनुमानजी का ऐसे ही शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) का माना जाता हैं इस दिन इनकी यानी कि देवी लक्ष्मी की पूजा करने से खास फल की प्राप्ति होती हैं. जिन लोगों पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो जाती है वे धन, धान्य और सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहते हैं लेकिन अगर माँ लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो उनके क्रोध के साथ साथ दरिद्रता का भी सामना करना पड़ता हैं.
Mata Lakshmi | शुक्रवार के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए :
माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और घर में सुख ,शान्ति के साथ धन संपत्ति का भी वास रहे तो जानते है कि इसके लिए शुक्रवार (शुक्रवार का उपाय) के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए :
1) घर में गंदगी ना रहे –
कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी वहीं रहती हैं जहां पर साफ सफाई रहती हैं यहीं कारण है कि दीवाली से पहले ही घर की अच्छे से सफाई की जाती हैं ताकि दीवाली के दिन साफ स्वच्छ घर में माँ लक्ष्मी की पूजा किया जाता हैं जिससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में रहकर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाई रखती हैं.
2) उधार लेन देन न करें –
शुक्रवार के दिन उधार, लेन देन से बचकर रहना चाहिए शुक्रवार के दिन न किसी को पैसे दें और न ही किसी से पैसे उधार ही लें. माना जाता हैं कि शुक्रवार के दिन उधार लेन देन से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
3) सूर्यास्त के बाद झाडू न लगाएं –
शुक्रवार के दिन या फिर किसी भी दिन में शहम को सूर्यास्त के बाद झाडू पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं.
4) घर में अंधेरा न रखें –
कुछ लोग शाम के वक्त अपने घर की रोशनी कम कर देते हैं या फिर जिस कमरे में कोई काम नहीं होने पर लाइट बंद करके अंधेरा कर देते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी माँ नाराज़ हो जाती हैं इसलिए शुक्रवार के अलावा बाकी और दिन भी शाम के समय घर में अंधेरा नहीं होना है.
5) झाड़ू को खड़ा करके न रखें –
घर में कभी भी झाड़ू खड़ा करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं जिसके कारण घर में दरिद्रता आती हैं इसलिए शुक्रवार के दिन तो ये गलती कभी न करें.
FAQ – सामान्य प्रश्न
माता लक्ष्मी को कौन सा दिन समर्पित है ?
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का माना जाता हैं
शुक्रवार के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए
घर में गंदगी ना रहे, उधार लेन देन न करें, सूर्यास्त के बाद झाडू न लगाएं, घर में अंधेरा न रखें, झाड़ू को खड़ा करके न रखें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.