Vastu For Jade Plant | वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे को घर या ऑफिस में लगाने से जीवन में सुख और शांति आती हैं इन्हीं पौधों में से एक हैं क्रसुला का जिसको धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और यह न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाता है जबकि यह धन और सौभाग्य को आकर्षित करने में सहायक भी होता हैं. माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है लेकिन क्रसुला प्लांट मनी प्लांट से भी ज्यादा तेज प्रभावशाली होता है इसलिए क्रसुला के पौधें को बहुत ही चमत्कारी माना गया है मान्यता है कि क्रसुला का पौधा धन के देवता भगवान कुबेर देव और धन की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्नता प्रदान करता है. क्रसुला का पौधा (Jade Plant) दिखने में बहुत ही सुंदर और काफी मुलायम छोटे पत्तों वाला एक पौधा है जिसको अन्य नाम से भी जाना जाता हैं जैसे कि जेट प्लांट, लकी प्लांट, मनी ट्री इत्यादि.
जानते हैं क्रसुला पौधें को लगाने के नियमों को :
1) वास्तु के अनुसार क्रसुला के पौधें को घर के उत्तर दिशा में रखने से धन लाभ की प्राप्ति होती हैं इसके साथ ही इसे घर की बालकनी या छत पर रखने से घर में समृद्धि आती हैं.
2) क्रसुला के पौधें को वास्तु के अनुसार घर के दक्षिण – पश्चिम दिशा में रखने से नौकरी में तरक्की मिलती हैं.
3) धन आगमन के लिए क्रसुला के पौधें को पूर्व या दक्षिण – पूर्व दिशा में रखने के साथ ही इसे घर के मुख्य द्वार यानि कि प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर रखना शुभ माना जाता हैं.
4) क्रसुला के पौधें को ऐसे स्थान पर रखें जहां से अच्छी तरह सूर्य की किरणें और ऊर्जा मिलती हो और इसे नियमित रूप से पानी देते रहे लेकिन ध्यान दें कि मिट्टी गीली नहीं रहें.
5) क्रसुला के पौधें को अच्छी तरह से सूखे हुए खाद को डालें लेकिन इस पौधें को कभी भी मिट्टी में नहीं लगाएं क्योंकि इसकी जड़ें बहुत नरम होती हैं इसलिए इस पौधें को गमले में ही लगाएं.
जानते हैं क्रसुला पौधें के लाभ को :
1) वास्तु शास्त्र में क्रसुला के पौधें को बहुत ही शुभ और लाभदायक कहा जाता हैं क्योंकि इसे घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही धन के नए राह खुलते हैं.
2) वास्तु के अनुसार क्रसुला एक ऐसा पौधा है जिसको केवल घर में रखने मात्र से ही यह धन को अपनी तरफ खींचता हैं इसलिए जिनके पास धन होता है किंतु टिकता नहीं तो उसे क्रसुला के पौधें को अवश्य लगाना चाहिए.
3) क्रसुला का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है इसके अलावा इसे घर के अंदर लगाने से धन की प्राप्ति होने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
4) क्रसुला के पौधें को व्यावसायिक स्थलों पर रखने से व्यापार में उन्नति होने के साथ ही आय में भी वृद्धि होती हैं.
5) क्रसुला के पौधें को घर और दफ्तर की डेस्क पर रखने से वातावरण में सकारात्मकता आने के साथ ही उन्नति भी मिलती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धन लाभ की प्राप्ति के लिए क्रसुला के पौधें को घर की किस दिशा में लगाना चाहिए ?
उत्तर दिशा.
2) क्रसुला का पौधा किस – किस भगवान को पसन्द हैं ?
भगवान कुबेरदेव और माँ लक्ष्मी.
3) नौकरी में उन्नति के लिए क्रसुला को घर की किस दिशा में रखना चाहिए ?
दक्षिण – पश्चिम दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.