Vastu Tips For Store Room | हिंदू धर्म वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक माना गया है ऐसी मान्यता है कि घर का वास्तु सही हो तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली भी आती हैं. वास्तु शास्त्र में किचन, बेडरुम, वाशरूम, लिविंग रूम के साथ सारे कमरों के लिए महत्वपूर्ण वास्तु नियमों को बताएं गए हैं और इन नियमों का पालन करने से घर में शुभता बढ़ने के साथ ही सकारात्मकता भी आती हैं. वास्तु के अनुसार किचन, पूजाघर, बेडरूम और लिविंग रूम को बनाते समय समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखना आवश्यक होता हैं वैसे ही घर के स्टोर रूम को बनाते समय वास्तु के कुछ बातों का ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि घर का बहुत सा ऐसा सामान होता है जिसका इस्तेमाल बार बार नहीं आने के कारण से उसे रखने के लिए अक्सर घर में स्टोर रूम बनवाते हैं लेकिन स्टोर रूम से जुड़े वास्तु के नियमों को ध्यान नहीं देते हैं तो चलिए जानते हैं स्टोर रूम से जुड़े वास्तु के नियमों को.
Vastu direction for store room | स्टोर रूम को किस दिशा में बनाने चाहिए :
1) पश्चिम दिशा :
स्टोर रूम बनाने के लिए पश्चिम दिशा सबसे सही माना जाता है क्योंकि इस दिशा में स्टोर रूम होने से यह परिवार के सदस्यों के लिए लाभ का कारण बन जाती हैं. घर के पश्चिम दिशा में बना स्टोर रूम बच्चों में अच्छे संस्कार का मुख्य आधार बनने के साथ ही यह करियर के प्रति जागरूक करने में भी सहायक होता है.
2) दक्षिण – पश्चिम दिशा :
घर का दक्षिण – पश्चिम दिशा स्टोर रूम के लिए अच्छा विकल्प हैं.इस दिशा में स्टोर रूम होने से परिवार के सदस्यों के लिए शुभ होने के साथ यह लाभ देने का काम करता है जिससे कि घर का मुखिया सही फैसला ले पाता है इसके अलावा घर में सकारात्मकता भी बनी रहती हैं.
3) उत्तर – पश्चिम दिशा :
घर में स्टोर रूम बनाने के लिए यह दिशा सबसे बेहतर मानी जाती हैं इस दिशा में स्टोर रूम होने से यहां किसी भी तरह के सामान को रखा जा सकता है मान्यता है कि इस दिशा में बना हुआ स्टोर रूम जीवन में आर्थिक और सामाजिक तौर पर मदद करने वाले को उन्नति देता है.
Store room not be built in which direction | स्टोर रूम को किस दिशा में नही बनाने चाहिए :
1) पूर्व दिशा :
घर में स्टोर रूम कभी भी पूर्व दिशा में नहीं बनना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मकता आने के साथ ही कई तरह की परेशानियां भी बनी रहती है.
2) ईशान कोण :
घर में स्टोर रूम कभी भी ईशान कोण में व्यवस्थित नहीं करना चाहिए मान्यता है कि यह बहुत अशुभ होने के साथ ही यह घर में रहने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
Vastu Tips For Store Room | स्टोर रूम से जुड़ी नियम :
1) वास्तु के अनुसार स्टोर रूम ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए इसे वर्गाकार या फिर आयताकार ही बनना चाहिए.
2) वास्तु के अनुसार स्टोर रूम को कभी भी सीढ़ियों के नीचे और ब्रह्म स्थल पर नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता हैं.
3) स्टोर रूम में कभी भी अंधेरा नही होना चाहिए जबकि रोशनी पूरे स्टोर रूम में फैली हुई चाहिए.
4) वास्तु के अनुसार स्टोर रूम में लंबे समय से उपयोग नही होने वाले किचन के बर्तनों को नहीं रखना चाहिए खासकर पीतल के बर्तन.
5) वास्तु के अनुसार बेडरुम में किसी भी तरह से स्टोर रूम का सामान नहीं रखना चाहिए मान्यता है कि यह मानसिक तनाव का कारक होता हैं.
6) वास्तु के अनुसार स्टोर रूम का रंग गहरा नही रखकर जबकि हल्का रंग का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि क्रीम या हल्का पीला रंग अच्छा विकल्प होता है.
7) वास्तु के अनुसार स्टोर रूम में ना तो बेड लगाएं और ना ही जमीन पर बिछाकर सोये.
8) वास्तु के अनुसार स्टोर रूम की नियमित रूप से साफ सफाई करते रहने चाहिए, किसी भी तरह की गंदगी को फैलने नही देना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वास्तु के अनुसार घर में स्टोर रूम किस दिशा में बनाना चाहिए ?
दक्षिण – पश्चिम दिशा.
2) वास्तु के अनुसार घर में स्टोर रूम किस दिशा में नहीं बनाना चाहिए ?
पूर्व दिशा.
3) घर में स्टोर रूम कैसा बनाना चाहिए ?
वर्गाकार या आयताकार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.