Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज हिंदू पुराण, कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई सालों से देश ही नहीं विदेशों में भी श्रीमद्भागवत गीता, रामकथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा को कहते आ रहे हैं जिनको सुनने के लिए देश के ही नहीं बल्कि विदेश में भी बसे भारतीय श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण करते हैं. देवकीनंदन ठाकुरजी हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं और इसी सोच को लेकर उन्होंने दिल्ली में एक विशाल दिव्य और भव्य सनातन धर्म संसद का आयोजन किया और इस आयोजन में उन्होंने देशभर के महामंडलेश्वर, संत, कथावाचक और सनातन धर्मालंबियों को आमंत्रित करके सनातन धर्म की रक्षा के मुहिम को एक रोशनी प्रदान किया.
आपको यहां बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य में कानपुर में 30 नवंबर 2024 को “सनातन यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के प्रति विरोध प्रकट करना और पीड़ित समुदाय के समर्थन में आवाज़ उठाना था इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि गुरुजी महाराज के मुखारविंद से भगवान शिव के पावन नगरी वाराणसी में 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है और इस कथा को सुने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब ऐसा आया जैसे कि महाकुंभ का मेला. इस कथा को भी पूज्य गुरुदेव ने बहुत ही सरल शब्दों में वाचते हुए कहा कि भगवान ने हमें मानव जीवन दिया है. भगवान को इसके लिए धन्यवाद करना चाहिए. पाने की चिंता ने हमारे जीवन को अशांत कर रखा है अगर सुखी रहना है तो सदैव प्रभु काआभार व्यक्त करें कि जो दिया बहुत दिया.
Devkinandan Thakur | पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की आगामी कथा :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा एवं लक्ष्मी यज्ञ का भव्य आयोजन आगरा उत्तर प्रदेश में 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 दोपहर 12:30 बजे से शाम के 05 बजे तक बजरंग आश्रम चौरंगा वीहर वाह वटेश्वर आगरा उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है. आपको जानकारी दे कि वटेश्वर आगरा में स्थित एक गांव है जहां पर बाबा बटेश्वर नाथ धाम से प्रचलित एक प्राचीन मंदिर है जहाँ भगवान शिव को मुछों और बड़े – बड़े आँखों के साथ दिखाया गया है और यहां पर शिव और पार्वती सेठ – सेठानी की मुद्रा में बैठे हैं. शिव की यह मूर्ति दुनिया में इकलौती मूर्ति है.
आप सभी इस कथा में पहुंच कर अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा दिसंबर 2024 में कहाँ है ?
08 दिसंबर 2024 से आगरा में
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा आगरा में कब से है?
08 दिसंबर 2024 से
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.