Kuber Dev | जानते हैं उन उपायों को और उन मंत्रों को जिनसे कुबेर देव की कृपा व आशीर्वाद मिलने से होगी धन की वर्षा.

Kuber Dev

Kuber Dev | हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है तो वहीं कुबेर को धन का देवता कहते हैं. वट वृक्ष को कुबेर देव का निवास स्थान माना गया है. मान्यता है कि कुबेर देवता की सच्चे मन और श्रद्धा भाव से पूजा करने से व्यक्ति को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. कुबेर देव की पूजा उपासना से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती हैं अगर कुबेर देव की कृपा बन जाए तो व्यक्ति के पास कभी धन की कमी नहीं होगी और उसके पास बेशुमार दौलत होने के साथ धन की भी वृद्धि होगी.

Kuber Dev | जानते हैं उन उपायों को जिनसे कुबेर देव प्रसन्न हो जाएं :

अगर धन के देवता कुबेर देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनाये इन उपायों को जिनसे कुबेर भगवान की दया दृष्टि बनी रहें.

1) उत्तर दिशा में रखें तिजोरी का द्वार –

वास्तु  विद्धानों के अनुसार घर की उत्तर दिशा कुबेर देव का निवास स्थान होता हैं इसलिए घर में सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए इस दिशा में धन की तिजोरी ऐसा रखें कि तिजोरी का द्वार हमेशा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए इससे माता लक्ष्मी की कृपा मिलती और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती व घर में बरकत बनी रहती हैं.

2) घर के मंदिर में श्री यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करना – 

घर में सुख शांति का हमेशा वास रहें और धन में बढ़ोतरी हो इसलिए श्री यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र को घर के मंदिर में स्थापित करना चाहिए इससे माँ लक्ष्मी और कुबेर देवता की कृपा बनती हैं इसके अलावा घर के मंदिर में नारियल रखने से घर में धन की कमी नहीं होती क्योंकि नारियल में माँ लक्ष्मी का वास होता है.

3) उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड –

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखना बहुत शुभ माना जाता रहा हैं इस उपाय को करने से धन धान्य से घर भरा रहता हैं अगर घर की उत्तर दिशा को नीले रंग से पेंट करवा दिया जाएं तो ये उपाय भी  शुभ फल देने वाला होता हैं.

4) धातु का कछुआ –

वास्तु विद्वानों के अनुसार घर की उत्तर दिशा में धातु का कछुआ स्थापित करने से वास्तु दोष समाप्त हो जाता है.मान्यता के अनुसार कछुए का संबंध भगवान विष्णु से है ऐसे में घर में धातु का कछुआ रखने से परिवार के सदस्यों की उम्र में बढ़ोतरी होती हैं.

5) गोमती चक्र –

गोमती चक्र को वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. गोमती चक्र को अगर लाल कपड़ें में बांधकर घर में रखा जाए तो यह शुभ फलदायक होता हैं इसके साथ मान्यता ये भी है कि घर में गोमती चक्र रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होकर घर में सुख शांति बनी रहती हैं.

6) तुलसी और आंवला का पौधा –

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की आर्थिक सम्पन्नता बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा या फिर आंवले का पौधा लगाना चाहिए और इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में पानी की व्यवस्था सही रखने से घर में धन प्रवाह बनी रहती हैं.

Kuber Dev | जानते हैं कुबेर देव के मंत्र को :

जीवन में धन धान्य पाने और कुबेर देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रोजाना कुबेर देव के इन मंत्र का जाप करना चाहिए जिनके जाप से कूबेर देव की विशेष कृपा प्राप्त हो जायेगी.

1) भगवान कुबेर का अमोघ मंत्र –

।। ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धन धान्यसमृद्धिम मे देहि दापय स्वाहा ।।

यह मंत्र भगवान कुबेर का सबसे प्रिय मंत्र हैं. इस मंत्र को रोजाना एक माला का जाप करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं मान्यता हैं कि अगर इस मंत्र का जाप तीन महीने तक लगातार किया जाए तो कभी भी धन धान्य की कमी नहीं रहती.

2) अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र –

।। ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट लक्ष्मी मम गृहे धंन पूरय पूरय नमः ।।

यह मंत्र माँ लक्ष्मी और कुबेर देव का माना गया है अगर इस मंत्र को रोजाना सच्चे मन और श्रद्धा भाव से जाप करने से ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं लेकिन इस मंत्र की साधना शुक्रवार की रात्रि को करनी चाहिए.

3) धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र –

।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः ।।

मान्यता है कि जो भी इस मंत्र का रोजाना जाप करें तो उसे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना नहीं पड़ता है लेकिन मंत्र का जाप करते समय मुख दक्षिण दिशा में होना चाहिए और मंत्र जाप करते समय धनलक्ष्मी कौड़ी को अपने पास रखें.


FAQ – सामान्य प्रश्न

धन का देवता किस भगवान को कहा जाता हैं ?

कुबेर देव

कुबेर देव का वास किस दिशा को माना गया है ?

उत्तर दिशा

कछुए का संबंध किस भगवान से है ?

भगवान विष्णु

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को किस दिशा में रखना चाहिए ?

घर की उत्तर दिशा


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.