Ghode Ki Naal ka Vastu Tips | सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत ही विशेष महत्व है और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों का जिक्र किया जाता है जिसको करने से मनुष्य को जीवन की परेशानी से मुक्ति मिलती है इसी में एक उपाय है घोड़े की नाल. वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है कहा जाता है कि इस नाल को घर में रखने से न सिर्फ सुख समृद्धि आती है बल्कि जीवन में उन्नति के कई सारे रास्ते खुलते हैं. मान्यता है कि घोड़े की नाल के उपाय करने से मनुष्य का जीवन सदैव सुखमय रहता है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलने के साथ ही नजर दोष से भी छुटकारा मिलता है.
Kya Hota hai Ghode ki Naal | जानते हैं क्या हैं घोड़े की नाल :
what are horseshoes? घोड़े की नाल लोहे से बनी होती हैं जिसको घोड़े के पैरों में पहनाकर पंजों के बीच में ठोकी जाती है जिससे कि वह सरलता पूर्वक चल और दौड़ सकें. घोड़े की नाल दो तरह की होती हैं – पहले यू पैटर्न यानि कि जब घोड़े की नाल के दोनों सिरे एक दूसरे के विपरीत होते हैं और दूसरा रिवर्स यू पैटर्न यानि कि जब दोनों सिरे नीचे की ओर होते हैं तो यह उल्टा यू जैसा दिखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल किस्मत का द्वार खोल सकती है इसको घर में रखने से जीवन की सारी कठिनाइयां परेशानियां और नकारात्मकता दूर होती है.
Ghode ki Naal Ka Mahatv | आइए जानते हैं घोड़े की नाल के महत्व को :
घोड़े की नाल नजर विरोधी कही जाती है यानी कि यह जहां पर होती है वहां किसी की नजर नहीं लगती और यह दुश्मनों से बचाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को घर के मुख्य दरवाजे में रखने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती हैं और घोड़े की नाल घर में सुख समृद्धि लाने के अलावा अगर धन और स्वास्थ्य भी कोई परेशानियां है तो यह उसको भी दूर कर देती है. मान्यता है कि घोड़े की नाल किसी व्यवसाय की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने मैं सहायक होती है तो वहीं यह हर बुरी नजर से भी बचाती है और इसकी वजह से घर में शांति और घर के चारों ओर सकारात्मकता मौजूद रहती है.
Ghode ki Naal ke Upay | आइए जानते हैं घोड़े की नाल के उपाय को :
1) आर्थिक संकट दूर करने के लिए :
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो और घर में धन की कमी बनी रहती हो तो घर के मुख्य दरवाजे पर काले घोड़े की दाहिने पैर की नाल को यू आकार में बांध देना चाहिए कहा जाता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति संकट दूर होती हैं.
2) व्यापार में तरक्की के लिए :
अगर व्यापार में नुकसान हो रहा हो तो दुकान के दरवाजे की चौखट पर घोड़े की नाल लगा दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से उन्नति दिन दुगनी रात चौगुनी होने लगेगी.
3) शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव कम करने के उपाय :
अगर किसी को शनिदेव की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव चल रहा हो तो इस प्रभाव को कम करने के लिए घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को दाहिने हाथ की उंगली में पहनना पसंद.
4) शनि महादशा के प्रकोप से बचने के उपाय :
शनि महादशा के प्रकोप से बचने के लिए एक कटोरी सरसों के तेल में घोड़े की नाल को रख दे और फिर उसे शमी के वृक्ष के नीचे दबा दें कहा जाता है ऐसा करने से शनि महादेव के प्रकोप से भी बचा जा सकता है और शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती हैं.
5) नौकरी प्राप्ति करने के उपाय :
बहुत मेहनत करने के बावजूद करने के बाद लंबे समय से नौकरी नहीं मिल रही हो तो ऐसे में घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को बीच की उंगली में धारण कर ले मान्यता है कि इस उपाय को करने से बहुत जल्दी नौकरी लगती है.
6) सुख, समृद्धि और धन में बढ़ोतरी के लिए उपाय :
घर में सुख समृद्धि और धन में बढ़ोतरी के लिए तिजोरी या फिर धन को रखे जाने वाले स्थान पर घोड़े की नाल को रखा जाए तो कभी भी घर में धन की कमी नहीं होगी इसके अलावा अगर घोड़े की नाल को अनाज के भंडार वाले कमरे में रखा जाए तो घर में कभी भी अनाज की भी कमी नहीं होगी.
घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल को क्यों लगाया जाता हैं :
Why are horseshoes placed on the main door of the house? घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि इससे घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को मुख्य दरवाजे पर लगाने से शनि देव का प्रकोप दूर हो जाता है और साथ ही शनिदेव प्रसन्न रहते हैं और उनकी कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है क्योंकि वास्तु के हिसाब से घोड़े की नाल को विपदा हारने वाली मानी गई है. अगर घर की खुशियों को जल्दी-जल्दी नजर लग जाती हो तो घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल को लगाना शुभ होता है लेकिन घोड़े की नाल को उत्तर पश्चिम वाले दरवाजे की चौखट पर लगाना चाहिए वैसे तो यू आकार की घोड़े की नाल को ही मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए लेकिन अगर उल्टे यू आकार की नाल रख रहे हैं तो उसके ऊपर एक कांच लगा देना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल किसका प्रतीक माना जाता है ?
सौभाग्य का.
घोड़े की नाल कितने प्रकार की होती है ?
दो प्रकार ( यू पैटर्न और रिवर्स यू पैटर्न ).
घर के मुख्य दरवाजे की किस दिशा में घोड़े की नाल लगाना चाहिए ?
उत्तर पश्चिम दिशा.
घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल लगाने से किस ऊर्जा का संचार होता है ?
सकारात्मक ऊर्जा.
शनि की महादशा के प्रकोप से बचने के लिए घोड़े के नाल को किस वृक्ष के नीचे दबाना चाहिए ?
शमी वृक्ष
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.