Maa Lakshmi Upay | माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए अपनाएं ये उपाय, जिनसे माँ लक्ष्मी आपके घर मे वास करने चली आएं.

Maa Laxmi

Maa Lakshmi Upay | हिंदू धर्म में माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता हैं कहा जाता हैं कि जिन पर माँ लक्ष्मी की कृपा होती हैं उसे जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती हैं. माँ लक्ष्मी (Maa Laxmi) जिन लोगों पर प्रसन्न होती हैं उनके घर में बरकत होने के साथ साथ धन लाभ के योग बनने लगते हैं कहा जाता हैं कि जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा हो जाती हैं उसके जीवन में कभी भी धन, संपत्ति सुख वैभव की कोई कमी नहीं रहती हैं, चुकी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना इतना आसान नहीं है इसके लिए बहुत जतन करने पड़ते हैं. वास्तु शास्त्र में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ अचूक उपाय है जिनको करने से माँ लक्ष्मी खुश होकर घर में वास करने लगती हैं और तिजोरी धन से भर देती हैं.

Maa Lakshmi Upay | जानते हैं उन उपायों को जिनको करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं :

1) सफाई –

माँ लक्ष्मी का वास हमेशा साफ जगह पर होता है और लक्ष्मी जी का आगमन मुख्य द्वार से ही होता हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर (Home) के मुख्य द्वार की साफ सफाई भी बहुत ज़रूरी है. घर का मुख्य द्वार अगर गन्दा हो तो माँ लक्ष्मी ऐसी जगह कभी प्रवेश नहीं करती हैं इसलिए सुबह  उठने के बाद घर मुख्य दरवाजे की साफ सफाई करने के बाद घर के सामने पानी का छिड़काव ज़रूर करना चाहिए.

2) रंगोली –

हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति में रंगोली को बहुत ही शुभ माना जाता हैं. रंगोली को खास त्योहार और पर्व पर बनाई जाती हैं लेकिन लक्ष्मी माँ हमेशा हमारे घर में प्रवेश करें इसके लिए घर के मुख्य द्वार पर रोजाना रंगोली ज़रूर बनाना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में रोजाना रंगोली बनती हैं ऐसे घर में माता लक्ष्मी स्वंय चलकर आती हैं इसलिए घर के मुख्य दरवाजे के दोंनो तरफ छोटी छोटी रंगोली बनानी चाहिए.

3) झाडू –

वास्तु शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए झाडू को हमेशा छिपाकर रखनी चाहिए क्योंकि झाडू का सम्बंध माँ लक्ष्मी से माना गया है इसलिए झाडू को कभी भी इधर उधर न फेंके और न ही इसे कभी पैरों के नीचे ही आने दें.

4) पीपल का वृक्ष –

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के वृक्ष में माता लक्ष्मी का वास होता है इसलिए रोजाना स्नान के बाद पीपल के वृक्ष में जल देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

5) बाथरूम के उपाय –

वास्तुशास्त्र के अनुसार बाथरूम में कभी भी बाल्टी को खाली नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा मान्यता है कि रात को सोने से पहले बाथरूम में बाल्टी भरी रखने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा मिलती हैं.

6) चावल का उपाय –

रेशम का लाल कपड़ा लेकर उसमें चावल के 21 दाने कोई भी  दाना न टूटा हो, ना खंडित हो साबुत और लंबे लंबे हो को रख लें और इन दानों को माँ लक्ष्मी की मूर्ति के सामने रखकर विधिविधान से पूजा करने के बाद कपड़े को चावल सहित धन के स्थान पर रख दें ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता हैं.

7) स्वस्तिक –

हिन्दू धर्म में स्वस्तिक के चिन्ह को बहुत शुभ माना जाता हैं यह सकारात्मकता को बढ़ाने के साथ साथ घर में सुख समृद्धि भी लाता हैं इसलिए घर में माँ लक्ष्मी के आगमन के लिए घर के मुख्य द्वार पर घर के मालिक या फिर बड़े बेटे को सिंदूर से स्वस्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए और स्वस्तिक की पूजा भी करनी चाहिए.

8) दीपक –

हिंदू धर्म में दीपक और ज्योत जलाने का भी बहुत ही अधिक महत्व होता हैं इसलिए रोजाना शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक  जलाना चाहिए क्योंकि इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर मे लक्ष्मी का वास रहता है.


FAQ  – सामान्य  प्रश्नन

हिन्दू धर्म में किस देवी को धन की देवी कहा जाता हैं?

 माता लक्ष्मी

किस वृक्ष में माता लक्ष्मी का वास होता हैं?

 पीपल का वृक्ष

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए चावल के कितने दाने लेने चाहिए?

21 साबूत दाने

शाम के समय मुख्य द्वार किसका दीपक  जलाना चाहिए?

घी का दीपक

स्वस्तिक को घर के मुख्य द्वार किसे बनाना चाहिए?

घर का मुखिया या घर का बड़ा बेटा 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.