Rambha Teej 2023 |आखिर कौन है रंभा जिसके उपलक्ष्य में मनाई जाती हैं रंभा तीज (तृतीया), जानेगे कब है रंभा तीज 2023 और इसके महत्व को.

Rambha Teej

Rambha Teej 2023 | पुराणों के अनुसार रंभा समुद्र मंथन से प्रकट हुई थी इसलिए इसे लक्ष्मी स्वरूपा भी कहा जाता हैं चूंकि रंभा समुंद्र मंथन से प्रकट हुई थी इसी वजह से रंभा को इंद्र ने अपनी राजसभा में स्थान दिया रंभा अपनी कामुक और खूबसूरती के लिए इंद्रलोक में विख्यात थी कुछ पुराणों के अनुसार रंभा कुबेर के पुत्र नलकुबेर की पत्नी भी रही कुबेर और रावण दोनों भाई थे इस तरह रंभा रावण की बहु हुई. एक प्रसिद्ध कथा के अनुसार रंभा ने विश्वामित्र की तपस्या भंग करने की कोशिश की थी जिससे गुस्से में आकर विश्वामित्र ने उसे कई सालों तक पत्थर की मूर्ति बने रहने का श्राप दिया किन्तु इसके बाद रंभा ने भगवान शिव पार्वती की पूजा से पुनः शरीर को पाया.

Rambha Teej 2023 | अप्सरा रंभा के नाम दो व्रत –

अप्सरा रंभा के नाम से दो व्रत किये जाते हैं एक व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के व्रत किया जाता हैं जिसे रंभा तीज कहते हैं और दूसरा कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत किया जाता हैं इसे रंभा एकादशी के नाम से जाना जाता हैं.

Rambha Teej 2023 | जानते हैं क्या है रंभा तीज –

सनातन धर्म के अनुसार रंभा तीज पर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा उपासना करने का विधान है ऐसी मान्यता है कि रंभा तीज करने वाली महिलाओं पर भगवान शंकर व माता पार्वती की असीम कृपा मिलने के साथ ही विशेष आशीर्वाद की भी प्राप्ति होती हैं इसके अलावा सभी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूर्ण होती हैं भगवान शंकर की कृपा से जहां विवाहित महिलाओं को सुख, शांति, संतान और सौभाग्य का आशीष मिलता है तो वहीं अविवाहित लड़कियों की जल्द विवाह होने का आशीर्वाद मिलता हैं.

Rambha Teej 2023 | जानते है रंभा तीज व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त को –

हिन्दू पंचाग के अनुसार यह पर्व हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता हैं. इस साल ये पर्व 22 मई 2023 दिन सोमवार को मनाई जाती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत होगी 21 मई 2023 दिन रविवार को रात्रि 10 बजकर 09 मिनट से लेकर दूसरे दिन यानी 22 मई 2023 दिन सोमवार को रात्रि 11 बजकर 19 मिनट पर समापन होगा. सनातन धर्म में उदया तिथि माननीय हैं इसलिए रंभा तीज 22 मई 2023 सोमवार को मनाई जायेगी.

Rambha Teej 2023 | जानते है रंभा तीज व्रत पूजा विधि को –

रंभा तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में शिवजी का स्मरण कर उठे और दिन की शुरुआत करें इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करके साफ स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अब आमचन लेकर व्रत का संकल्प लेने के पश्चात सर्वप्रथम सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के बाद भगवान शिव और पार्वती की पूजा श्रद्धा भाव के साथ फल, फूल, धूप, दीपक, अक्षत,भांग, धतूरा, दूध, दही और पंचामृत से करें पूजा में शिव चालीसा का पाठ के साथ ही इन मंत्रों का जाप करें :


     “” कपुरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहरम ।
        सदा बसन्तम हृदयारविन्दे भबम भवानीसहितं नमामि ।।'”

अंत में आरती अर्चना कर भगवान शिव और पार्वती से प्रार्थना करें दिनभर उपवास रखें फिर शाम में आरती अर्चना करने के बाद फलाहार करें और अगले दिन पूजा पाठ संपन्न कर व्रत को खोले.

Rambha Teej 2023 | रंभा तीज व्रत का महत्व –

इस दिन पूरी श्रद्धा और विधि विधान से पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती हैं यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. वहीं कुँआरी लड़कियां अच्छे पति की चाह में इस व्रत को रखती हैं. सनातन धर्म के बाकी पर्वों के समान ही रंभा तीज के दिन दान का बड़ा महत्त्व है माना जाता हैं कि इस दिन सोलह श्रृंगार की चीजों का दान करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती हैं रिश्तों में कड़वाहट कम करके प्रेम को बढ़ता है.


FAQ – सामान्य प्रश्न

हिन्दू पंचाग के अनुसार रंभा तीज व्रत कब मनाया जाता है ?

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि

इस साल 2023 में रंभा तीज व्रत  कब मनाया जाएगा  ?

22 मई 2023 दिन सोमवार

रंभा तीज पर्व किसके नाम पर मनाया जाता हैं ?

रंभा अप्सरा


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.