Bamboo Plant Vastu Benefits | बांस के पौधों को घर में किस दिशा में लगाने से होती है पैसों की बारिश और आती है खुशहाली

Bamboo Plant

Bamboo Plant Vastu Benefits | वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस के पौधे को लकी माना गया है. इन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं. कई पौधे धन प्राप्ति के लिये भी अच्छे माने जाते हैं इन्हीं में से एक पौधा है बांस का पौधा (Bamboo Plant). वास्तु शास्त्र में बांस के पौधे को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि बांस के पौधे को घर में लगाने से परिवार में खुशहाली और सम्पन्ता आती है. वास्तु में दिशाओं का बहुत महत्व होता है. सही चीज का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है, आए जानते है बांस का पौधा किस दिशा में लगाना शुभ होता हैं.

Bamboo Plant (बांस का पौधा) लगाने का सही दिशा :

1) धन का आगमन होता हैं

वास्तु के जानकारों के अनुसार बांस का पौधा उन घरों में लगाने की सलाह दी जाती है जहां पर वास्तु दोष होता हैं. मान्यता है कि बांस का पौधा वातावरण को शुद्ध करके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है .कहते है कि पूरब दिशा (east direction) में लगाने से घर में सुख शांति और आर्थिक संपन्नता बनी रहती हैं इसके साथ ही इसे ड्राइंग रूम, लिविंग रूम या उस स्थान पर भी लगाया जा सकता है जहाँ घर के लोग उठते बैठते हो इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है.

2) यहां लगाएं बांस का पौधा

बांस का पौधा लगाने से पहले जान ले कि घर की किस जगह पर उसे लगाना उत्तम रहता हैं. घर की ऐसी जगह जहाँ धूप ना आती हो बांस का पौधा लगाया जा सकता हैं और इसका असर घर परिवार की आर्थिक स्थिति पर पड़ता हैं.

3) ऐसा होना चाहिये बांस का पौधा

मान्यता है कि बांस का पौधा वायू शोधक (air purifier) के रूप में भी कार्य करता है वायु प्रदूषण कम करने में भी बांस का पौधा सहायक हैं ऐसे में 2-3 फीट की ऊँचाई तक बढ़ने वाला बांस का पौधा लगाना ही उचित रहता हैं.

4) ऑफिस में भी लगाना है लाभकारी

वास्तु अनुसार सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी बांस का पौधा लगाया जा सकता है. इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं. ऑफिस में बांस का पौधा लगाते समय ध्यान रखे कि समय समय पर इसे पानी देते रहे. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.