Sunday Ke Upay | बनते बनते काम बिगड़ने लगे तो सूर्यदेव को करे प्रसन्न और अपनाएं इन उपायों को जिनसे सुर्य देव प्रसन्न होकर यश, धन व वैभव का आशीर्वाद देकर पुरी करेंगे सारी मनोकामनाएं.

Sunday ke Upay

Sunday Ke Upay | सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता का माना जाता हैं इसी प्रकार से रविवार को सूर्य देव (Surya Dev) का दिन माना जाता हैं इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को अर्ध्य देना विशेष शुभदायक और लाभदायक होता है क्योंकि सूर्य देव की कृपा से मनुष्यों के जीवन में बहुत तरक्की होती हैं और इसके साथ ही स्वास्थ्य भी हमेशा अच्छा रहता है लेकिन कभी कभी बहुत कोशिश करने के बाद भी काम बिगड़ जाते हैं या फिर बनते बनते काम रह जाते है ऐसे में रविवार के दिन कुछ खास उपाय को करने से सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

Sunday Ke Upay | आइय जानते हैं सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय :

1) अर्थ्य देते समय मंत्र का जाप करना –

रविवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्य देवता (Surya Dev) को अर्ध्य दे, सूर्य को अर्ध्य हमेशा सिर्फ तांबे के लोटे में ही दें और उस लोटे में रोली, लाल फूल (गुड़हल) मिश्री व अक्षत होना चाहिए इसके साथ सूर्य देव को अर्थ्य देते समय “ॐ सूर्याय नमः”“ॐ वासुदेवाय नमः” और “ॐआदित्य नमः” इन मंत्र का उच्चारण करें. इन मंत्रों के जाप से सूर्य देवता प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

2) कुछ चीजों का दान करना –

रविवार का दिन दान करने के लिए बहुत ही शुभ माना गया है  मान्यता के अनुसार रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करके सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं इससे किसी भी  काम में अड़चन नहीं आती और सफलता मिलती हैं.

3) सिरहाने दूध रखकर सोना –

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज़िन्दगी में धन और ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए रविवार की रात को सोते समय एक गिलास दूध भरकर सिरहाने रख देना चाहिए जिसे अगले सुबह उठने पर उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल देना चाहिए.

4) बरगद पेड़ के पत्ते के उपाय –

रविवार के दिन किसी बरगद के पेड़ के पास जाकर पेड़ के टूटे हुए पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इस उपाय को करने से मनचाही इच्छाएंपूरी होने लग जाती हैं.

5) नींबू का उपाय –

बहुत जतन करने के बाद अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा हो तो रविवार के दिन एक नींबू लेकर उसे सिर से पैर तक सात बार घुमाकर उसके दो टुकड़ों करने के बाद उल्टे हाथ का टुकड़ा सीधे हाथ की दिशा में फेंके और सीधे हाथ का टुकड़ा उल्टे हाथ की दिशा में फेंके.

6) पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना –

रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जिसमें सरसों तेल डालकर जला देना चाहिए इससे सोया हुआ भाग्य जागने के साथ जीवन में सुख समृद्धि और कीर्ति की प्राप्ति होती हैं.

7) घी का दीपक को जलाना –

रविवार के दिन घर के बाहरी द्वार के दोनों तरफ घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दिन घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं जोकि धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभदायक उपाय है.

8) झाड़ू के दान –

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता हैं. रविवार के दिन 3 (तीन) झाड़ू खरीदने के बाद अगले दिन उसे किसी नजदीक के मंदिर में दान कर दें ऐसा करने से सोया भाग्य चमक उठता है.

9) चंदन का तिलक –

रविवार के दिन अगर किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो चंदन का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलना चाहिए इसके साथ रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना भी बहुत शुभ माना जाता हैं.

यह भी पढ़ें >> Mata Lakshmi | शुक्रवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए जिससे कि माता लक्ष्मी नाराज नहीं हो.


 FAQ – सामान्य प्रश्नन

रविवार का दिन किस देवता को समर्पित हैं?

सूर्य देवता

रविवार के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?

गुड़, दूध,चावल और कपड़े

सूर्य देव को अर्ध्य देते समय किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?

ॐ सूर्याय नमः और ॐ आदित्य नमः

पीपल के पेड़ के नीचे किस प्रकार का दीपक जलाना चाहिए?

आटे का चौमुखी सरसों का तेल वाला दीपक

रविवार के दिन क्या खरीदना  शुभ होता हैं?

झाड़ू 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.