Vastu Tips for Kitchen | हमारे जीवन में वास्तु का विशेष महत्व होता है और वास्तु शास्त्र में हर एक चीज की दिशा को बताई गई है.घर को वास्तु के अनुसार सजाकर कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन कभी कभी घर का वास्तु सही नहीं होने के कारण घर परिवार में क्लेश बढ़ता है जिसके कारण से माँ लक्ष्मी उस घर में वास नहीं करती हैं. किचन (रसोई) को घर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कहा जाता है मान्यता है कि अगर वास्तु के अनुसार किचन सही दिशा में हो तो परिवार के सदस्यों भाग्योदय होने के साथ ही माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है तो चलिए जानते हैं कि घर का किचन किस दिशा में होनी चाहिए और किचन बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Vastu Tips for Kitchen | वास्तु के अनुसार किचन (रसोई) कैसी होनी चाहिए :
घर का महत्वपूर्ण हिस्सा किचन का होता है मान्यता है कि घर के इस हिस्से में माँ अन्नपूर्णा का वास होता है यही वजह हैं कि घर के इस हिस्से का वास्तु बिल्कुल सही होना चाहिए क्योंकि घर का किचन सही नही होने पर उसका असर परिवार के सदस्यों पर पड़ता है.
तो चलिए वास्तु के अनुसार घर का किचन कैसा हो (Vastu for kitchen direction) :
1) घर के किचन की सही दिशा (Right direction of home kitchen) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किचन को आग्नेय कोण यानि कि पूर्व – दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए मान्यता है कि इससे मंगल ग्रह की अशुभता दूर होने के साथ शुभ परिणाम मिलते हैं. इस दिशा के अलावा किचन को उत्तर पश्चिम या फिर पूर्व मध्य दिशा में भी बनाया जा सकता हैं माना जाता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं लगता और घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती हैं.
2) चूल्हा की सही दिशा (Vastu for Kitchen Stove) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा अग्नि देवता का दिशा माना जाता है इसलिए गैस, चूल्हा को इसी दिशा यानी कि दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए और भोजन बनाने वाले का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए माना जाता है कि यह शुभ होता है वैसे पश्चिम दिशा की ओर भी मुख करके भोजन बनाया जा सकता है लेकिन भूलकर भी किचन ईशान कोण में नहीं होना चाहिए माना जाता है कि इससे अग्नि दुर्घटनाओं का शंका रहता है.
3) सिंक की सही दिशा (Vastu for Kitchen sink) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सिंक को उत्तर पूर्व दिशा यानि कि ईशान कोण में होना चाहिए मान्यता है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहने के साथ सम्पन्नता बनी रहती हैं लेकिन पानी की पाइप्स, गंदे पानी की पाइप या फिर पानी से जुड़ा कोई स्त्रोत उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा की ओर नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे वास्तु दोष लगता है.
4) बिजली उपकरणों की सही दिशा (the direction of electronic items in the kitchen) :
किचन में बिजली के उपकरण जैसे कि माइक्रोवेव, मिक्सी आदि को दक्षिण पूर्व कोने में रखना चाहिए और इसके अलावा बर्तन स्टैंड व कोई अन्य भारी वस्तु को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रख सकते है माना जाता है कि ऐसा करने से वास्तु देवता प्रसन्न रहते हैं जिनसे उनका आशीर्वाद बनी रहती हैं.
5) स्लैब की सही दिशा (direction of Kitchen slab) :
किचन में सामान रखने के लिए स्लैब और आलमारी को दक्षिण या फिर पश्चिम दिशा में बनाना शुभ होता है माना जाता है कि इससे परिवार की सदस्यों के जीवन मे सुख समृद्धि का वास होता है.
6) जूठे बर्तन (false utensils) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कभी जूठे बर्तन लंबे समय तक नही रखे खासकर रात को जूठे बर्तन को साफ करें क्योंकि माना जाता है कि जूठे बर्तन को अधिक समय तक रखने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे घर में आर्थिक समस्या पैदा होने लगती है और जमा पूंजी भी नष्ट होने लगती हैं.
7) किचन में मंदिर का होना (having a temple in the kitchen) :
किचन में कभी भी मंदिर में नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे परिवार के किसी सदस्य को रक्त संबंधी समस्या भी हो सकती हैं.
8) चाकू और नुकीली चीजें (knives and sharp things) :
किचन में कभी भी चाकू या फिर कैंची जैसी नकुली चीजें को इधर उधर नहीं रखना चाहिए वास्तुशास्त्र के अनुसार इन नकुली चीजों का हमेशा एक स्थान सुनिश्चित रखें क्योंकि इन चीजों को इधर उधर रखने से परिवार के सदस्यों के गुस्से में वृद्धि होती है जिससे रिश्तों में तनाव बढ़ता है.
9) खाद्य पदार्थों के भंडारण की दिशा (the direction of storing food items) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार खाना बनाने वाले खाद्द वस्तुएं अनाज, मसाले, दाल, तेल, आटा और अन्य खाद्द वस्तुएं, बर्तन, क्रॉकरी को रखने के लिए स्थान किचन को पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा में बनाएं.
घर जब बनाएं तो वास्तु शास्त्र के इन नियमों के अनुसार किचन को बनाये जिससे कि आपके घर में माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती रहें.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
घर में किचन किस दिशा में बनानी चाहिए ?
घर के दक्षिण पूर्वी दिशा.
किचन में स्लैब किस ओर होनी चाहिए ?
दक्षिण या फिर पश्चिम दिशा.
किचन में चूल्हे की सही दिशा क्या होती हैं ?
दक्षिण पूर्व दिशा.
किचन में पानी का स्तोत्र या सिंक किस दिशा में नहीं होनी चाहिए ?
उत्तर पूर्व दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.