Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हिंदू पुराण कथा वाचक आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई सालों से देश ही नहीं विदेशों में भी श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव पुराण कथा का प्रवचन देते आ रहें हैं जिनको सुनने के लिए विदेश में भी बसे भारतीय श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा भाव से उनकी कथा का श्रवण करते हैं. देवकीनंदन ठाकुर जी अपनी कथाओं के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म से जुड़े रहने के लिए जोड़ दिया करते हैं और हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित भी करते हैं जिसके लिए उन्होंने दिल्ली में एक विशाल, दिव्य और भव्य सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया था इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के महामंडलेश्वर, संत, कथावाचक एवं सनातन धर्मालंबियों ने अपनी उपस्थिति देकर सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के मुखारविंद से कानपुर उत्तर प्रदेश में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और यहां पर ठाकुरजी महाराज ने बहुत ही सहज और सरल शब्दों में श्रीमद्भागवत कथा को वाचते हुए कहा कि – भारत देश पर पहला अधिकार सनातनियों का है यह सनातन संस्कृति की जड़ों से जुड़ी बात है जो प्राचीन भारत की सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखती है. सनातन धर्म को बचाने के लिए एक मजबूत सनातन बोर्ड का गठन होना जरूरी है जो इस धर्म के संरक्षण और प्रचार प्रसार में मदद कर सके. इस बोर्ड का उद्देश्य न केवल सनातन धर्म की रक्षा करना है, बल्कि उसे समय की धारा के साथ जोड़कर आगे बढ़ना भी है.
Devkinandan Thakur | पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की आगामी कथा :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन जी ठाकुर जी के पावन शांति में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन भगवान शिव की नगरी काशी उत्तर प्रदेश में 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 दोपहर 02 बजे से 05 बजे के बीच होने जा रही है. यह कथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, जगतगंज चौकाघाट, वाराणसी उत्तर प्रदेश में होगी जिसके आयोजक श्री काशी विश्वनाथ, भगवान श्री नारायण दास भक्त माली सेवा संस्थान के द्वारा किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है इस दिव्य श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का जन सैलाब आएगी जिसकी बेहतर तैयारी समिति के द्वारा किया जा रहा है जिससे कि किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं हो.
कथा | श्रीमद् भागवत कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 |
कथा का स्थान | संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, जगतगंज चौकाघाट, वाराणसी उत्तर प्रदेश |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से 05 बजे के बीच |
How to reach Varanasi | कथा स्थल वाराणसी कैसे पहुँचे :
कथा स्थल आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी वाहनों के द्वारा पहुंच सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहें हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन वाराणसी से जिससे कथा स्थल की दूरी से मात्र 03 km हैं. लखनऊ से वाराणसी की दूरी 298 km, प्रयागराज से वाराणसी की दूरी 121 km हैं तो वही वृंदावन से वाराणसी कथा स्थल की दूरी 714 km और मथुरा से 712 km की दूरी पर है इसके अलावा आप बस से भी कथा स्थल वाराणसी उत्तर प्रदेश पहुंच सकते हैं और आपको रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कथा स्थल आने के लिए आसानी से ऑटो और अन्य वाहन मिल जायेंगे.
भगवान शिव की पावन नगरी काशी में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और आयोजन को सफल बनायें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी हो सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके इसके साथ ही ऐसे ही सनातन समाचार जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा कहाँ है ?
01 दिसंबर 2024 से वाराणसी में
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा वाराणसी में कब से है?
01 दिसंबर 2024 से
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.