Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी एक हिंदू पुराण कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कई सालों से श्रीमद्भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा को देश के अलग अलग राज्यों में कहते आ रहें और जिनको खूब पसंद भी किया जाता रहा है लेकिन पहली बार सावन के पवित्र माह में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन यू.एस.ए. के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है.
आपको यहां बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी श्री प्रियाकांतजू मंदिर शांति सेवा धाम वृंदावन में 22 जुलाई से 30 जुलाई 2024 के बीच दोपहर 3 : 30 बजे से श्री शिव महापुराण कथा के साथ ही 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अभिषेक पूजन का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर और दूसरे प्रांतों के शिव भक्तों ने बहुत ही भक्ति भाव से इस आयोजन में अपनी भागीदारी दिखाई. इस आयोजन के समय संपूर्ण मंदिर प्रांगण भगवान शिव के मंत्रोच्चारों से गूंज उठा जिससे कि वातावरण बहुत पवित्र और दिव्य हो गया और शिव भक्तों ने भी इस भव्य आयोजन में उत्साह से पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन में हिस्सा लेकर अपने जीवन को धन्य ओर सार्थक बनाया.
Devkinandan Thakur | 02 अगस्त से श्री देवकीनंदन ठाकुरजी की आगामी कथा :
पहली बार सावन माह में 02 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चौरिटेबल मिशन यूएसए के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य और भव्य आयोजन भारत सेवाश्रम संघ मंदिर 3490 रूट 27 कैंडल पार्क न्यू जर्सी 08824 यू एस ए में किया जाएगा जिसका समय शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा सोमवार से शुक्रवार को शाम 06 बजे से रात्रि के 08 बजे तक रहेगा.
इस दिव्य श्री शिव महापुराण की कथा और देवों के देव महादेव की महिमा का गुणगान का सीधा प्रसारण सभी शिव भक्तजन और श्रद्धालु पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की अमृतवाणी से श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आंनदित करें.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 02 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक |
कथा का स्थान | भारत सेवाश्रम संघ मंदिर 3490 रूट 27 कैंडल पार्क न्यू जर्सी 08824 USA |
कथा का समय | शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे सोमवार से शुक्रवार को शाम 06 बजे से रात्रि के 08 बजे तक रहेगा. |
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह जानकारी पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सकें जिससे कि वो भी अपने जीवन को धन्य कर सकें और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़ी जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की USA में कथा कब से है?
02 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक
देवकीनंदन ठाकुर जी की USA में कथा स्थल क्या है?
भारत सेवाश्रम संघ मंदिर 3490 रूट 27 कैंडल पार्क न्यू जर्सी 08824 USA
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.