Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले दुनिया में मशहूर कथा वाचक गायक आध्यात्मिक गुरु है जिन्होंने अपनी वाणी के माध्यम से अपने भक्तों के जीवन में परिवर्तन लाये हैं और उन्हें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा जी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह अपने प्रवचन में शिव महापुराण की कथा सबसे ज्यादा करते हैं और उनके उपाय बताते हैं जिनके कारण वह बहुत लोकप्रिय भी हुए हैं. देश के किसी भी प्रांत राज्य में उनकी कथा का आयोजन हो रहा हो तो उनकी कथा स्थल और पंडालों में शिव भक्तों की लाखों की संख्या में ऐसा सैलाब उमड़ता है कि ऐसा लगता है जैसे की कुंभ का मेला लगा हो और कथा करने वाले कथा आयोजक कितनी भी पंडालों की व्यवस्था करते हैं वह कम ही पड़ जाती है जिन भक्तों को पंडाल में जगह नहीं मिलती उनका उत्साह भी कम नहीं होता वह भक्तअपनी सुविधा अनुसार पंडाल के बाहर जमीन पर बैठकर या फिर सड़कों पर खड़े होकर कथा का रसपान करके अपने जीवन को आनंदित और सार्थक बनाते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी हर शिव महापुराण कथा के द्वारा भक्तों को अपने काम को मेहनत के साथ और भगवान शिव के प्रति अपने दृढ़ विश्वास और भरोसे बने बनाए रखने के साथ कहते हैं कि भगवान शिव को अपना पिता बनाओ वह सुनता हैं वह आपको हर कष्ट से मुक्त करेगा और आपकी हर समस्या को वह दूर करेगा. आपके यहां बता दें की पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी स्वास्थ्य समस्या के कारण कुछ समय तक कोई भी शिव महापुराण की कथा को नहीं कह रहे थे लेकिन वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और परतवाड़ा अमरावती महाराष्ट्र में 06 मई 2024 से 12 मई 2024 सात दिवसीय श्री शिवभक्ति शिव महापुराण कथा को कह रहे हैं जिसको सुनने के लिए दूर-दूर से दूसरे प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए हैं इस कथा मैं उन्होंने बड़े ही सहज और सरल शब्दों में बताया कि श्री शिवाय नमस्तुभ्यं बोलने से अगर हमारे आस पास बुरा होने वाला है तो वो हमारे पास से दूर हो जाता है और शिव हमारे करीब आते हैं इस कथा में भी बाकी कथाओं की तरह उनके गाए हुए भजन को सुनकर श्रद्धालु और भक्तों मैं भगवान शिव की भक्ति की लहर जाग उठी.
Pandit Pradeep Mishra | तो चलिए जानते हैं परतवाड़ा अमरावती के बाद कथा कहां होने वाली है :
छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के मां चंडी की नगरी कुरूद में होने जा रही है पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा जिसका नाम श्री गौरी शंकर शिव महापुराण कथा है और यह कथा 16 मई से 22 मई 2024 तक दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे के बीच वृद्धि विहार, भरदा चौक राजिम रोड कुरूद धमतरी छत्तीसगढ़ में होगी इस कथा की आयोजक मां कमला देवी श्रीधर शर्माजी हैं और यह कथा स्वर्गीय श्री हीरालाल जी श्रीधर शर्माजी की स्मृति में की जा रही है. इस कथा को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इस कथा स्थल पर छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रांतों से भी श्रद्धालुओं की आने की पूरी उम्मीद है जिनकी व्यवस्था कथा आयोजकों के द्वारा की जा रही है जैसे की भंडारे और रहने खाने की पूरी अच्छी व्यवस्था की जा रही है जिससे कि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी नहीं हो जिससे कि वे भक्ति भाव से शिव महापुराण कथा का रसपान कर सकें.
कथा | श्री गौरी शंकर शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | मां कमला देवी श्रीधर शर्माजी |
कथा की तिथि | 16 मई 2024 से 22 मई 2024 |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे |
कथा का स्थान | वृद्धि विहार, भरदा चौक राजिम रोड कुरूद, धमतरी, छत्तीसगढ़ |
How to Reach Kurud, Dhamtari, Chhattisgarh | तो चलिए जानते हैं कथा स्थल कैसे पहुंच जाए : –
कथा स्थल आप अपने सुविधा के अनुसार अपने वाहनों के द्वारा पहुंच सकते हैं लेकिन अगर आप दूसरे स्थान से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन धमतरी है जहां से कथा स्थल मात्र 23 किलोमीटर की दूरी पर है और अगर आप अपने वाहन के द्वारा कथा स्थल पर पहुंचाना चाह रहे हैं तो बता दें कि रायपुर से यह कथा स्थल 56 किलोमीटर ,दुर्ग से 81 किलोमीटर और राजनांदगांव की बात करें तो राजनांदगांव से कथा स्थल 109 किलोमीटर की दूरी पर है.
Place to Stay in Kurud, Dhamtari, Chhattisgarh | कुरूद, छत्तीसगढ़ में रुकने का जगह
कुरूद, छत्तीसगढ़ में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ कथा स्थल पर पहुंचे और शिव महापुराण कथा का रसपान करते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें जिससे कि इस कथा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके और वह भी कथा स्थल पर पहुंचकर शिव महापुराण कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक कर सके.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंडित प्रदीप मिश्रा जी की अगली कथा मई 2024 में कहां है?
कुरूद, छत्तीसगढ़ में 16 मई 2024 से
कुरूद, छत्तीसगढ़ में होनेवाली शिवमहापुराण कथा की तिथि कब से कब तक है
16 मई 2024 से 22 मई 2024
कुरूद, छत्तीसगढ़ में होने वाली श्री शिव महापुराण के कथावाचक कौन है
श्री पंडित प्रदीप मिश्रा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.