Vastu Tips For Wall Clock | वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत ही विशेष महत्व होता हैं और वास्तु नियमों का पालन करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है लेकिन अगर वास्तु के नियमों का अनदेखा किया जाएं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होने लगता है. वास्तु के अनुसार घर के कमरों से लेकर सजावट की सभी चीजों को रखा जाता हैं और दीवार घड़ी को लेकर भी बहुत नियमों को बताया गया है क्योंकि अगर घर में दीवार घड़ी सही दिशा में नहीं लगाया जाएं तो घर में वास्तु दोष लगने के साथ ही आर्थिक, मानसिक और शारिरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है मान्यता है कि वास्तु के अनुसार दीवार घड़ी को सही दिशा और सही जगह पर लगाएं जाएं तो यह किस्मत को सही दिशा में ले जा सकती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में दीवार घड़ी को घर में लगाने के नियम :
1) घर के दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी को नहीं लगाएं :
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा यम की दिशा कहलाती हैं और इस दिशा में कभी भी दीवार घड़ी को नहीं लगाएं क्योंकि माना जाता है कि इससे तरक्की में बाधा उत्पन्न होती हैं इसके साथ ही घर के मुखिया पर बुरा असर पड़ता है और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है इसलिए अगर गलती से घर की दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी लगी है तो इसे उतार लें.
2) घर के पूर्व या फिर उत्तर दिशा में दीवार घड़ी को लगाएं :
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा सूर्यदेव का वास होता है और इस दिशा में दीवार घड़ी को लगाने से घर के सदस्यों के बीच आपसी स्नेह बढ़ने के साथ करियर और कारोबार में भी मनचाही सफलता प्राप्त होती हैं तो वहीं दीवार घड़ी को उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है क्योंकि मान्यता है कि उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर शासन करते हैं तो इस दिशा में दीवार घड़ी को लगाने से तरक्की के नए अवसर मिलने के साथ धन में भी वृद्धि होती हैं.
3) घर के मुख्य दरवाजे पर दीवार घड़ी को नहीं लगाएं :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर या फिर इसके ऊपर घड़ी को नहीं लगाने चाहिए क्योंकि यहां लगाना अशुभ होता है.यहां पर दीवार घड़ी को लगानी घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ता है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है और कई समस्याएं का भी सामना करना पड़ता है इसके अलावा मुख्य दरवाजे के ऊपर दीवार घड़ी को लगाने से उसके नीचे से गुजरने वाले लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का असर पड़ता हैं.
4) घर में टूटी और बंद हुई घड़ी को नहीं रखें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी बंद पड़ी या फिर टूटी हुई घड़ी को नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि घर में टूटी और बंद पड़ी घड़ी को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर में बढ़ने लगता हैं.
5) घर में लगाएं सही आकार के घड़ी को :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवार में हमेशा गोलाकार घड़ी को लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि इसको लगाने से घर में सुख – शांति का आगमन होने के साथ घर के सदस्यों की उन्नत भी होती हैं.
6) घर में लगाएं सही रंग की दीवार घड़ी :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और खुशहाली को लाने के लिए सफेद, आसमानी, हल्का हरा और क्रीम रंग का होना चाहिए लेकिन भूलकर भी काले, नीले और केसरिया रंग की घड़ी को नहीं लगाने चाहिए.
7) उपहार में किसी को भी घड़ी नहीं दें :
किसी रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त को भूलकर भी घड़ी उपहार में नहीं दें. वास्तु के अनुसार उपहार में घड़ी देना शुभ नहीं होता क्योंकि ऐसा करने से समय ठहर जाता है और उपहार देने वाले के हाथ से सही समय निकल जाता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर की किस दिशा में दीवार घड़ी को लगाने चाहिए ?
घर के पूर्व या फिर उत्तर दिशा में.
2) घर की किस दिशा में दीवार घड़ी को नहीं लगाने चाहिए ?
दक्षिण दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.