Vastu of the home temple | जानते हैं कि घर के मंदिर में किन देवी – देवताओं की मूर्ति नहीं रखने चाहिए.

vastu tips

Vastu of the Home Temple | हिंदू धर्म में लोग घर में मंदिर बनाकर इसमें भगवान, देवी – देवताओं की पूजा आराधना किया करते हैं. हिंदू ग्रन्थों में घर के पूजा स्थल और देवी देवताओं (deities) की पूजा के लिए नियम बताए गए हैं किन्तु कुछ लोग इस दौरान नियमों का पालन नही करते हैं जिस कारण से उनको पूजा का जल तो नहीं मिलता बल्कि कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. घर के मंदिर (Home Temple) में कुछ देवी देवताओं की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए इस मूर्तियों की पूजा बाहर के मंदिर में ही करना सही रहता है.

Vastu of the home temple | आइए जानते हैं कौन से है ये देवी – देवता :

वास्तु शास्त्र (Vastu) के अनुसार कुछ देवी देवताओं की घर पर पूजा नहीं करनी चाहिए और न ही इनकी मूर्तियों (idols) को भी घर पर रखनी चाहिए. 

1) महाकाली –

हिंदू धर्म में महाकाली को भले माता पार्वती का ही एक रूप माना गया है लेकिन शास्त्रों के अनुसार माँ काली की पूजा घर पर ना करके मन्दिर जाकर इस माता की पूजा अर्चना करनी चाहिए क्योंकि मान्यता है कि माता पार्वती का ये बहुत रौद्र रूप हैं और घर के मंदिर में इस माता की मूर्ति रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

2) शनि देव –

हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय के देवता कहलाते हैं क्योंकि ये अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल देते हैं वहीं बुरे करने वाले को सज़ा और दण्ड भी देते हैं लेकिन कहते है कि शनि देव की क्रूर दृष्टि किसी को भी परेशानी में डाल सकती है इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव की मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित नहीं करना चाहिए और मान्यता है कि शनि देव की नज़र वक्री होती हैं इसलिए मन्दिर में भी पूजा करते समय शनि देव से नजरें नहीं मिलनी चाहिए.

3) राहु केतु –

हिंदू शास्त्रों के अनुसार राहु केतु राक्षस थे जो अमृत पीकर अमर हो गए थे और जब विष्णु भगवान ने इनकी गर्दन को काटा तो ये दो भागों में बंट गया जिसमें इस राक्षस का सिर राहु और धड़ केतु कहलाया इसलिए इनकी मूर्ति को घर के मंदिर में बिल्कुल स्थान न दें क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में राहु केतु को छाया ग्रह माना गया है और इनकी पूजा ग्रहों के रूप में घर के बाहर की जाती हैं.

4) भैरवनाथ –

धार्मिक मान्यता हैं कि भैरवनाथ को ही काल भैरव कहा जाता हैं जो कि भगवान शिव के रौद्र रूप के अवतार माने जाते हैं ,माना जाता हैं कि घर में शिव की क्रोधित रूप वाले भैरव देव की मूर्ति (idol) रखने या फिर इनकी पूजा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं जिसका असर घर के सभी सदस्यों पर देखने को मिलता हैं.


उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही और भी लोकपर्व से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

घर के मंदिर में किन किन भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए ?

महाकाली ,शनि देव,राहु केतु और भैरव नाथ

महाकाली किस देवी माँ का विकराल रूप वाली है ?

माता पार्वती

भगवान शिव का रौद्र रूप अवतार किसका हैं ?

 भैरव नाथ 


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.