Vastu Signs | हर घर में दो तरह की शक्तियों का वास होता है या तो सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा होगी. घर में जब सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो घर में सुख – समृद्धि बने रहने के साथ ही घर में रहने वाले सदस्यों के जीवन में तरक्की होती रहती है लेकिन जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो वह घर अशांत रहता हैं और घर के सदस्यों के जीवन में एक के बाद एक समस्याएं आने लगती हैं और हर काम अधूरा रह जाता हैं. नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर की खुशहाली नष्ट होने लगती है, कितनी भी कोशिश क्यों न किया जाएं कामयाबी नहीं मिल पाती.
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों को बताया गया है जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है लेकिन उससे पहले यह पता लगाना होगा कि घर में नकारात्मक ऊर्जा हैं या नहीं. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है वहां कुछ संकेत या लक्षण मिलते हैं और अगर ऐसे लक्षण घर में दिखाई दे तो फौरन इसका निवारण करना चाहिए.
वास्तु लक्षण जो घर में नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति का संकेत दे सकते हैं :
Vastu signs that may indicate the presence of negative energy in the house
1) घर में किसी न किसी सदस्य का बीमार होना :
घर में नकारात्मक ऊर्जा (negative energies in the house) का प्रभाव होने से घर का कोई न कोई सदस्य किसी बीमारी का शिकार होने लगता है बहुत इलाज कराने के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने से घर में स्वास्थ्य की परेशानियां सदैव बनी रहती हैं.
2) घर के पालतू जानवर का असहज होना :
घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होने पर घर के पालतू जानवर जैसे कि गाय, कुत्ता या बिल्ली का अचानक से असहज होना या फिर लगातार आवाज़ निकालना यह सब घर में नकारात्मक प्रभाव के लक्षण को बतलाता हैं.
3) घर में किसी की मौजूदगी का एहसास होना :
घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने से घर में किसी के नहीं होने बावजूद भी किसी की मौजूदगी का एहसास होता हैं विशेषकर रात्रि में अज्ञात भय सा महसूस होंने के अलावा शरीर में सरसराहट महसूस होना. घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने से व्यक्ति खुद को थका हुआ या फिर भ्रमित सा महसूस करने लगता है.
4) घर में कलह क्लेश का बढ़ना :
घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होने से घर के सदस्यों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पाता और उनका एक दूसरे से किसी न किसी बात पर विवाद छिड़ना एवं लड़ाई झगड़े का होना.
5) घर में कोई न कोई दुर्घटना का होना :
घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाने पर सावधानी बरतने पर भी घर में कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है जैसे कि घर के किसी सदस्य का बार – बार गिरना या फिर घर में आग लगने जैसी घटनाएं का घटित होना संकेत देता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हैं.
6) घर में आने पर उदास या फिर रोने का मन करना :
घर में आने पर शरीर में भारीपन का महसूस होना या फिर उदास होना या रोने का मन करें तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का होने का संकेत देती हैं इसके अलावा घर के अंदर असुरक्षा होने का एहसास होने लगे तो भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
7) अचानक घर में लगे पेड़ – पौधें के पत्ते को सूखना :
घर में लगे पेड़ – पौधें के पत्ते अगर सूखने लगे तो यह संकेत मिलता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना हुआ है.
Vastu Tips | आइए जानते हैं आखिर क्या है नकारात्मक ऊर्जा :
नकारात्मक ऊर्जा का संबंध भूत – प्रेतों से नहीं होता है जबकि घर में किसी तरह के वास्तु दोष जैसे कि घर की गलत बनावट और चीजों को गलत दिशा में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होने के साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है जिससे घर में रहने वाले सदस्यों का जीवन प्रभावित होता है. नकारात्मक ऊर्जा की संकेत को पहचान करके अगर इनका निवारण कर लिया जाएं तो कई समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो उसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर में किन दो शक्तियों का वास होता हैं ?
सकारात्मक और नकारात्मक शक्ति.
2) नकारात्मक ऊर्जा का वास किन कारणों से घर में वास होने लगता है ?
वास्तु दोष के उत्पन्न होने से.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.