Dhanteras | हिंदू धर्म में धनतेरस का त्यौहार सबसे प्रमुख त्यौहार में से एक हैं जिनकी शुरुआत दीवाली के पांच दिवसीय पर्व से होती हैं. धनतेरस के पावन दिन को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है क्योंकि इस दिन सोना – चांदी,पीतल व चांदी के बर्तन खरीदने की साथ साथ लक्ष्मी जी और गणेशजी की भी मूर्ति खरीदने की परंपरा हैं. धनतेरस के दिन जहां वाहन इलेक्ट्रिक गैजेट के साथ सोने चांदी के सिक्के और आभूषणों को खरीदना शुभ माना जाता है तो वहीं इस दिन खड़ा धनिया ( धनिया के बीज ) को भी खरीदना बहुत शुभ माना जाता हैं मान्यता है कि धनिया के बीज से घर परिवार में वैभव की वृद्धि होती हैं.
Dhaniya on Dhanteras | धनतेरस में धनिया को खरीदने के महत्व :
धनतेरस के दिन धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता हैं. धार्मिक मान्यता हैं कि इस दिन धनिया (coriander) खरीदने से घर में धन और अन्न की कमी नही होती हैं. धनिया के बीज को प्रकृति की समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं और धनिया में मौजूद “धन” शब्द का शाब्दिक अर्थ संपत्ति या वैभव होता हैं यही कारण है कि इसे खरीदना शुभ माना जाता हैं.कहा जाता हैं कि धनतेरस के दिन धनिया खरीदकर घर में लाना माता लक्ष्मी का स्वागत के समान होता है और धनतेरस के दिन को धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का दिन माना जाता है. मान्यता है कि धनिये के बीज से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और अगर धनतेरस व दीवाली पर धनिया के बीज को लक्ष्मी माता को अर्पित किया जाएं तो इससे घर में साल भर में धन और समृद्धि बनी रहने के अलावा मेहनत के फल की प्राप्ति भी होती हैं.
Dhanteras Par Dhaniya ka Upay | धनतेरस पर धनिया से किए गए उपाय :
1) धनतेरस के दिन साबुत धनिया को खरीद कर लाने के बाद इसे माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित करें और अपने मन में अपनी मनोकामना माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को बताएं और इसकी बाद इस धनिया को घर की किसी स्थान पर मिट्टी में दबा दें लेकिन ध्यान रखें कि थोड़ा सा धनिया बचा लें और बचे हुए धनिया को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दे मान्यता है और इस उपाय को करने से पूरे साल घर में धन की कमी नही होने के साथ ही सुख – समृद्धि का वास होता है.
2) धनतेरस के दिन खरीदे हुए धनिया के बीज को दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को चढ़ा दें और फिर इनमें से कुछ बीजो को घर के बगीचे में बो दें मान्यता है कि इससे उगने वाली धनिया की पत्तियां घर में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती है.
3) धनतेरस के दिन धनिया खरीदकर उसे शाम की पूजा में भगवान धन्वंतरि के समक्ष रखें और इसे दीवाली तक वहीं रहने के बाद गोवर्धन पूजा के दिन इस धनिया को किसी गमले में बो दें और इनसे निकलने वाली धनिये के पौधे की नियमित रूप से देखभाल करें मान्यता है कि जैसे जैसे यह धनिया का पौधा बढ़ेगा वैसे वैसे ही घर में खुशहाली ओर सुख सुविधाएं की भी बढ़ोतरी होगी.
Dhanteras | धनतेरस पर धनिया खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :
1) धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में ही धनिया के बीज को खरीदें.
2) धनिया के बीज को खरीदते समय ध्यान दें कि धनिया के बीज ताजे और अच्छी गुणवंता के हों.
3) धनिया के बीज को खरीदते समय मन में सच्ची श्रद्धा और विश्वास रखें कि यह धन और समृद्धि का प्रतीक है.
उम्मीद है कि आपको धनतेरस से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धनतेरस के दिन क्या खरीदना शुभ होता हैं ?
धनिया के बीज.
2) धनिया के बीज को किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
प्रकृति की समृद्धि का.
3) धनिया सबसे प्रिय किस भगवान को हैं ?
लक्ष्मी माता.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.