Diwali | हिंदू धर्म में सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली का त्यौहार होता है जो कि हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती हैं. दीवाली की रात्रि में धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ भगवान गणेश और देवी सरस्वती की भी पूजा किया जाता हैं इस दिन दीप जलाने का विशेष महत्व होता है लेकिन दीवाली के पावन पर्व पर मिट्टी के दीये जलाएं जाते हैं मान्यता है कि दीवाली की रात्रि में पूजा के समय मिट्टी के दीये जलाने का विशेष महत्व होता हैं और इसके जलाने के कई फायदे होते हैं.
Why are earthen lamps lit on Diwali? दीवाली पर मिट्टी के दीये जलाने के रहस्य :
1) मिट्टी के दीये का धार्मिक महत्व :
धार्मिक मान्यता है कि मिट्टी के दीया पंचतत्वों का प्रतिनिधित्व करता है. पंचतत्व में आकाश पृथ्वी वायु, अग्नि और जल सम्मिलित हैं और मिट्टी के दीये बनाने में इन सभी का उपयोग होता है जैसे कि मिट्टी और जल को मिलाकर दीये बनता है व दीये जलाने पर अग्नि तत्व आता है और बिना वायु के अग्नि प्रज्वलित नहीं हो सकती हैं इसी कारण दीवाली के शुभ दिन के अलावा और अन्य शुभ मौके पर मिट्टी के दीये जलाएं जाते हैं. माना जाता है कि मिट्टी के दीये जलाने से मनुष्य के जीवन में खुशहाली लाने के साथ ही सकारात्मकता का संचार होता है. शास्त्रों के अनुसार मिट्टी के दीये जब जलते हैं तो उसमें से निकलने वाली लौ नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. इन्ही कारण से मिट्टी के दीये का विशेष धार्मिक महत्व है इसीलिए मिट्टी के दीये जलाने चाहिए क्योंकि मिट्टी दीये जलाने से शांति मिलने के साथ बरक्कत बनी रहती हैं इसके अलावा घर में सौभाग्यता भी बनी रहती हैं मान्यता है कि दीवाली के दिन मिट्टी के दीये जलाने से घर में माँ लक्ष्मी का वास होता हैं और उस घर में भगवान धन्वंतरि का भी वास होता है तो खुशियां के साथ सुख समृद्धि बनी रहती हैं.
2) मिट्टी के दीये का ज्योतिष महत्व :
मिट्टी के दीये का ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिट्टी मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है और ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस पराक्रम वाला ग्रह माना जाता है और तेल को शनि ग्रह का प्रतीक माना गया है और शनिदेव को न्याय और भाग्य के देवता कहलाते हैं यही कारण है कि मिट्टी के दीये जलाने से मंगल और शनि ग्रह को मजबूत बनाते जिससे कि मंगल और शनि की कृपा प्राप्त होते हैं इसके अलावा इनके कई फायदे होते हैं इसलिए मिट्टी के दीये को अवश्य जलाएं.
उम्मीद है कि आपको दीवाली त्यौहार से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मिट्टी का दीये किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
पंचतत्वों का.
2) मिट्टी किस ग्रह का प्रतीक माना जाता हैं ?
मंगल ग्रह.
3) शनिदेव कौन से देवता कहलाते हैं ?
न्याय और भाग्य के देवता
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.