Scorpio Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर किसी की जिज्ञासा होती है कि उसके लिए नया साल कैसा रहेगा. नए साल में क्या उसके सभी सपने पूर्ण होंगे या फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ज्योतिष के अनुसार बारह राशियों में कई ऐसी राशि हैं जिनके लिए साल 2025 लकी हो सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी राशि हैं जिनको नए साल में सतर्क रहना चाहिए. वृश्चिक राशि बारह राशियों में अष्टम राशि हैं जिसका स्वामी ग्रह मंगल ग्रह और इसका चिन्ह बिच्छू होता हैं. यह एक स्त्री राशि होने के साथ जल तत्व की राशि होती हैं जिसकी दिशा उत्तर दिशा होती है चूंकि यह राशि मंगल की राशि होती हैं इसलिए इसके आराध्य देव भगवान श्रीराम और हनुमानजी हैं इसके साथ ही वृश्चिक राशि की मित्र राशियां कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि होती हैं.
जानते हैं कि 2025 कैसे रहेगा वृश्चिक राशि के जातकों का :
1) आर्थिक राशिफल :
साल 2025 वृश्चिक राशि के जातकों का आर्थिक स्थिति साल के शुरूआती में उत्तम रहेगा बुध का गोचर लाभ भाव में होने से आर्थिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने वाला है. वृश्चिक राशि के जातक निष्ठा के साथ धन संचय में लगे रहेंगे इसके साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में इनकी पत्नी एवं बड़े भाई का सहयोग भी इनको मिलेगा. साल के मध्य राहु और केतु का गोचर रहने के कारण आय में वृद्धि का संकेत मिलता है कुल मिलाकर यह साल वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति समृद्धि और शानदार रहेगा. इस साल वृश्चिक राशि के लोग आभूषण प्लॉट, घर या फिर वाहन को खरीद सकते हैं.
2) लव लाइफ राशिफल :
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2025 लव लाइफ के मामले में थोड़ी परेशानी आ सकती हैं. साल के मध्य तक शनि और राहु का गोचर पंचम भाव में रहने से प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव ला सकता है, हो सकता है आपके साथी के साथ सामंजस्य की कमी रहने के कारण से आपका ब्रेकअप भी हो सकता है इसलिए समझदारी से काम लेकर अपने साथी की भावना को समझे और अपने बीच किसी भी तरह की गलतफहमियां को न आने दें. साल 2025 वृश्चिक राशि के विवाहित जातकों के दाम्पत्य जीवन में जनवरी – फरवरी माह तक थोड़ा तनाव रहेगा इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी वाणी पर संयम रखें.
3) स्वास्थ्य राशिफल :
वृश्चिक राशि के जातकों का साल 2025 स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिला जुला रहेगा. साल के मध्य के बाद अष्टम भाव में गुरु का गोचर और चौथे भाव में राहु का गोचर में रहने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती है और अगर जिस जातक को सीने में, घुटनों में, कमर में या फिर सिर में किसी भी तरह की परेशानी है तो उनको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है विशेष रूप से खान-पान पर नियंत्रण बनाकर रखें जिससे कि पूरे साल आपका स्वास्थ अनुकूल बना रहेगा.
4) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2025 में पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और घर परिवार के मामले में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी. इस साल अविवाहित जातकों का गुरु बृहस्पति के गोचर के कारण साल के मध्य तक विवाह तय होने की प्रबल संभावना हैं तो वहीं वैवाहिक जीवन के लिए विवाहित जातकों के लिए बेहतर होगा अगर वे संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं तो उनको इस साल संतान की भी प्राप्ति होगी लेकिन वृश्चिक राशि के जातकों के संतान के लिए यह साल अनुकूल नहीं रहेगा, बच्चों का स्वास्थ्य में थोड़ा समस्याएं आने के कारण इनका असर उनकी शिक्षा पर आएगा तो वहीं माता के स्वास्थ्य के प्रति भी इनको सचेत रहने की आवश्यकता है.
5) करियर और कारोबार राशिफल :
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2025 में नौकरीपेशा के लिए अच्छा रहेगा विशेषकर बैंकिंग राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों के बहुत ही लाभदायक रहेगा. कार्य का तनाव थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन इस से आपको उन्नति भी मिल सकती हैं और आपके कार्य से आपके सीनियर प्रभावित होंगे जिससे कि आपकी पोजीशन मजबूत होगी. साल 2025 कारोबार करने वाले जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है और अगर आप पार्टनरशिप में व्यापर कर रहे हैं तो आप अपने पाटर्नर से संतुष्ट रहेंगे और आप व्यापर में नई ऊंचाई को प्राप्त करेंगे जिससे कि आपकी धन में वृद्धि होगी और बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी.
जानते हैं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2025 में किए गए उपाय को :
वृश्चिक राशि के जातकों को साल 2025 की शुरुआत हनुमानजी के मंदिर में उनका दर्शन करके उनका पूजन अर्चना करें और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में गुड़, चना, लाल मसूर की दाल और लाल वस्त्र को चढ़ाएं एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ जरूर करें. नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करके उनको नमस्कार भी करें.
उम्मीद है कि आपको वृश्चिक राशि के पूरे साल के राशिफल से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक वृश्चिक राशि के जातकों को शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह कौन सा हैं ?
मंगल ग्रह.
2) वृश्चिक राशि की कौन सी दिशा होती हैं ?
उत्तर दिशा.
3) वृश्चिक राशि का चिन्ह क्या है ?
बिच्छू.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.