Why should water be offered to the Surya Dev? सूर्य भगवान को क्यों चढ़ाना चाहिए जल ?

सूर्य देव को जल

Surya Dev | ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रह का अधिपति माना गया है. सूर्य को जल चढ़ाने से व्यक्ति को हर परेशानी से मुक्ति मिलती है। सूर्य अर्घ्य देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है सूर्य को जल चढ़ाने से जहां मन को शान्ति का अनुभव होता है, वही शरीर के रोग भी दूर होते है और ज़िन्दगी में खुशहाली आती है, तो हम इस आर्टिकल में हम जानेंगे, सूर्य भगवान को रोज सुबह जल से अर्ध्य क्यो दिया जाता है और उनके फायदे –

Surya Dev | सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से होते है छह बड़े चमत्कार और मिलते है ये सारे फायदे

1. नेत्र रोग से मुक्ति मिलती हैं

सुबह सुबह हर दिन सूर्य को जल देने से व्यक्ति की आंखे स्वस्थ्य होते है । इसलिए जल देते समय व्यक्ति को जल पात्र सिर के सामने रखना चाहिए और गिरते जल को देखना चाहिए इससे नेत्र रोग दोष दूर होता है। जिनकी जन्मपत्री में सूर्य लग्न से 12वें या दूसरे घर में होता है उन्हें नेत्र रोग की आशंका रहती है ऐसे में उनके लिए ये उपाय बहुत ही लाभप्रद होता है। गोचर में भी सूर्य के इन स्थानों से गुजरने के दौरान ये उपाय लाभकारी रहता है ।


2. नौकरी में होता है लाभ

सूर्य देव को जल चढ़ाने से हर इंसान की नौकरी में उन्नति और लाभ होता है इससे आपका आत्मविश्वास बना रहेगा जिससे अधिकारीगण आपसे खुश रहते है इसके लिए सूर्य को जल देना बहुत ही लाभप्रद होता है इसकी वजह यह है की ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को राजा, राजकीय क्षेत्र, पिता और नौकरी में आधिकारी का कारक माना गया है। सूर्य को जल देने से अनुकूल फल प्राप्त होता है और इन सभी मामलों में शुभ फलों की प्राप्ति होती है ।

3. ह्रदय रोग की आशंका कम होती हैं

सूर्य का संबंध हृदय से भी है क्योंकि ये दोनों एक ही स्वामी के होते हैं इसलिये हृदय को स्वस्थ्य रखने के लिए सूर्य को जल देना बहुत ही शुभ फलदायी माना गया हैं. सूर्य को नियमित जल देने के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया जाए तो सूर्य अनुकूल बने रहते है जिससे हृदय पर अच्छा प्रभाव पड़ता है हृदय रोग की आशंका कम होती हैं.

4. पिता से है सूर्य का संबंध

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का संबंध पिता से बताया गया हैं. जन्मपत्री में सूर्य की अनुकूलता से पैतृक संपत्ति से सुख की प्राप्ति होती है, अगर पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो पिता से तालमेल नही बैठ रह, तो सूर्य को उगते ही नियमित जल चढ़ाकर अर्ध्य देने से निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा.

5. नौकरी में  मिलेगा लाभ

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो नियमित रूप से सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए इससे सूर्य बलवान होता है और सूर्य के बलवान होने पर सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्ति का योग प्रबल होता हैं, इसलिए अपने प्रयास के साथ सूर्य की उपासना करते रहना चाहिए.

6. त्वचा रोग से मिलती है निजात

त्वचा संबंधी रोग से बचाव के लिए भी सूर्योपासना बड़ा महत्व हैं. स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने अपने पुत्र साम्ब को कुष्ठ रोग होने पर सूर्य की उपासना करने की सलाह दी थी.

Why should water be offered to the Surya Dev? सूर्य भगवान को क्यों चढ़ाना चाहिए जल ?

FAQ – सामान्य प्रश्न

सूर्य भगवान को सुबह जल क्यों चढ़ाना चाहिए?

सुबह सुबह हर दिन सूर्य को जल देने से व्यक्ति की आंखे स्वस्थ्य होते है.


Disclaimer| यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियां पर आधारित है madhuramhindi.com  इसकी पुष्टि नहीं करता है.