Vastu Tips for House | गलती से अपने घर में न रखे ये 5 पौधे, खत्म हो जाएगी सुख-सम्रद्धि | वास्तु शास्त्र

unfriendly vastu plants

Vastu Tips for House| वास्तु शास्त्र का जीवन में बहुत महत्व है. वास्तु दोष होने पर जातक के जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता हैं. वास्तु दोष से बचने के लिए लोग कई कोशिश करते है साथ ही घर में रखी छोटी-छोटी चीजें वास्तु दोष को दूर करने का कार्य करती है. पौधे लगाने से न सिर्फ घर की शोभा बढ़ती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है हालांकि वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक हर तरह के पौधे घर में नहीं रखना चाहिए. कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें घर में रखते ही बुरे दिन शुरू हो जाते है।इसलिए घर को सुंदर बनाने के लिए कभी भी गलत पौधे न लगाए.

Vastu Tips for House| कौन से पौधे घर में रखना अशुभ माना जाता हैं :

1) कैक्टस का पौधा :

घर में कैक्टस का पौधा लगाने से कलह बढ़ाता हैं इससे आर्थिक संकट गहराता  हैं. कैक्टस का पौधा जीवन में उदासी लेकर आता है.

2) बेर का पेड़ :

बेर के पेड़ में कांटे होते हैं माना जाता है कि ये वृक्ष लगाने से जीवन में रुकावटें बढ़ने लगती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेर का पेड़ घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है.

3) पीपल का पौधा :

पीपल का पौधा घर में  नकारात्मकता बढ़ाता हैं यदि घर की दीवार या किसी कोने में पीपल का पौधा उग आया है,तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए.

4) मेहंदी :

वास्तु शास्त्र के अनुसार मेहंदी के पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है. इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे घर की शांति भंग होती हैं.

5) कांटेदार पौधा :

कांटेदार पेड़ को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए इन्हें रखने से रिश्ते में कड़वाहट आने लगती हैं. परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां बढ़ती है.

6) नींबू का पौधा :

घर मे नींबू का पौधा रखना अशुभ माना जाता हैं यह घर में परेशानी और तनाव पैदा कर सकती हैं इससे कड़वाहट पैदा हो जाती है और रिश्ते बिगड़ने लगते हैं.

7) इमली का पौधा :

वास्तु शास्त्र के अनुसार इमली का पौधा नकारात्मकता को बढ़ता है इसे कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए।यदि किसी खाली जमीन पर इमली का पेड़ हो तो ऐसी जगह पर घर बनाने से भी बचना चाहिए.

8) आंवला का पेड़ :

घर या आंगन में आंवला का पौधा नहीं लगाना चाहिए इसे घर में रखना अशुभ माना जाता है। आंवला का पेड़ घर के सुख सम्रद्धि पर बुरा प्रभाव डालता है.

9) बोनसाई :

बोनसाई के पौधे कई घरों में पाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में रखने से काम मे बाधाएं आती है, आर्थिक प्रगति प्रभावित होती है.


FAQ – सामान्य प्रश्न

वास्तु के अनुसार, कौन से पौधे घर में रखना अशुभ माना जाता हैं?

कैक्टस का पौधा, बोनसाई, आंवला का पेड़, पीपल का पौधा, नींबू का पौधा.

वास्तु के अनुसार, घर में कांटेदार पेड़ लगाने की मनाही क्यों होती है?

कांटेदार पेड़ को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए इन्हें रखने से रिश्ते में कड़वाहट आने लगती हैं.

क्या नींबू का पौधा घर में लगाना चाहिए ?

घर मे नींबू का पौधा रखना अशुभ माना जाता हैं यह घर में परेशानी और तनाव पैदा कर सकती हैं.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियां पर आधारित हैं. यहां यह बताना जरूरी है कि  madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.