Geeta Ka Gyan | श्रीमद्भागवत गीता को हिंदुओं का सर्वमान्य धर्मग्रंथ माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में खड़े होकर गीता का ज्ञान दिया था जिसे श्रीकृष्ण और अर्जुन संवाद नाम से भी जाना जाता हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने भले ही गीता का ज्ञान अर्जुन को दिया किन्तु अर्जुन के माध्यम से उन्होंने सारे संसार को गीता ज्ञान दिया था. श्रीकृष्ण के द्वारा श्रीमद्भागवत गीता में दिए गए वह अमूल ज्ञान है जिसको पाकर व्यक्ति अपनी उस विकट परिस्थितियों से लड़ सकता जिससे वह हार कर बैठा है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने सफलता पाने के कई उपाय को बताया है जिनको अपनाकर और ध्यान में रखकर सफलता पाई जा सकती हैं फिर भी कुछ लोग थोड़ी सी लापरवाही करके भटक जाते है अपने लक्ष्य से.
Geeta Ka Gyan | गीता के अनुसार ऐसे लोग जो भटक जाते हैं अपने लक्ष्य से.
1) श्रीमद्भागवत गीता के अनुसार जो व्यक्ति बिना फल की इच्छा के अपना कर्म करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती हैं अगर व्यक्ति किसी भी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो उसे अपने मन को सिर्फ और सिर्फ कर्मों पर ही केंद्रित करना चाहिए और जो लोग अपने मन में कर्मों के अलावा कोई और विचार को लाते हैं तो वो लोग निश्चित ही अपने लक्ष्य से भटक जाया करते हैं.
2) गीता में श्रीकृष्ण (Shree Krishna) ने कहा कि व्यक्ति को अपने कर्मों पर कभी भी संदेह नही करना चाहिए वो ऐसा करके अपना ही सर्वनाश कर बैठता है इसलिए अगर सफलता पाना है तो जो भी कार्य करें उसे पूरे विश्वास और लगन के साथ करें बिना किसी संदेह के तब ही सफलता के राह पर आगे बढ़ेंगे.
3) भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि कोई भी काम में सफलता पाने के लिए मन को नियंत्रण रखना बहुत अवश्य है और कार्य करते समय मन को हमेशा शांत और स्थिर रखना है क्योंकि क्रोध बुद्धि का नाश करता है जिसके कारण से बने हुए कार्य भी बिगड़ जाया करती हैं इसलिए मन को शांत रखने का प्रयत्न करना चाहिए.
4) गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने हर किसी के लिए कहा है कि व्यक्ति को कभी भी अपनी किसी भी वस्तु को लेकर ज्यादा लगाव नहीं रखना चाहिए क्योंकि यही लगाव ही व्यक्ति के दुख और असफलता का कारण बनती हैं बहुत ज्यादा लगाव से व्यक्ति में क्रोध दुख का भाव पैदा होता है इसके कारण से वो अपने काम पर केंद्रित नहीं कर पाता है इसलिए व्यक्ति को अत्यधिक लगाव से बचके रहना चाहिए.
उम्मीद हैं कि आपको गीता ज्ञान का लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिवार और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही गीता ज्ञान या उपदेश को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
गीता का ज्ञान किसने किसको दिया था ?
श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया
व्यक्ति को अपने कार्य मे सफलता पाने के मन को किस पर केंद्रित करना चाहिए!
अपने कर्मों पर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.