The Secret of Golden Lanka | रावण के पास सोने की लंका थी जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती थी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी सोने की लंका को हनुमानजी ने उस वक्त जलाकर नष्ट कर दिया था जब वे माता सीता की तलाश में लंका आए थे लेकिन यह एक रहस्य है कि आखिर इस सोने की लंका बनाई किसने थी. सोने की लंका (Golden Lanka) के निर्माण की कहानी महादेव और माता पार्वती से जुड़ी हुई हैं. रामायण (Ramayana) में जिस सोने की लंका को रावण का बताया गया है वह रावण (Ravana) की नही बल्कि भगवान शंकर (Lord Shiva) ने माता पार्वती के कहने पर इसका निर्माण करवाया था.
The Secret of Golden Lanka | जानते हैं इस रहस्य को की अगर भगवान शंकर ने बनवाया सोने की लंका, फिर ये रावण की कैसी हो गई
हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का हिमालय में निवास था ये दोनों बहुत ही साधारण और सामान्य जीवन जीते थे उन्हें किसी भी तरह की आलीशान भवनों की आवश्यकता नहीं थी लेकिन एक बार माता पार्वती के मन में ये विचार आया कि उनके पास भी बाकी देवताओं के समान आलीशान महल होना चाहिए और अपनी ये इच्छा भगवान शिव को बताई की उन्हें भी दूसरे देवताओं की तरह कोई महल बनाना चाहिए. तब भगवान शिव ने विश्वकर्मा और कुबेर को बुलाकर कोई महल बनाने के लिए कहा, उनकी आज्ञा से विश्वकर्मा और कुबेर ने समुंद्र के बीच में एक खूबसूरत सोने की लंका बना दिया जो सोने की लंका कहलाई.
जब सोने की लंका बनी तो इसकी खूबसूरती के चर्चे बहुत दूर दूर तक फैलने लगी. एक बार रावण जब सोने की लंका से होकर गुजरा तो उसने उस सोने की लंका को देखा तो उसकी खूबसूरती को देखकर उस पर मोहित हो गया और उसे पाने का लालच आ गया इसके लिए रावण ने ब्राह्मण का वेश में भगवान शंकर के पास गया और दान में सोने की लंका की इच्छा जाहिर किया, भगवान शंकर ठहरे भोले भाले उन्होंने खुशी खुशी दान में सोने की लंका रावण को दे दिया. इस तरह से धोखे से रावण ने सोने की लंका भगवान शंकर और माता पार्वती से हथिया लिया. लेकिन जब माता पार्वती को इस बात की जानकारी हुई कि कैसे रावण ने छल कपट से सोने की लंका हथिया लिया तो वे गुस्से में आग बबूला हो गई और इसी नाराजगी में उन्होंने रावण को श्राप दिया, कि एक दिन ये सोने की लंका आग में जलकर भस्म हो जाएगी और माता पार्वती के इसी श्राप की वजह से कुछ सालों के बाद जब रावण ने सीता का अपहरण करके लंका लेकर आया तब हनुमानजी सीता जी से मिलने लंका आएं, तभी हनुमानजी ने रावण की सोने की लंका को आग लगा दी जैसा कि रामायण की कथा में उल्लेख हैं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सोने की लंका किसने बनवाया था ?
भगवान शिव
भगवान शिव ने किससे बनवाया था ?
विश्वकर्मा और कुबेर
सोने की लंका को भगवान शिव से किसने हथिया था ?
रावण
सोने की लंका को भस्म होने का श्राप किसने दिया ?
माता पार्वती
किसने जलाकर भस्म किया सोने की लंका ?
हनुमानजी
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.