Pandit Pradeep Mishra | छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि पर पुनः अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी की पावन सानिध्य में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 04 से 10 जनवरी 2025 छुरिया, हालेकोसा राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में होने वाली है और यह कथा साहू परिवार के द्वारा जिसके मुख्य आयोजक श्री दिनेश साहूजी हैं. आपको बता दें कि यह कथा अप्रैल 2024 में होने वाली थी लेकिन गुरुदेव के स्वास्थ्य सही नहीं होने के वजह से इस कथा को निरस्त कर दिया गया था.
छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि गुरुदेव के पावन सानिध्य में वर्ष के अंत और शुरुआत में शिव महापुराण कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ है क्योंकि 24 से 30 दिसंबर 2024 में सेजबहार रायपुर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है और इसके पश्चात नए साल में हालेकोसा राजनांदगांव में भव्य कथा का आयोजन किया जाएगा जिसका लाभ संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों के अलावा दूसरे राज्यों एवं प्रांतों के शिवभक्तों को भी मिलेगा. पंडित प्रदीप मिश्राजी की सबसे बड़ी खासियत है इनके कथा में जनसैलाब का उमड़ना. चाहे कोई भी मौसम हो भीषण गर्मी हो या फिर मूसलाधार बारिश गुरुदेव के अमृतवाणी का रसपान करके हर कोई अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाने का प्रयास करते हैं.
जानते हैं हालेकोसा में होने वाली शिव महापुराण कथा के बारे में :
छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर साल के शुरुआत में होने जा रहीं हैं अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा 04 से 10 जनवरी 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे तक चलेगा लेकिन अंतिम दिन की कथा सुबह के 08 बजे से 11 बजे तक छुरिया, हालेकोसा राजनांदगांव (Rajnandgaon, Chhattisgarh) में किया जाएगा. इस कथा को लेकर मुख्य आयोजक श्री दिनेश साहूजी ने बताया कि कथा को सफल और भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है बड़े बड़े पंडालों को बनाया गया है जिसमें लगभग एक से डेढ़ लाख के शिव भक्त आराम से शिव महापुराण कथा को सुन सकेंगे इसके अलावा शिवभक्तों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के साथ पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और प्रशासन व्यवस्था भी बेहतर की गई है जिससे कि किसी भी भक्त को किसी तरह की कोई भी समस्याओं से सामना करना नहीं पड़ें.
कथा | शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री दिनेश साहूजी |
कथा की तिथि | 04 से 10 जनवरी 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच |
कथा का स्थान | छुरिया, हालेकोसा, राजनांदगांव में |
जानते हैं कि कथा स्थल हालेकोसा कैसे पहुंचे :
इस शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए कथा स्थल छुरिया, हालेकोसा राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) आप अपने सुविधानुसार आ सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहे हैं तो आपको बता दें कि सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन राजनांदगांव पड़ेगा जो कि कथा स्थल से 50 km की दूरी पर है चूंकि हालेकोसा एक गाँव है जहां डायरेक्ट जाने के लिए आपको राजनांदगांव आना पड़ेगा और यहां से आपको यात्री वाहन मिल जायेंगे लेकिन वहीं आप रायपुर से आ रहें है कि कथा स्थल हालेकोसा से इसकी दूरी 120 km, बेमेतरा से 150 km और अगर भिलाई से आ रहें हैं तो इसकी दूरी 90 km तो वहीं दुर्ग से हालेकोसा की दूरी 80 km हैं. आपको राजनांदगांव से कथा स्थल जाने के लिए बस एवं ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथा स्थल में अवश्य पहुंचकर कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक साड़ी अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.