Vaishakh Purnima Upay | हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही शुभ और पवित्र पावन माना गया है मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाती है पंचांग के अनुसार वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा के अलावा बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) भी कहा जाता है इस दिन स्नान और दान के साथ पूजा पाठ का बहुत ही विशेष महत्व होने के साथ इस दिन चंद्र देव के साथ माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की भी पूजा करने का विधान हैं. धार्मिक मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में रहती है और यह इस दिन भक्तों को माता लक्ष्मी की कृपा व आशीर्वाद लाभ मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय को करने से घर में खुशहाली उन्नति आने के साथ ही सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है.
Vaishakh Purnima Upay | आइए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के दिन करने वाले उपायों को :
1) पीपल वृक्ष की पूजा करना :
भगवान विष्णु के नौवें अवतार गौतम बुद्ध का प्राकट्य वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था और उनको वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बोधि वृक्ष यानी की पीपल के वृक्ष के नीचे ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसलिए इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार पीपल के वृक्ष के जड़ों में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए इस दिन लोटे में जल के साथ कच्चा दूध और बताश मिलाकर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं तो इससे माता लक्ष्मी बहुत ही प्रसन्न होती है और उनकी कृपा और आशीर्वाद मिलता है.
2) गंगा स्नान करना :
सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है और वैशाख पूर्णिमा के दिन गंगा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत ही पुण्यदायक माना गया है कहा जाता है कि अगर इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान किया जाए तो जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही सुख और शांति का भी जीवन में वास होता है लेकिन अगर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हो तो नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर नहा ले ऐसा करने से भी गंगा में स्नान करने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.
3) खीर का भोग लगाएं :
माता लक्ष्मी को दूध मखाने और केसर से बनी खीर बहुत ही प्रिय है इसलिए वैशाख पूर्णिमा तिथि के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग अवश्य लगाएं. वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद स्वच्छता और सफाई के साथ दूध मखाने और केसर की खीर बनाएं और उसे रात में सोने से पहले माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें और अगले दिन स्नान करने के बाद इसे स्वयं इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और परिवार के बाकी लोगों को भी प्रसाद के रूप में खिलाएं.
4) भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा करें :
वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए और इस दिन मिट्टी का दीपक हनुमान मंदिर में हनुमान जी के सम्मुख जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए माना जाता है इससे घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.
5) पीली कौड़ियों का उपाय :
वैशाखपूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा विधिवत करें और इस पूजा में 11 पीली कौड़ियां माता लक्ष्मी को चढ़ा दें लेकिन अगर पीली कौड़ी ना हो तो सफेद कौड़ियों को ही हल्दी लगाकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें और अगले दिन लाल कपड़े में इन कौड़ियों को बांधकर तिजोरी में रख दें माना जाता है ऐसा करने से तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती.
6) काले तिल का दान :
बहुत मेहनत करने के बाद भी अगर सफलता नहीं मिल रही हो तो वैशाख पूर्णिमा के दिन काले तिल का दान करना चाहिए माना जाता है किसको दान करने से जीवन में कभी भी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता और इसके साथ ही मनवांछित फलों के भी प्राप्ति होती है.
7) गोमती चक्र के उपाय :
व्यापार या फिर कारोबार में बहुत मेहनत करने के बाद भी उन्नति नहीं मिल रही हो तो वैशाख पूर्णिमा के दिन दुकान या फिर यह जगह जहां पर व्यापार स्थापित हो वहां के पूजा स्थल में माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने गोमती चक्र को पूर्ण विधि के साथ स्थापित करें और वहां पर लाल आसन पर बैठकर कनक धारा स्त्रोत का पाठ करें और फिर पूजा के अगले दिन इस गोमती चक्र को घर या फिर दुकान में अपनी धन के स्थान पर रख दें कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यापार में उन्नति आती है और संपन्नता बढ़ती है.
8) चंद्रमा को अर्ध्य दें :
वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है इसके साथ ही जातकों को मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती हैं इसके लिए वैशाख पूर्णिमा की रात यानी चंद्रोदय के समय एक लोटे में दूध, शहद और अक्षत मिलाकर अर्ध्य दें और चंद्रमा की ओर ध्यान लगाते हुए ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः मंत्र का जाप करें इस उपाय को करने से मनोकामना पूर्ण होती है और भाग्य भी जागती हैं और अगर किसी काम में बांधा आ रही हो तो उससे भी मुक्ति मिलती है.
उम्मीद है कि आपको वैशाख पूर्णिमा मैं किए उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
वैशाख पूर्णिमा को ओर किस नाम से जाना जाता हैं ?
बुद्ध पूर्णिमा.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन किस भगवान ने नौवां अवतार लिया था ?
भगवान विष्णु ने.
वैशाख पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी के अलावा किस और देव की पूजा की जाती है ?
चंद्र देव.
भगवान गौतम बुद्ध को किस वृक्ष नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?
बोधि वृक्ष ( पीपल वृक्ष ).
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.