Vastu Dosh ke Upay | वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में वास्तु दोष होने के कारण से जीवन में परेशानियां आने लगती हैं जैसे कि घरेलू कलह, आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और वाद विवाद का भी मौहाल बना रहता है यहां तक कि घर में वास्तु दोष होने से घर में रहने वाले सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती हैं लेकिन जिन घरों में वास्तु दोष नहीं होता वहां सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है माना जाता है कि घर में सकारात्मकता होने से घर में भी सुख – समृद्धि आगमन होने के साथ किस्मत भी चमकता है और ऐसे में घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के वास्तु शास्त्र में कुछ उपायों को बताया गया है जिसको अपनाने से घर में खुशियां बनी रहती हैं.
Vastu Dosh ke Upay | घर के वास्तु दोष को दूर करने के उपाय :
1) घर की रोजाना साफ – सफाई करना :
धार्मिक मान्यतानुसार जहां साफ – सफाई और स्वच्छता रहती है माँ लक्ष्मी वहां निवास करती हैं इसलिए घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए रोजाना नियमित रूप से घर की साफ – सफाई अवश्य करें मान्यता है कि घर के खिड़कियों और दरवाजे की नियमित रूप से साफ – सफाई होने से सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है.
2) इन दिशाओं को बंद नहीं रखें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा और उत्तर – पूर्व दिशा को कभी भी बंद करके नहीं रखें इन दिशाओं से रोशनी, हवा और धूप हमेशा आती रहनी चाहिए अगर इस दिशा में कोई खिड़की हो तो इसे सुबह के समय अवश्य खोल दें माना जाता है कि इन दिशाओं को जितना साफ स्वच्छ रखा जाए जीवन में उन्नति के राह उतना ही खुलते हैं.
पढ़ें >> जानते हैं उन संकेतों को जिससे जान सके कि घर में वास्तु दोष मौजूद है
3) झूला लगाना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झूला लगाने से घर में फैली अशुभ और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं लेकिन घर के उत्तरी भाग में झूला लगाना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है.
4) नमक से पोछा लगाना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नमक के पानी से पोछा लगाने से कई तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं माना जाता है कि नमक के पानी से पोछा लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही घर से आर्थिक तंगी भी दूर होती हैं.
पढ़ें >> वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों को घर की छत पर नहीं रखना चाहिए.
5) शंख को बजाना :
हिंदू धर्म मे शंख को बहुत ही पवित्र माना गया है कहा जाता हैं कि जिस घरों में शंख होता है और जिसकी पूजा होती है उन घरों में वास्तु दोष नहीं होता इसके अलावा रोजाना घर में शंख को बजाने से घर से नकारात्मकता भी दूर होती हैं.
6) पूजा में घँटी का उपयोग :
जिन घरों में रोजाना देवी – देवताओं की पूजा अर्चना होती हैं और घँटी बजाई जाती उस घर में वास्तु दोष पैदा नहीं होता है माना जाता है कि घर में नियमित रूप से घँटी बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
पढ़ें >> वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में किन चीजों को नहीं रखनी चाहिए
7) नल से पानी टपकना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किसी भी नल में खराबी के कारण पानी का टपकना अशुभ माना जाता है क्योंकि घर के नल से पानी का टपकना आर्थिक स्थिति कमजोर होने का संकेत देती है ऐसे में घर के किसी भी नल से पानी टपक रहा है तो इसे फौरन ठीक करवा लें जिससे कि कई वास्तु दोष के अलावा कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकें.
8) पौधों को लगाना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार कई सारे ऐसे पौधें होते हैं जिनसे घर में फैली नकारात्मक प्रभाव तुरंत ही दूर हो जाती है अगर घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखना है तो घर पर तुलसी, नीम, मनीप्लांट, शमी और बेल का पौधा अवश्य लगाएं.
पढ़ें >> वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में किचन में होना चाहिए जिनसे आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ माँ लक्ष्मी की भी कृपा मिलें.
9) मुख्य दरवाजे का ध्यान रखना :
अगर घर से वास्तु दोष दूर हो तो घर के मुख्य दरवाजे का अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक या फिर ॐ का चिन्ह बनवाए शास्त्रों में इसको बहुत ही शुभ माना गया है माना जाता है कि इससे वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है लेकिन इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि मुख्य द्वार पर जूते चप्पल रखने की जगह नहीं बनवानी चाहिए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर की किस दिशाओं को बंद नहीं रखना चाहिए ?
उत्तर और उत्तर – पूर्व दिशा.
2) घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए किन पौधों को लगाना चाहिए ?
तुलसी, नीम, मनीप्लांट, शमी और बेल का पौधा.
3) घर के किस भाग में झूला लगाना शुभ होता ?
घर के उत्तरी भाग में.
4) घर के मुख्य दरवाजे पर कौन सा चिन्ह बनाना चाहिए ?
स्वास्तिक या फिर ॐ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.