Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज हिन्दू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु है. देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा सुनने के लिए लाखों भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुड़ती है उनके भजन और प्रवचन सुन कर आत्मा अंदर से भावविभोर हो जाया करती हैं. देवकीनंदन ठाकुर जी राधा सर्वेश्वर जी के परम भक्त हैं और साथ ही भागवत कथा के महान प्रवक्ता भी है. ये सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स भी है.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के श्रीमुख से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 29 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 के बीच गिरिडी झारखंड में चल रही हैं जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को अपनाने के साथ कथा श्रवण के फायदे को बताते हुए बोले, मन के मुताबिक कोई मनुष्य जीवन नहीं जी सकता है. मनुष्य से कथा का एक भी शब्द नहीं छूटना चाहिए, क्योंकि किसी को नहीं पता की भागवत की कथा कब किसका कल्याण कर दे.
Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुर जी की आगामी कथा कहां होने वाली है :
नालंदा विश्वविद्यालय और बोध गया जैसे ऐतिहासिक धरोहर की भूमि के रूप में विश्व प्रसिद्ध बिहार के गोपालगंज जिले के थाना कुचायकोट ग्राम खुतवनिया चौबे में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन 08 मार्च 2024 से 14 मार्च 2024 तक दोपहर के 01 बजे से 04 बजे तक किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस कथा में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं जिसके लिए सारी व्यवस्था की तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी हैं.
कथा | श्रीमद् भागवत कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 08 मार्च 2024 से 14 मार्च 2024 |
कथा का स्थान | ग्राम – खुतवनिया चौबे, थाना – कुचायकोट, जिला – गोपालगंज (बिहार) |
कथा का समय | दोपहर के 01 बजे से 04 बजे तक |
How to Reach Gopalganj, Bihar | गोपालगंज, बिहार कैसे पहुंचे
गोपालगंज बिहार राज्य का एक जिला है. बिहार की राजधानी पटना से गोपालगंज करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर है. गोपालगंज सड़क मार्ग व रेल मार्ग द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से जुड़ा हुआ है. गोपालगंज शहर में ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप कथा स्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे. NH-28 गोपालगंज से होकर गुजरती है, अन्य राज्यों के लिए बस सेवाएं उपलब्ध हैं. सिवान जंक्शन रेलवे स्टेशन गोपालगंज का मुख्य रेलवे स्टेशन है. सिवान जंक्शन रेलवे स्टेशन का कोड है (SV).
आप सभी इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथा स्थल अवश्य पहुंचे और श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर अपने जीवन को कृतार्थ करें.
Place to Stay in Gopalganj, Bihar | गोपालगंज, बिहार में रुकने का जगह
गोपालगंज, बिहार में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा मार्च 2024 में कहाँ है ?
गोपालगंज (बिहार)
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा गोपालगंज, बिहार में कब से है?
08 मार्च से 14 मार्च 2024
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.