Libra Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर किसी की जिज्ञासा होती है कि उसके लिए नया साल कैसा रहेगा. नए साल में क्या उसके सभी सपने पूर्ण होंगे या फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ज्योतिष के अनुसार बारह राशियों में कई ऐसी राशि हैं जिनके लिए साल 2025 लकी हो सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी राशि हैं जिनको नए साल में सतर्क रहना चाहिए. तुला राशि बारह राशियों में सातवीं राशि होती हैं जिसका चिन्ह तराजू है .तुला राशि वायु तत्व की राशि हैं जिसका स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह होती हैं और इस राशि का आराध्य देव श्री हरि विष्णु ,माता लक्ष्मी और ब्रह्मचारिणी देवी हैं इसके साथ ही यह राशि की दिशा पश्चिम दिशा होती हैं.
जानते हैं 2025 कैसा रहेगा तुला राशि के जातकों का :
1) आर्थिक राशिफल :
साल 2025 तुला राशि के जातकों के लिए मालामाल होने वाला है वैसे साल के शुरुआती माह तक औसत रहेगा लेकिन साल के मध्य वेतन में वृद्धि होने के साथ ही धन में संचय भी होगा. इस साल तुला राशि के लोग धन का निवेश शेयर बाजार, घर और रियल स्टेट में करने के साथ ही वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है और अगर कहीं पर बहुत लंबे समय से कोई धन रुका हुआ है तो वह भी इस साल मिलने की उम्मीद रहेगी.
2) लव लाइफ राशिफल :
तुला राशि के जातकों के लिए 2025 बेहतर रहेगा. अविवाहित जातक का यह साल विवाह के बंधन में बंधने का संयोग रहेगा और विवाहित जातक का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा लेकिन साल के मध्य में लव लाइफ में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं तो आपसी सामंजस्य और विश्वास की कमी के कारण प्रेम संबंधों में दूरियां भी आ सकती हैं इसलिए कोशिश करें कि किसी तरह की कोई गलतफहमियां नहीं हो और आप अपने बोलने पर थोड़ा मिठास और काबू रखें.
3) स्वास्थ्य राशिफल :
साल 2025 तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को आवश्यकता है. मौसम जनित बीमारियों से जहां थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं तो वहीं अगर पहले से कोई बीमारी है तो उसमें थोड़ा विशेष ध्यान रखें. इस साल तुला राशि के लोगों को पेट, कमर या बाजू से जुड़ी समस्याएं आ सकती है तो हो सकता है साल के मध्य पेट और मुख से जुड़ी कोई रोग भी हो सकता है. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों को इस साल सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसलिए 2025 में प्रतिदिन योगा और प्राणायाम करने के साथ संतुलित आहार को लें और तली भुनी भोजन से थोड़ा परहेज रखें.
4) करियर और कारोबार राशिफल :
तुला राशि के जातकों के लिए 2025 के शुरुआती के कुछ महीने नौकरीपेशा और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए स्थिति अनुकूल नही रहेगी लेकिन देवगुरु बृहस्पति के 9वें भाव में गोचर से नौकरी में पदोन्नति मिलने के साथ ही विदेश यात्रा का भी सुअवसर मिलेंगे और कारोबारी वर्ग भी बेहतर आमदनी कमाने में सफल होंगे इसलिए हो सकें तो बेकार ही चिंता को छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ें जिससे कि पूरे साल धन का आगमन होता रहें.
5) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
तुला राशि के जातकों का 2025 में पारिवारिक जीवन ठीक ठाक की स्थिति की होगी क्योंकि साल की शुरुआत परिवार के किसी सदस्य के कारण मानसिक तनाव की स्थिति पैदा होने से परिजनों के मनमुटाव भी हो सकता है लेकिन साल के मध्य तक गुरु की दृष्टि प्रभाव से परिवार में सुख शांति का मौहाल बना रहेगा. इस साल तुला राशि वालों का संतान के प्रति बेहतर होगा वैसे संतान को लेकर थोड़ा टेंशन हो सकता है लेकिन जिन लोगों की संतान विदेश में लंबे समय से शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं उनको साल के मध्य तक सफलता मिलेगी और इस साल संतान पाने की इच्छा वाले के लिए शुभ संकेत की ओर इशारा करता है.
जानते हैं तुला राशि के जातकों के लिए उपाय :
तुला राशि के जातकों को साल 2025 की शुरुआत माँ भगवती के मंदिर में एक नारियल और चुनरी को चढ़ाकर करें और पूरे साल श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें हो सकें तो शुक्रवार के दिन दस साल से कम कन्याओं को खीर का प्रसाद खिलाएं. भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा अर्चना करें और शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराएं इसके अलावा हो सकें तो नियम से रोजाना मंदिर जाएं.
उम्मीद है कि आपको तुला राशि के पूरे साल राशिफल से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक तुला राशि के जातकों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़ा लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) तुला राशि का चिन्ह क्या है ?
तराजू.
2) तुला राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
शुक्र ग्रह.
3) तुला राशि की कौन सी दिशा होती हैं ?
पश्चिम दिशा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.