Lord Vishnu’s Favorite Flower | हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का बहुत विशेष महत्व है और पूजा के लिए पुष्पों को आवश्यक पूजन सामग्री में से एक बताया गया है क्योंकि पुष्पों के बिना पूजा आरती और मंत्र पुष्पांजलि अधूरी मानी जाती हैं सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान में पूजन के लिए पुष्पों का इस्तेमाल किया जाता हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी देवताओं का मस्तक हमेशा पुष्पों से सुशोभित होता है कहा जाता हैं कि भगवान को उनके प्रिय पुष्प को चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाया करते हैं.
Lord Vishnu’s Favorite Flower | आइए जानते हैं कि भगवान विष्णु को कौन पुष्प प्रिय हैं और किस पुष्प को चढ़ाने से किस फल की प्राप्ति होती हैं :
1) तुलसी की मंजरी और पत्ते (Basil seeds and leaves) :
भगवान विष्णु (vishnu bhagwan) और कान्हा जी को नियमित रूप से तुलसी की मंजरी और पत्ते को चढ़ाने से दस हजार जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रविवार और एकादशी के दिन कभी भी ना तुलसी की मंजरी तोड़े और ना ही तुलसी के पत्ते को किंतु अगर एकादशी के दिन शमी पत्ते से भगवान विष्णु की पूजा किया जाएं तो यमराज के भयानक मार्ग को आसानी से पार किया जा सकता है.
2) लाल गुलाब के पुष्प (red roses) :
भगवान विष्णु को लाल गुलाब का पुष्प बहुत पसंद है माना जाता है कि लाल गुलाब को श्रीहरि को अर्पित करने से बहुत जल्दी प्रसन्न जो जाया करते हैं और भक्तों के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.
3) कदम्ब का पुष्प (kadamba flower) :
कदम्ब के पुष्प भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं कहा जाता हैं कि कदम्ब के पुष्प को श्रीहरि को चढ़ाने से वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सभी कामनाओं को पूरा करते हैं मान्यता है कि भगवान विष्णु का पूजन कदम्ब के पुष्प से करने पर व्यक्ति को मृत्यु के बाद यमराज के कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता.
4) चंपक का पुष्प (champak flower):
चंपक का पुष्प भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय हैं कहा जाता हैं गुरुवार को श्रीहरि की पूजन में चंपक के पुष्पों को अर्पित करने से बैकुंठ की प्राप्ति होती हैं.
5) पीला कमल (yellow lotus) :
भगवान विष्णु को पीला कमल अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं मान्यता है कि पीला रंग भगवान विष्णु की पूजा में बहुत महत्व रखता है खासकर पीले पुष्प, पीले फल और पीले वस्त्र भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं.
6) अशोक के पुष्प (Ashoka flowers):
भगवान विष्णु की पूजा अशोक के पुष्पों से करने पर शोक से छुटकारा मिलता है और इसके साथ भगवान श्रीहरि प्रसन्न होकर भक्तों की सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं.
7) सुगंधित पुष्प (fragrant flowers) :
भगवान विष्णु को खुशबू वाले पुष्प बहुत प्रिय हैं इसलिए भगवान विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए उनको सुगंधित पुष्प चढ़ाना चाहिए जैसे कि मोगरा, चंपा, चमेली और पारिजात पुष्प को अर्पित किया जा सकता है कहा जाता है कि इन पुष्पों को श्रीहरि को चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं.
भगवान श्रीहरि नारायण को प्रसन्न करने के लिए उनके इन प्रिय पुष्पों को चढ़ाकर भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
भगवान विष्णु को किस पुष्प को चढ़ाने से यमराज के कष्टों से मुक्ति मिलती हैं ?
कदम्ब के पुष्प.
भगवान विष्णु को कमल के पुष्प को चढ़ाने से कौन सी फल की प्राप्ति होती हैं ?
मोक्ष की
तुलसी की मंजरी और पत्ते को किस दिन नहीं तोड़ना चाहिए ?
एकादशी और रविवार.
अशोक के पुष्प भगवान विष्णु को अर्पित करने से किस फल की प्राप्ति होती हैं ?
शोक से छुटकारा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.