Hindu Panchang 2024 : हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. हिंदी कैलेंडर में बारह (12) महीने होते हैं जिनका शुरुआत होती है चैत्र माह से और फाल्गुन माह से समापन होता है. चैत्र माह का आगमन मार्च के अंत या फिर अप्रैल माह की शुरुआत में होती हैं. हिन्दू नववर्ष को विक्रम संवत, संवत्सर, गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता हैं. धार्मिक मान्यता है कि हिंदू नव संवत्सर संसार की उत्पत्ति का पहला दिन होता है कहा जाता है कि ब्रह्माजी ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी तो इसी दिन सूर्य देव का भी उदय हुआ था और माना जाता है कि इसी दिन भगवान राम ने बलि का वध किया था.
Hindu Panchang 2024 : आइए जानते हैं हिन्दू पंचाग में नववर्ष 2024 कब से शुरू हो रहा है :
हिन्दू नववर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होगी और इस तिथि की शुरुआत होगी 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार की रात्रि 11 बजकर 52 मिनट से लेकर 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की रात्रि के 08 बजकर 33 मिनट तक.सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसीलिए हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होगी 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को और हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत पर आधारित हैं.
Hindu Panchang : जानते हैं कि हिन्दू पंचाग के अनुसार के कौन सा साल होगा :
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत के अनुसार 2081 होगा इसकी गणना करने बहुत ही आसान है ग्रेगोरियन कैलेंडर (अंग्रेजी कैलेंडर) में 57 वर्ष जोड़ दिया जाएं तो वही हिन्दू विक्रम संवत कैलेंडर का वर्ष है जैसे कि 2024 + 57=2081.
How will be the Hindu New Year 2081 : आइए जानते हैं कैसा होगा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 :
हिन्दू नव वर्ष 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से विक्रम संवत 2081 शुरू हो जाएगा और 2081 को नव संवत्सर को क्रोधी नाम से कहलाएंगे हिन्दू नववर्ष मंगलवार को शुरू हो रहा है इसीलिए नए संवत के स्वामी मंगल व मंत्री शनि होंगे जिससे कि यह साल उथल पुथल से भरा होगा. राहु, मंगल, सूर्य और शनि के कारण प्राकृति प्रकोप बढ़ने और नया रोग या फिर नई महामारी के आने का योग को दर्शाती हैं. तूफान, भूकंप और बाढ़ से जानमाल के नुकसान की आशंका है तो वहीं राजनीतिक पार्टियों में शत्रुता की भावना बढ़ेगी लेकिन देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार हैं.
Vikram Samvat Calendar | आइए जानते हैं विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार कितने महीने होते हैं :
अंग्रेजी कैलेंडर (ग्रेगोरियन कैलेंडर) की तरह ही विक्रम संवत कैलेंडर भी बारह (12) महीने के होते हैं लेकिन इनके नाम अलग अलग होते हैं.
हिन्दू कैलेंडर 2024 के महीने –
01) चैत्र माह (मार्च – अप्रैल) : 26 मार्च 2024 से 23 अप्रैल 2024.
02) वैशाख माह (अप्रैल – मई) : 24 अप्रैल 2024 से 23 मई 2024.
03) ज्येष्ठ माह ( मई – जून) : 24 मई 2024 से 22 जून 2024.
04) आषाढ़ माह (जून – जुलाई) : 23 जून 2024 से 21 जुलाई 2024.
05) सावन माह(जुलाई- अगस्त) : 22 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024.
06) भाद्रपद माह (अगस्त – सितंबर) : 20अगस्त 2024 से 18 सितंबर 2024.
07) आश्विन माह(सितंबर – अक्टूबर) : 19 सितंबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024.
08) कार्तिक माह( अक्टूबर – नवंबर) : 18अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024.
09) मार्गशीर्ष माह ( नवंबर – दिसंबर) : 16 नवंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024.
10) पौष माह (दिसंबर – जनवरी) : 16 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025.
11) माघ माह ( जनवरी- फरवरी) : 14 जनवरी 2025 से 12 फरवरी 2025.
12) फाल्गुन माह( फरवरी – मार्च ) : 13 फरवरी 2025 से 14 मार्च 2025.
Hindu calendar month : आइए अब जानते हैं कि हिन्दू पंचाग में माह में कितने दिन होते हैं :
हिन्दू पंचाग के अनुसार हर महीने में तीस (30) दिन होते हैं जिनको दो (2) भागों में बांटा गया है – शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष.
1) शुक्ल पक्ष (15 दिन) : अमावस्या से शुरू होकर पूर्णिमा (15वें दिन) को समाप्त हो जाती हैं.
2) कृष्ण पक्ष (15 दिन) : पूर्णिमा से शुरू होकर अमावस्या (15वें दिन) को समाप्त हो जाती हैं.
Hindu Panchang : हिन्दू पंचाग में तीस (30) दिन की गणना कैसे होती हैं :
1) अमावस्या :
शुक्ल पक्ष – प्रतिपदा तिथि.
शुक्ल पक्ष- द्वितीया तिथि.
शुक्ल पक्ष- तृतीया तिथि.
शुक्ल पक्ष – चतुर्थी तिथि.
शुक्ल पक्ष – पंचमी तिथि.
शुक्ल पक्ष – षष्ठी तिथि.
शुक्ल पक्ष – सप्तमी तिथि.
शुक्ल पक्ष – अष्टमी तिथि.
शुक्ल पक्ष – नवमी तिथि.
शुक्ल पक्ष- दशमी तिथि.
शुक्ल पक्ष – एकादशी तिथि.
शुक्ल पक्ष- द्वादशी तिथि.
शुक्ल पक्ष – त्रयोदशी तिथि.
शुक्ल पक्ष – चतुर्दशी तिथि.
पूर्णिमा .
2) पूर्णिमा :
कृष्ण पक्ष – प्रतिपदा तिथि.
कृष्ण पक्ष – द्वितीया तिथि.
कृष्ण पक्ष – तृतीया तिथि.
कृष्ण पक्ष- चतुर्थी तिथि.
कृष्ण पक्ष – पंचमी तिथि.
कृष्ण पक्ष – षष्ठी तिथि.
कृष्ण पक्ष – सप्तमी तिथि.
कृष्ण पक्ष – अष्टमी तिथि.
कृष्ण पक्ष – नवमी तिथि.
कृष्ण पक्ष – दशमी तिथि.
कृष्ण पक्ष – एकादशी तिथि.
कृष्ण पक्ष- द्वादशी तिथि.
कृष्ण पक्ष – त्रयोदशी तिथि.
कृष्ण पक्ष – चतुर्दशी तिथि.
अमावस्या .
How to know the date in Hindu calendar : हिन्दू पंचाग में तिथि को कैसे जानें :
अगर हिन्दू पंचाग के अनुसार कृष्ण पक्ष दशमी तिथि यानि कि महीने का दसवां (10) दिन इसी तरह हर दिन तिथि बढ़ते हुए अमावस्या के दिन पर आकर कृष्ण पक्ष समाप्त हो जाता हैं यानी कि महीने का पन्द्रह वां (15)दिन इसके पश्चात शुरू होता हैं शुक्ल पक्ष प्रतिपदा यानि कि महीने का सोलहवां (16) दिन और फिर इसी तरह से हर दिन तिथि बढ़कर पूर्णिमा पर समाप्त हो जाती हैं यानि कि महीने का तीसवां (30) दिन और फिर दूसरे दिन वापस कृष्ण पक्ष शुरू हो जाता है इसी तरह से पुनः चक्र चलता है. मान्यता है कि भगवान शिव ने चंद्र देव को दक्ष प्रजापति के श्राप से बचाया था इसलिए चन्द्रमा पन्द्रह दिन में घटता और बढ़ता है.
Hindu New Year Mahatv : हिन्दू नववर्ष के महत्व :
हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र नवरात्र से होती हैं इसीलिए नव वर्ष के पहले दिन माँ भगवती दुर्गा माता की पूजा करने के साथ घर में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करना बहुत ही शुभ फलदायक होता है मान्यता है कि इससे पूरे वर्ष घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होने के अलावा जीवन में कष्टों का नाश होता हैं इसके साथ ही आर्थिक मानसिक और शारिरिक परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं.
उम्मीद है कि आपको हिन्दू पंचाग से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
हिन्दू कैलेंडर की शुरुआत कौन से महीने से शुरू होती हैं ?
चैत्र महीने से.
हिन्दू नव वर्ष किस पर आधारित हैं ?
विक्रम संवत पर.
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत के अनुसार कौन सा साल होगा ?
2081.
हिन्दू पंचाग के अनुसार हर महीने को कितने भागों में बांटा गया है ?
दो भाग ( शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष ).
हिन्दू नव वर्ष कब से शुरू हो रहा है?
09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.