Navratri ke Upay | हिन्दू धर्म में नवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है और नवरात्रि के नौ दिन बहुत ही महत्व के साथ शुभ माने जाते हैं. नवरात्रि के दिनों में भगवती दुर्गा माँ धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. नवरात्रि में दो तरह की पूजाएं होती हैं पहली सात्विक और दूसरी तांत्रिक. अगर कोई मनोकामना पूरी न हो पा रही हो तो नवरात्रि के कुछ अचूक उपायों को अजामाकर देखना चाहिए.
क्योंकि माना जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में किसी भी तरह के उपाय को करने से वह अवश्य फलदायक होती हैं लेकिन कोई भी उपाय को करने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि वो कल्याणकारी हो, किसी के अहित के लिए किया गया उपाय का उल्टा असर भी हो सकता है इसलिए सच्चे मन और पवित्र कर्म के साथ नवरात्रि के उपाय अपनाएं जिससे माँ भगवती की विशेष कृपा मिलने के साथ ही ऐश्वर्य और धन की भी प्राप्ति हो.
Navratri ke Upay | अचूक उपाय जो नवरात्रि में करने से बरसेगा ऐश्वर्य और धन :
1) अगर मन की कोई कामना पूर्ण नहीं हो पा रही हो तो नवरात्रि के पूरे नौ दिन लाल चुनरी पर पांच प्रकार के सूखे मेवे को रखकर देवी माँ को भोग लगाएं और बाद में इस भोग को वह ही खाएं जिसने इस उपाय को किया है.
2) अगर किसी पर कोई टोटका किया गया हो या फिर वो किसी रोग से ग्रसित हो तो उसको नवरात्रि में दुर्गा माँ को नौ दिन तक अखंड ज्योत अवश्य जलाना चाहिए और यह संभव नही हो रहा तो नौ दिन सुबह शाम दुर्गा माँ के सामने घी का दीपक जलाकर उस दीपक में चार लौंग को डाल दें इस उपाय को करने से किसी को किया टोटका या फिर कोई गंभीर बीमारी हो उससे मुक्ति मिल जाएगी.
3) नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नौ दिन तक रोजाना लगातार हनुमानजी के मंदिर में जाकर खुद से पान का बीड़ा लगाकर हनुमानजी को चढ़ा दें जिस भी मनोकामना को लेकर इस उपाय को नौ दिन तक किए जाएं तो वह अवश्य पूरी होती हैं.
4) भगवती देवी माँ से सुख और ऐश्वर्य का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि के नौ दिन रोजाना सात इलाइची और मिश्री का भोग लगाकर इस भोग का सेवन दम्पति ही करें.
5) नवरात्रि में पूरे नौ दिन रोज सुबह की पूजा के समय दुर्गा माँ को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्का रखे इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होगी.
6) भगवती दुर्गा माँ से अगर कोई मनोकामना पूरी करवानी हो तो नवरात्रि के किसी एक दिन देवी मंदिर में पताका अवश्य चढ़ाये इस उपाय को करने से माता रानी प्रसन्न होकर मन चाही कामना पूरी कर देती हैं.
7) नवरात्रि में पहले दिन एक, दूसरे दिन दो ऐसा करते हुए नौ दिन तक नौ कन्याओं को भोजन कराकर और उनकी पूजा करके उन्हें दक्षिणा भेंट करें यह उपाय घर परिवार पर आने वाली हर संकट को दूर करके घर में सुख शांति को लाएगी.
8) अगर कर्ज़ बहुत ज्यादा हो या फिर आर्थिक संकट गहराया हो तो नवरात्रि के दिनों में मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी माँ को चढ़ा दें और फिर उसे गरीबों में बांट दे इस उपाय को करने से आर्थिक संकट की परेशानी दूर होने के साथ ही कर्ज़ से भी मुक्ति मिलेगी.
9) नवरात्रि के दिनों में घर में सोने या फिर चांदी की कोई भी शुभ वस्तु जैसे कि स्वस्तिक, ॐ, श्री, हाथी, कलश, दीपक, गरुड़ घँटी, पात्र, श्रीयंत्र, आचमनी, मुकुट, त्रिशूल आदि इनमें से कुछ भी खरीदकर उसे दुर्गा माँ के चरणों में अर्पित कर दें और नवरात्रि के अंतिम दिन गुलाबी कपड़े में उस वस्तु को बांधकर तिजोरी में रख दें इस उपाय को करने से घर में धन वर्षा अवश्य होगी.
10) धन संबंधी बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती के ग्यारवें अध्याय का पाठ जरूर से करें.
11) नवरात्रि के दिनों में जो भी दिन शुक्रवार आए तो उस दिन सुबह स्नान करके लक्ष्मी माँ की पूजा गाय के दूध से अभिषेक करें लेकिन अभिषेक करते समय श्री सुक्त का पाठ करना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि श्री सूक्त का का पाठ करने से लक्ष्मी माँ प्रसन्न होकर जातक की हर कामना को पूर्ण कर देती हैं.
नवरात्रि के दिनों में इन अचूक उपाय को नवरात्रि के पहले दिन से शुरू करके अंतिम दिन तक करे लेकिन एक बार में एक ही उपाय को आजमायें. देखिएगा भगवती दुर्गा माँ की कृपा आपको अवश्य मिलेगी इसके साथ ही ऐश्वर्य और धन की भी प्राप्ति होगी.
उम्मीद है कि आपको नवरात्रि में किए उपायों का लेख आपको पसंद आया होगा तो इन सारे उपायों को अपने परिवार और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों को जानने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
धन संबंधी बाधाओं से मुक्ति के लिए दुर्गा सप्तशती के किस अध्याय का पाठ करना चाहिए?
ग्यारवें अध्याय.
दुर्गा माँ से सुख और ऐश्वर्य का आशीर्वाद पाने के लिए भोग में क्या चढ़ाएं ?
इलाइची और मिश्री.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.