Vastu Tips for the Home Temple | हर घरों में पूजा का एक खास और महत्वपूर्ण स्थान होता हैं और पूजा का मंदिर सही जगह पर रखते हैं. अक्सर घर में मंदिर का स्थान ऐसी जगह होता है जो घर के दूसरे अन्य स्थानों से हटकर और वहां पर शांति भी हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूजा का स्थान ईशान कोण यानि कि उत्तर पूर्व दिशा में ही होना चाहिए क्योंकि यह दिशा घर के मंदिर के लिए सबसे अच्छी दिशा मानी जाती हैं. घर में मंदिर रखने के नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं लेकिन कई घरों में कम जगह होने के कारण कुछ लोग मंदिर को दीवार पर टांगते भी है. कहा जाता हैं कि मंदिर को दीवार में टांगने के कुछ नियम होते हैं जिसको जानना जरूरी होता हैं लेकिन पहले ये जाने कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किसी दीवार में मंदिर को टांगना शुभ होता है या अशुभ होता है.
Vastu Tips for the Home Temple | जानते हैं क्या मंदिर को दीवार में टांगना सही है :
वास्तु शास्त्र की माने तो मंदिर को दीवार में टांगने से कोई नकारात्मक प्रभाव नही पड़ता किन्तु दीवार में मंदिर को टांगने से पहले दीवार की सही दिशा और कुछ नियम पता होना चाहिये जिसका पालन जरूरी होता हैं.
Vastu Tips for the Home Temple | तो चलिये जानते हैं सही दिशा और नियम को : –
1) कहा जाता हैं कि मंदिर को विशेष स्थान पर रखकर ही भगवान की पूजा करनी चाहिए किन्तु घर में जगह की कमी होने पर मंदिर को दीवार में टांगना आवश्यक है तो उसे घर के उत्तर पूर्व दिशा की ओर टांगना चाहिए.
2) मंदिर को घर के उस दिशा की दीवार पर टांगे जिससे कि पूजा करते समय मुँह पूर्व दिशा की ओर रहें क्योंकि माना जाता हैं कि पूर्व दिशा उगते सूर्य और भगवान इंद्र की दिशा होती हैं इसी कारण पूर्व की ओर मुख करके प्रार्थना करने से सौभाग्य में वृद्धि होती हैं.
3) पूजा का मंदिर कभी भी घर के दक्षिण दिशा में नही टांगे क्योंकि इस दिशा में मंदिर की टांगने से पूजा करते समय मुख दिशा की ओर हो जाएगा और वास्तु शास्त्र के अनुसार अच्छी दिशा नहीं मानी जाती हैं.
4) पूजा का मंदिर को कभी भी उस दीवार में नही टांगना चाहिए जोकि बाथरूम या फिर टॉयलेट से जुड़ी हो.
5) मंदिर को कभी किचेन की दीवार पर नही टांगना चाहिए, ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव का संचार होता हैं इसके साथ ही मंदिर को कभी भी बेडरूम में नहीं टांगना चाहिए.
6) दीवार पर मंदिर टांगते समय ध्यान रखें कि मंदिर इतनी ऊंचाई पर न लगें की पूजा झुककर करनी पड़े, मंदिर को दीवार पर इतनी ऊंचाई पर टांगे की आसानी से खड़े होकर पूजा कर सके.
Vastu Tips for the Home Temple | जानते हैं कि दीवार के लिए कौन सा मंदिर सबसे ज्यादा शुभ होता हैं :
घर के दीवार में हमेशा लकड़ी का मंदिर ही दीवार पर टांगे तो यह ज्यादा शुभ होगा लेकिन यह भी ध्यान रखें कि लकड़ी से बने मंदिर में कहीं काले रंग का इस्तेमाल नही किया गया हो. अगर घर की दीवार पर मंदिर को टांग रहें हैं तो इन बताये हुए वास्तु शास्त्र के नियम को ध्यान में रखें ताकि घर के लोगों के बीच सामंजस्य बनी रहने के साथ घर में सुख समृद्धि भी आए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ी ये लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़ी लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
घर की दीवार में मंदिर को टांगना शुभ है अशुभ ?
शुभ
घर की किस दीवार की दिशा में मंदिर को टांगना चाहिए ?
उत्तर पूर्व दिशा
पूर्व दिशा किनकी दिशा मानी जाती हैं ?
भगवान इंद्र की
किस दीवार में मंदिर को नही टांगना चाहिए ?
दक्षिण दिशा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.