Vastu Tips | हर किसी की इच्छा होती है कि उसका जीवन मे सारे सुख -सुविधाएं और खुशहाली बने रहे जिसके लिए वह खूब मेहनत करता है किंतु कभी कभी परिणाम नकारात्मक भी मिलता है जिसके वजह से मन बहुत परेशान रहता है लेकिन वही वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों को बताया गया है जिसको नियमित रूप से अपनाने से जीवन में सकारात्मकता, सुख – समृद्धि और सौभाग्य का योग बनता है इसलिए जीवन में खुशियां लाने के लिए और दुखों से मुक्ति पाने के लिए वास्तु के इन नियमों को अवश्य अपनाना चाहिए जिससे कि जीवन में सुख – समृद्धि और धन की कमी कभी ना हो.
Vastu Tips | घर में सुख-शांति और धन वृद्धि के लिए वास्तु टिप्स :
1) रोजाना सूर्यदेव को अर्ध्य देकर नमस्कार करें :
सूर्य देव पूर्व दिशा के स्वामी होने के साथ ही यह धन, समृद्धि , स्वास्थ्य और यश को देने वाला ग्रह भी माना जाता हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत हो तो जीवन में ऐश्वर्य धन दौलत के अलावा मान सम्मान में कभी भी कमी नहीं आती हैं. वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा का विशेष महत्व होता है और सूर्य से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा का मुख्य द्वार पूर्व दिशा ही है मान्यता है कि सूर्य की किरणों में समस्त देवता, गन्धर्व और ऋषि निवास करते हैं यही कारण है कि सूर्य की पूजा के बिना किसी का कल्याण नहीं हो सकता. रोजाना सुबह सूर्यदेव को अर्ध्य देने और उनको नमस्कार करने से जीवन में दीर्घायु, आरोग्य, धन, वैभव और सौभाग्य की प्राप्ति होती है इसके साथ घर के वास्तु दोष दूर करने और सूर्य देव को प्रसन्नता के लिए तांबे के लोटे में लाल रंग का फूल, लाल रोली, काला तिल और अक्षत डालकर अर्ध्य देना चाहिए.
Vastu Tips | किन चीजों को घर में रखकर आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं
2) नियमित रूप से घर की साफ सफाई करें :
कभी-कभी घर की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह धूल, गंदगी कूड़ा मिट्टी या फिर मकड़ी के जाले रह जाते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने के साथ ही हानिकारक कीटाणु भी पनपना लगते हैं. इसीलिए नियमित रूप से घर की साफ सफाई करने के साथ घरों में मकड़ी के जाले भी हटाते रहें जिससे कि नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह नहीं हो सकें और ना ही निराशाजनक माहौल ही बन सके ऐसी मान्यता है कि घर में जाले लगने से खर्चों में वृद्धि होने के साथ ही यह दरिद्रता का सूचक भी है.
3) घी के दीपक को जलाना :
रोजाना भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए घी के दीपक को जलाना चाहिए मान्यता है कि प्रतिदिन घर में घी के दीपक जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है तो वहीं गोधूलि बेला यानि शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक को जलाना चाहिए इसके साथ ही घर या दुकान में वास्तु दोष और नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए कपूर का दीपक जलाना चाहिए मान्यता है कि इससे आर्थिक लाभ के साथ धन में भी बढ़ोतरी होती है.
4) रोजाना भजन – कीर्तन करें :
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए और सकारात्मक ऊर्जा को पाने के लिए रोजाना सुबह कुछ समय भजन कीर्तन जरूर से करना चाहिए इसके साथ ही रोजाना शंख और घंटी को भी बजना चाहिए. शंख की ध्वनि को घर में सुख शांति बनाए रखने में सर्वोत्तम माना गया है इसके अलावा पूजा के पश्चात शंख से जल छिड़कने से घर से वास्तु दोष दूर होने के साथ ही भगवान की कृपा भी मिलती है.
5) घर में पेड़ – पौधें को लगाना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़ पौधे लगाने से घर के वास्तु दोष दूर होने के साथ ही यह हवा को शुद्ध करने के अलावा ऑक्सीजन को भी बढ़ाते हैं जिसके कारण से घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. घर में हरे भरे पौधे लगे रहने से ओर उनको देखने से मन को शांति मिलने के साथ ही तनाव दूर होता हैं जिससे मन प्रसन्न रहता है लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी घर में कांटेदार पौधे, सूखे पौधे या फिर बोनसाई के पौधें नहीं लगाएं क्योंकि यह सभी निराशा के प्रतीक होते हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही और वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर मे सुख शांति बनाने में किसको सर्वोत्तम माना जाता हैं ?
शंख.
2) सूर्यदेव किस दिशा के स्वामी माने जाते हैं ?
पूर्व दिशा.
3) घर में किन पौधों को नहीं लगाना चाहिए ?
कांटेदार, सूखे और बोनसाई.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.