Hanuman Chalisa | हनुमानजी यानि कि बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई तरह के दोष होते हैं जिसके कारण से मनुष्य का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता हैं लेकिन जीवन के सभी प्रकार की दोष और समस्याओं का समाधान श्री हनुमान चालीसा में हैं. हनुमान चालीसा की हर पंक्ति महामंत्र हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहती और न ही किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं कहा जाता हैं कि हनुमान जी की असीम कृपा जिस किसी पर हो जाएं उसका जीवन आनंद से भर जाता हैं.
The rule of reading Hanuman Chalisa | हनुमान चालीसा को पढ़ने के नियम को –
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए सबसे खास होता है क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित हैं. हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मंगलवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनें. हनुमान चालीसा पाठ में शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए. पूजा स्थल की साफ सफाई करें. हनुमान चालीसा का पथ विशेष मुहूर्त में करना चाहिए या फिर सुबह शाम को करें दोपहर में कभी भी हनुमान चालीसा नहीं पढ़ना चाहिए. पूजा आरम्भ प्रथम पूज्य गणेश जी की आराधना के साथ करें इसके बाद भगवान राम और सीता को नमस्कार करने के पश्चात रामभक्त हनुमान जी को प्रणाम करें. हनुमान जी को लाल पुष्प चढ़ाये, घी का या फिर चमेली के तेल का दीपक और धूप को जलाएं इसके बाद बजरंगबली को चूरमा, लड्डू और फलों का भोग लगाएं फिर पूरे भक्ति भाव से हनुमान जी का स्मरण करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें ध्यान रखें कि हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा कुश के आसन पर बैठकर ही करें पाठ 1 बार 7 बार या फिर 11 बार भी किया जा सकता हैं और अंत में हनुमानजी को चढ़ाये भोग को दूसरों को भी बांटे और खुद भी लें.
Benefits of reading Hanuman Chalisa | हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे –
1) रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने से आत्मविश्वास में वृद्धि और भय से मुक्ति मिलती हैं.
2) हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ हर कार्य में सफलता मिलती हैं.
3) रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकारात्मकता दूर होती हैं और सकारात्मकता का संचार होता है.
4) रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला बीमारियों से दूर रहता है इसके साथ ही इसके करने से बड़े से बड़ा रोग भी ठीक हो जाता हैं.
5) हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले भक्तों को किसी तरह की बुरी नजर नहीं पड़ती और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती हैं.
6) हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से भगवान राम की कृपा प्राप्त होती हैं.
7) जो कोई रोजाना नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उनसे हनुमान जी प्रसन्न होते है और उनकी रक्षा स्वयं हनुमान जी करते हैं.
8) जिस किसी पर हनुमान जी की कृपा बरसती हैं उस पर सभी देवी देवताओं की विशेष कृपा रहती हैं.
Hanuman ji | हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय –
1) मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करने से धन की वृद्धि होती हैं.
2) मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटे और गरीब को भोजन कराएं या फिर किसी गरीब को चाय पिला दें.
3) मंगलवार को शाम के समय हनुमानजी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाये लेकिन कोशिश करें कि स्वंय लाल रंग के वस्त्र पहने.
4) मंगलवार या फिर शनिवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं या फिर लाल रंग का रुमाल चढ़ाए.
5) हनुमानजी की आरती सरसों के तेल में लौंग ड़ालकर करें.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मंगलवार का दिन किस भगवान को समर्पित हैं?
हनुमानजी
हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा पाठ करना चाहिए?
हनुमान चालीसा
हनुमानजी को भोग में क्या लगाएं?
चूरमा और लड्डू
हनुमानजी को कौन सा रंग का फूल चढ़ना चाहिए?
लाल रंग
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.