Leo Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा। क्या नए साल में उनके सारे सपने पूरे होंगे या फिर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बारह राशियों में से कई राशियां ऐसी हैं जिनके लिए साल 2025 भाग्यशाली हो सकता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें नए साल में सावधान रहना चाहिए. बारह राशियों में सिंह राशि पांचवे नंबर पर आता है जिसका चिन्ह शेर होता है और यह स्थिर स्वभाव की राशि कहलाती हैं एवं इसका स्वामी ग्रह सूर्य होता हैं. सिंह राशि एक अग्नि तत्व कारक राशि होने के साथ इसकी दिशा पूर्व दिशा होती हैं. सूर्य देव इस राशि के आराध्य देवता हैं तो वहीं यह राशि पुरूष राशि हैं जिसका अनुकूल रंग लाल हैं.
जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2025 कैसा रहेगा :
1) आर्थिक राशिफल :
सिंह राशि के जातकों के लिए 2025 आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने वाला होगा इसके साथ ही कई पुराने रुके हुए कार्य भी बेहतर तरीके से चलने लगेंगे. निवेश की दृष्टि से यह साल सिंह राशि वालों के अच्छा है और अगर शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह साल इस क्षेत्र में लाभ दिला सकते हैं, चाहें तो गोल्ड में निवेश भी निवेश कर सकते हैं लेकिन हो सकता है मई से अक्टूबर माह के मध्य का समय थोड़ी समस्या ला सकती हैं इसलिए इस दौरान किसी बड़े निवेश या शेयर बाजार में पैसा ना लगाएं. इस साल सिंह राशि वाले को अचानक धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं तो वहीं किसी तरह की संपत्ति विरासत में भी मिल सकती हैं.
2) लव लाइफ राशिफल :
साल 2025 सिंह राशि के जातकों का शनि की स्थिति के कारण से लव लाइफ में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं इसलिए इस साल अपने साथी से ज्यादा की उम्मीद नहीं रखें, हो सकता अपनी कार्य में ज्यादा बिजी रहने कारण आपको ज्यादा समय नहीं दे पाए और जिससे कि आप तनाग्रस्त हो जाएं. इस साल सिंह राशि के जातकों के दाम्पत्य जीवन में किसी तीसरे के आने से आपसी मतभेद हो सकते हैं जिससे कि आपसी मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन साल के मध्य में आप अपने साथी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे कि आपके बीच हो रहे आपसी मतभेद भी दूर हो जाएंगे और हो सकता है कि साल के अंत में आपको अपने जीवनसाथी से कोई उपहार अचानक मिल सकती है.
3) स्वास्थ्य राशिफल :
सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2025 स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा ध्यान देने वाला रहेगा क्योंकि मौसम के बदलाव से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. साल के मध्य जोड़ों में दर्द, सिरदर्द आंखों की कमजोरी या फिर सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं इसके साथ अगर आपको पेट से जुड़ी कोई पुरानी समस्या थी तो हो सकता है कि यह पुरानी समस्या आपको तनाव दे सकती हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप संतुलित आहार के साथ योग को नियमित रूप से करें और खानपान में सावधानी बरतें.
4) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
साल 2025 सिंह राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन मानसिक तनाव से भरा रहेगा लेकिन अगर चचेरे भाई – बहन से किसी भी तरह के संबंध में तनावपूर्ण हैं तो हो सकता है साल 2025 में थोड़ा तनाव से मुक्ति मिलें. इस साल अविवाहित जातकों का विवाह के प्रबल योग का संयोग बना है और साल के मध्य परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बन सकता है तो वहीं साल के अंत में घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन भी हो सकता हैं.
5) करियर और कारोबार राशिफल :
सिंह राशि के जातकों के लिए 2025 उपलब्धियां से भरा हुआ होगा और अपनी मेहनत और भाग्य के नए अवसरों के साथ उत्साह और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी हो सकता है यह साल काम से संबंधित कोई यात्रा भी आपको करनी पड़ेगी और नए लोगों के साथ काम करने का भी अवसर मिलेगा. नौकरीपेशा वालों के लिए साल की शुरुआत में नौकरी में पदउन्नति यानि प्रमोशन के साथ वेतन में भी वृद्धि होगी. सिंह राशि के जातक अगर अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो अक्टूबर के बाद का समय इस काम के लिए बेहतर होगा और अगर मनचाही नौकरी पाना चाहते है तो उनके लिए यह समय अच्छा है.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय :
सिंह राशि के जातकों को शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजन करके खीर का भोग लगाएं और मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना करें इसके साथ रोजाना भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य दें और प्रतिदिन पूजा के समय मे माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाएं.
उम्मीद है कि आपको सिंह राशि के राशिफल से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सिंह राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
सूर्य ग्रह.
2) सिंह राशि कौन सा कारक राशि हैं ?
अग्नि तत्व राशि.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.