Gudhal Ke Phool Ke Upay | हिंदू धर्म में भगवान की पूजा में फूलों का बहुत महत्व रहता है इसके साथ वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं के अलावा पेड़ पौधों का भी विशेष महत्व होता हैं. वास्तु में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कुछ खास प्रकार के फूलों के उपायों को बताए गए हैं जिनको लगाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने के साथ जीवन से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. वास्तु शास्त्र में गुड़हल के फूल (hibiscus flowers) को बहुत फायदेमंद बताया गया है और यह फूल माता लक्ष्मी को बहुत ही पसंद है मान्यता है कि इसे घर में लगाने से खुल जाते हैं तरक्की के द्वार जिससे होती हैं भाग्य में वृद्धि.
Gudhal Ke Phool Ke Upay | आइए जानते हैं गुड़हल फूल के चमत्कारी उपायों को :
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार गुड़हल का फूल काली माता को अति प्रिय है कहा जाता है कि जो भी भक्त लाल गुड़हल के फूलों से रोजाना दुर्गा माता और काली माता की पूजा करता है उस भक्त पर माता बहुत प्रसन्न रहती हैं. मान्यता है कि गुड़हल का फूल नकारात्मक ऊर्जा से भी रक्षा किया करती हैं.
तो चलिए जानते हैं इन उपायों को जिनसे धन, दौलत, नौकरी,और कारोबार के साथ साथ देवी कृपा भी मिलती हैं :
1) धन समृद्धि के उपाय :
आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी को लाल गुड़हल का फूल (hibiscus flowers) को अर्पित करने के साथ मिश्री का भोग लगाएं और गुड़हल को एक कली को ही प्रसाद के रूप में लक्ष्मी माता के समक्ष रखें और जब पूजा समाप्त कर लें तो मिश्री का प्रसाद खुद ग्रहण करने के बाद गुड़हल की कली को तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर रख दें मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन में बरकत होने के साथ ही धन समृद्धि में वृद्धि होती है.
2) मंगल दोष को दूर करने के उपाय :
जिस किसी की कुंडली मे मंगल दोष होने पर शादी विवाह में विलंब होने के साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है तो जातक का मंगल कमजोर होने से इस प्रकार की समस्या आ रही हैं तो घर में लाल गुड़हल का पौधा अवश्य लगाना चाहिए माना जाता है कि इस उपाय से अशुभ मंगल को शांत किया जा सकता है.
3) शत्रुता को कम करने के उपाय :
किसी से शत्रुता कम करने के लिए उसे लाल गुड़हल का फूल उपहार के रूप में दे देने से इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा और शत्रुता भी कम होने लगती है.
4) पारिवारिक सुखों को पाने के उपाय :
परिवार में पति पत्नी के बीच तनाव और मनमुटाव अक्सर होने पर गुरुवार के दिन गोरोचन का तिलक लगाएं और पीले रंग के गुड़हल का फूल भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाये इस उपाय को कम से कम 21 गुरुवार को करना चाहिए लेकिन ध्यान रखें कि भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को लाल गुड़हल न चढ़ाये.
5) आर्थिक स्थिति में सुधार के उपाय :
जीवन मे अगर आर्थिक संकट हो तो इसको दूर करने के लिए मंगलवार को हनुमानजी को और शुक्रवार को माता लक्ष्मी को लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं मान्यता है कि इस उपाय को करने से सामान चोरी होने या फिर किसी कीमती वस्तु के खो जाने पर भी किया जा सकते हैं.
6) नौकरी और कारोबार की परेशानी को दूर करने के उपाय :
कुंडली में अगर सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं हो तो नौकरी और कारोबार में परेशानी होने लगती हैं इसके लिए रोजाना एक तांबे के लोटे में कुमकुम और एक लाल गुड़हल का फूल (hibiscus flowers) पानी में डालकर उगते हुए सूर्य को जल अर्ध्य दे इस उपाय को करने से सूर्य देव की कृपा से स्थिति बेहतर होगी.
7) सूर्य को मजबूत करने के उपाय :
अगर कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो घर की पूर्व दिशा में लाल गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए जो फलदायक होने के साथ सूर्य भी मजबूत होने लगेगा इसके साथ ही गुड़हल का पौधा घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके उसे सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है.
8) कार्य सिद्धि के उपाय :
गुड़हल फूल की माला बनाकर रोजाना काली माँ को पहनाएं लेकिन रोजाना संभव नहीं हो तो महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी और अमावस्या तिथि को गुड़हल फूल की माला बनाकर भेंट करके कुंजिका स्तोत्र मंत्र का ग्यारह (11) हजार बार जप करें मान्यता है कि इससे जो बाधा और संकट चल रही हैं उससे माता अपने भक्त को उबाड़ देती हैं जिससे कार्य सफल हो जाता हैं.
9) धन की कमी की दूर करने के उपाय :
शुक्रवार के दिन पांच गुड़हल का फूल गणेशजी को दुर्गा माता को चढ़ाने के बाद उनमें से एक फूल को तिजोरी में रख दे माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की कमी नहीं होगी लेकिन हर शुक्रवार को फूल को बदल दे.
10) नकारात्मक ऊर्जा के उपचार के लिए उपाय :
दोपहर के समय गुड़हल का आधा खिला फूल को तोड़कर उसे काली माता को चढ़ाने के बाद इस फूल को प्रसाद के रूप से खिला दें जिस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दिख रहा हो.
Benefits of Gudhal Ke Phool | जानते हैं गुड़हल फूल के फायदे को :
1) वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में गुड़हल फूल का पौधा होता है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं आती हैं वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है.
2) गुड़हल के फूल को जल के साथ सूर्य देव को अर्ध्य देने से सूर्यदेव की कृपा मिलने के साथ ही जीवन में मान सम्मान बढ़ता है.
3) गुड़हल का पौधा लगाने से घर में पिता से रिश्ते मजबूत बने रहते हैं और मान सम्मान का लाभ मिलता है.
4) वास्तु के अनुसार गुड़हल का फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही घर में धन धान्य बनी रहती हैं.
5) मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए गुड़हल के पौधे को लगाना लाभकारी माना गया है और मंगल कमजोर होने से शादी में देरी होती है ऐसे में घर में गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए.
Direction to Plant Gudhal Ke Phool | आइए अब जानते हैं गुड़हल के पौधे को किस दिशा में लगाने चाहिए :
सूर्योदय पूर्व दिशा से होता है इसलिए पूर्व दिशा सूर्य ग्रह की दिशा मानी गई है ऐसे में गुड़हल के पौधे को घर की पूर्व दिशा में लगाना लाभदायक होता है मान्यता है कि इस दिशा में गुड़हल का पौधा लगाने से यह धन को आकर्षित करने में मदद करता है जिससे जीवन में समृद्धि बनी रहती हैं.
उम्मीद है कि आपको गुड़हल फूल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
गुड़हल का पौधा घर की किस दिशा में लगाना चाहिए ?
पूर्व दिशा
गुड़हल फूल की माला काली मां को किस तिथि में भेंट करना चाहिए ?
महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी और अमावस्या.
भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण को किस रंग के गुड़हल फूल को चढ़ना चाहिए?
पीले रंग के गुड़हल फूल.
धन की कमी को दूर करने के लिए गणेशजी को कितने गुड़हल फूल को चढ़ना चाहिए?
पांच गुड़हल के फूल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.