Vastu Tips For Money | वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अगर किसी चीज को सिरहाने रखकर सोते हैं तो इसका असर मस्तिष्क पर जरूर होता है. मान्यता है कि घर में रखी कुछ ऐसे चीजें हैं जिसे सिरहाने के पास रखकर सोने से सेहत, करियर और धन पर इसका असर पड़ता हैं. कहा जाता हैं कि अगर सोते समय सिरहाने या फिर तकिए के नीचे कुछ ऐसी चीजों को रखा जाए तो इससे मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का उल्लेख किया गया है जिनको सिरहाने रखकर सोने से सिर्फ किस्मत ही नही चमकती बल्कि धन की कभी कमी नही होती हैं.
Vastu Tips For Money | सोते समय सिरहाने रखें ये चीजें कभी भी धन की कमी नहीं होगी :
Keep these things near your bedside while sleeping, and you will never have a shortage of money.
1) मोर पंख (Peacock feather) :
मान्यता है कि तकिए या सिरहाने के नीचे मोर पंख को रखने से भाग्य उदय होता है अगर रात को सोते समय सिरहाने के नीचे मोर पंख रखकर सोया जाएं तो आसपास का वातावरण सकारात्मक होने के साथ कुंडली मे लगे सारे दोष समाप्त हो जाते हैं और रातों रात किस्मत के सितारे भी बदल जाते हैं.
2) सिक्का (Coin) :
अगर कोई किसी बीमारी से घिरा हुआ है जिसका लंबे समय से इलाज चल रहा हो तो वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सिरहाने की पूर्व दिशा की ओर एक सिक्का रख देना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से बहुत जल्द ही बीमारी से छुटकारा मिल जाती हैं.
3) सौंफ (Fennel) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर सोते समय सिरहाने या फिर तकिए के नीचे थोड़ी सी सौंफ रखकर सोया जाए तो कुंडली में मौजूद राहु दोष से छुटकारा मिलने के साथ ही मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती हैं.
4) दूध का गिलास (Glass of milk) :
मान्यता है कि रविवार के दिन सोते समय एक गिलास का दूध सिरहाने रखा जाए और सुबह उठकर नहा धोकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में उस दूध को डाल दिया जाए तो इससे धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
5) हरी इलायची (Green Cardamom) :
अगर कई दिनों से गहरी और अच्छी नींद नहीं आ रही हो तो सोते समय सिरहाने के नीचे हरी इलायची के साथ सौंफ रखने से गहरी और अच्छी नींद आने लगती हैं.
6) पानी का लोटा (Pot of water) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो सोते समय तांबे के लोटे में पानी भरकर सिरहाने के पास रखकर सोएं और सुबह उठकर इस पानी को घर में लगें पेड़ पौधों में डाल दें ऐसा करने से सेहत से जुड़ी समस्याओं में लाभ होने लगता हैं.
7) लहसुन (Garlic) :
वास्तु शास्त्र में मान्यता है कि तकिए या सिरहाने के नीचे लहसुन की कुछ कलियां रखकर सोने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे अच्छी नींद आने के साथ ही शरीर पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सोते समय सिरहाने के नीचे सौंफ रखने से किसके दोष से मुक्ति मिलती हैं ?
राहु दोष से.
जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए सिरहाने क्या रखना चाहिए ?
लहसुन.
सिक्का को सोते समय सिरहाने की किस दिशा की ओर रखना चाहिए ?
पूर्व दिशा.
किस चीज को अपने सिरहाने के नीचे रखने से भाग्य उदय होता हैं ?
मोर पंख.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.