Shivling | पितृ दोष कुंडली में एक ऐसा दोष है जो कि जातक को पितरों के दुखी होने से लगता है और जिन लोगों की कुंडली में अगर पितृ दोष होती है तो उनको कुंडली में बन रही किसी अन्य दशा, गोचर या फिर ग्रह परिवर्तन का शुभ फल नहीं मिल पाता है और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं तब ऐसे में श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव की पूजा आराधना इसका एक आसान उपाय हो सकता हैं. धार्मिक मान्यता है कि सच्चे मन से सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान शिव की प्रसन्नता और कृपा मिलती हैं जिससे कि व्यक्ति के जीवन में सुख – समृद्धि का वास बना रहता है तो वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करने से पितृ दोष (Pitra Dosh) जैसी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.
पितृ दोष से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर कौन सी चीजों को अर्पित करना चाहिए :
1) जल :
शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें क्योंकि यह मंत्र जल की शुद्धता के लिए बहुत ही आवश्यक है मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की प्रसन्नता मिलने के साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती हैं.
2) चावल (अक्षत) :
नाराज पितरों को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर सोलह (16) दिनों तक नियमित रूप से रोजाना चावल का एक – एक दाना शिवलिंग पर अर्पित करें जिसमें एक चावल का दाना शिवलिंग पर तो दूसरा चावल का दाना अशोक सुंदरी पर अर्पित करके पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें इसके पश्चात अशोक सुंदरी पर जल को अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से पितृ दोष दूर होता हैं.
3) काला तिल :
शिवलिंग पर काला तिल को अर्पित करना बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है मान्यता है कि शिवलिंग पर काले तिल को अर्पित करने से पितृ दोष शांत होने के साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है इसके अलावा काले तिल को शिवलिंग पर अर्पित करने से राहु के दुष्प्रभाव से भी छुटकारा मिलता है.
4) गंगाजल :
मान्यतानुसार भगवान शिव की जटाओं से गंगा माँ निकली है इसी कारण से गंगाजल भगवान शिव को अतिप्रिय हैं और शिवलिंग पर गंगाजल को अर्पित करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति भी होती हैं.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) राहु के दुष्प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए ?
काला तिल.
2) शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमः शिवाय
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.