Sawan mein Shivji ki Puja | सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर क्या-क्या अर्पित करना चाहिए और क्या अर्पित नहीं करना चाहिए ?

Shivji_madhuramhindi

Sawan mein Shivji ki Puja | सावन का महीना हिन्दू धर्म का बहुत ही पवित्र महीना माना गया है और यह सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना होने के कारण इस माह में पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा की जाती हैं ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी भक्त भगवान शिव की पूजा पूरी श्रद्धा भाव से करता है उसके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती हैं चुकी सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित हैं यही कारण है कि इस महीने में शिवलिंग के जलाभिषेक का बहुत महत्व होता हैं. इसी महीने भगवान शिव की प्रिय चीजें उन्हें अर्पित किया जाता हैं.

Sawan mein Shivji ki Puja mai kya kare | आइए जानते हैं भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए :

1) जल –

मान्यता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्ति की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं लेकिन शिवलिंग पर जल हमेशा तांबे या पीतल के लोटे से धीरे धीरे एक धार से दक्षिण दिशा में खड़े होकर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए.

2) दूध –

मान्यता हैं कि शिवलिंग पर दूध  चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं इसके अलावा ये भी कहा जाता हैं कि दूध से अभिषेक करने से पुत्र की प्राप्ति होती हैं और प्रमेह रोग से मुक्ति मिलती हैं लेकिन दूध को शिवलिंग पर अर्पित करने के बाद गंगा जल या शुद्व जल अवश्य चढ़ाये.

3) चीनी –

शिवलिंग पर चीनी चढ़ाना चाहिए क्योंकि कहा जाता हैं की  शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से जीवन में दुःख और कष्ट का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

4) केसर –

मान्यता है कि शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती हैं इसके साथ ये भी कहा गया है कि केसर को चढ़ाने से मांगलिक दोष दूर होने के अलावा जीवन में सौम्यता भी आती हैं.

5) इत्र –

शिवलिंग पर इत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होने के साथ इत्र से अभिषेक से शरीर के रोग नष्ट होते हैं.

6) दही –

शिवलिंग पर दही अर्पित करने से स्वभाव गंभीर होने के साथ साथ जीवन में आने वाली समस्याएं भी दूर होती हैं लेकिन दही चढ़ाने के बाद शिवलिंग पर गंगा जल या शुद्व जल ज़रूर से अर्पित करें.

7) देसी घी –

मान्यता है कि देसी घी या फिर गाय के दूध से बनी घी को शिवलिंग पर अर्पित करने से शारिरिक कमजोरी दूर होने के साथ ही शक्ति बढ़ती है.

8) चंदन –

शिवलिंग पर चंदन ज़रूर लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता हैं कि शिवलिंग पर चंदन लगाने से जीवन में कभी भी मान सम्मान और ख्याति की कमी नहीं होती हैं.

9) शहद –

शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और इसके अलावा इसको शिवलिंग पर चढ़ाने से टीबी और मधुमेह जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं.

10) भांग –

भगवान शिव को भांग अवश्य अर्पित करें इससे जातक की कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.

Sawan mein Shivji ki Puja mai kya nahi kare | अब जानते हैं कि शिवलिंग पर क्या अर्पित नहीं करना चाहिए :

1) शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

2) भगवान शिव की पूजा में हल्दी और कुमकुम का उपयोग नहीं करने के अलावा शिवलिंग पर इसे अर्पित भी  नहीं करना चाहिए इससे भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं.

3) शिवलिंग पर भूलकर भी केवड़े और केतकी का फूल नही चढ़ाना चाहिए इसे शिवजी स्वीकार नहीं करते हैं.

4) भगवान शिव की पूजा में कभी भी तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि भगवान शिव को तुलसी दल अर्पित नहीं किया  जाता हैं.

5) शिवलिंग पर गलती से कभी भी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए.


उम्मीद है आपको भगवान शिव की पूजा से जुड़ी यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

शिवलिंग पर जल किस दिशा में खड़े होकर चढ़ाना चाहिए ?

दक्षिण दिशा.

शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से मांगलिक दोष दूर होते हैं ?

केसर

भगवान शिव को कौन से पुष्प नही चढ़ाये जाते हैं ?

केवड़े और केतकी का पुष्प.

शिवलिंग पर किससे जल अर्पित नहीं करना चाहिए ?

शंख

शिवलिंग पर किसका पानी नहीं चढ़ाना चाहिए ?

नारियल का पानी.


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.