Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले आज के समय में मशहूर कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु है जिन्होंने अपनी वाणी के माध्यम से अपने भक्तों के जीवन में परिवर्तन लाए हैं और उन्हें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी दिए हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा जी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनकी कथा को सुनने के लिए उनकी कथा स्थल और पंडालों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ती है कथा आयोजक कितनी ही पंडालों की व्यवस्था करें कम ही पड़ जाती है यहां तक कथा शुरू होने से एक दिन पहले से ही भक्त कथा स्थल पर आकर अपने स्थान को सुरक्षित कर लेते हैं जिससे कि पूरे उत्साह से कथा का रसपान कर सके लेकिन जिन भक्तों को पंडाल में जगह नहीं मिलती उनका उत्साह भी कम नहीं पड़ता वह भी अपनी सुविधा अनुसार पंडाल के बाहर जमीन पर बैठकर या फिर सड़क पर खड़े होकर कथा का रसपान करके अपने जीवन को आनंदित और सार्थक बनाते हैं.
आपके यहां बता दें कि पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से उनके ही जन्मभूमि सीहोर के चितवालिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर धाम की पवित्र भूमि पर सात दिवसीय “महादेव गुरु महापुराण” की कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई 2024 की दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच किया गया जिनको सुनने के लिए दूसरे शहरों और प्रांतों से शिव भक्तों का आगमन हुआ और इस कथा के बीच मूसलाधार बारिश भी हुई लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ.पूज्य गुरुदेव ने भी कथा को बहुत ही सरल और सहज शब्दों में वाचते हुए भक्तों को बस एक ही गुरु मंत्र बताया कि अगर किसी को गुरु बनाना है तो देवों के देव महादेव को बनाओ क्योकि दुःख – कष्ट में दुनिया का हर इंसान आपका साथ छोड़ सकता है पर भगवान शंकर तुम्हारा हाथ और साथ नहीं छोड़ेगा.
इस महापुराण के अलावा 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कुबेरेश्वर धाम में गुरु महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे आएं हुए श्रद्धालुओं को गुरु दीक्षा दी जाएगी.
Pandit Pradeep Mishra | आइए जान लेते हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी की आगामी कथा कहां होने वाली है :
छत्तीसगढ़ की पावन धरा भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम भिलाई (छत्तीसगढ़) में होगा. इस शिवमहापुराण का आयोजन बोल बम सीमित के द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य आयोजक श्री दया सिंहजी है जो कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है उन्होंने बताया कि भिलाई की इसी भूमि पर पिछले साल भी पंडित प्रदीप मिश्राजी के श्रीमुख से श्री शिवमहापुराण की कथा का आयोजन हो चुका है लेकिन इस बार पिछले बार की तुलना में दुगना श्रद्धालुओं का आने की उम्मीद है जिसके लिए बड़े बड़े पंडाल बनाये जा रहे उसके साथ ही भंडारण की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी जिससे कि किसी भी शिव भक्तों को कोई, किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री दया सिंह जी |
कथा की तिथि | 25 जुलाई से 31 जुलाई 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम, भिलाई (छत्तीसगढ़) |
How to Reach Bhilai | कथा स्थल भिलाई कैसे पहुंचे :
भिलाई कथा स्थल आने के लिए आप वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग के माध्यम पहुँच सकते हैं.वायुमार्ग से आने के लिए विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आना पड़ेगा जहां से कथा स्थल 50 km की दूरी पर है वहां से आप सुविधानुसार वाहन से आ सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन भिलाई पावर हाउस (BPHB) और दुर्ग (DURG) रेलवे स्टेशन है वहां से भी आपको कथा स्थल आने के लिए ऑटो रिक्शा आसानी से मिल जायेंगे वैसे आप अपनी सुविधा अनुसार अपनी वाहन से भी कथा स्थल पहुंच सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें जिससे कि इस कथा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके और भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) भिलाई में 25 जुलाई से होने वाली शिव महापुराण की कथा किनके श्रीमुख से होगी ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले)
2) भिलाई में कब से कब तक के बीच शिव महापुराण होगी ?
25 जुलाई से 31 जुलाई के बीच.
3) भिलाई छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित हैं ?
दुर्ग.